दाग धब्बे हटाने की क्रीम: खुबसुरत व बेदाग त्वचा हर किसी की चाहत होती है, लोग हमेशा यही चाहते हैं की हर मौके पर उनकी स्किन ग्लोइंग नजर आये और एक तरफ से देखा जाए तो निखरी त्वचा आपके आत्म विश्वास को बढ़ाने मे भी मदद करती हैं और आपका आत्म विश्वास आपके व्यक्तित्व में झलकता है।
पर आज की दौड़ती भागती ज़िंदगी मे ऐसा हो कहाँ पाता है। प्रदूषण की समस्या, सूर्य की हानिकारक किरणें, तनाव एवं खानपान पर सही ढंग से ध्यान न देना हमारी त्वचा को भीतर से बहुत प्रभावित करता है जिसका परिणाम स्किन की बाहरी परत पर दाग धब्बों, चेहरे पर छोटे-छोटे दाने, डलनेस एवं आँखों के नीचे डार्क सर्कल के रूप मे नजर आने लगता है।
इसलिए चेहरे का खास ख्याल रखना बहुत महत्वपुर्ण होता है हालांकि बहुत से लोग अपनी स्किन को लेकर बहुत कांशीयस होते हैं और महंगे से महंगे क्रीम का इस्तेमाल करते हैं एवं पार्लर ट्रीटमेन्ट लेते हैं लिहाजा इसका कोई फ़ायदा नही होता क्योंकि उन्हे सही क्रीम की जानकारी नही होती।
इसलिए किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल में लाने से पूर्व उसके बारे में पूर्ण रूप से जान लेना और उसके बारे में थोड़ी रिसर्च कर लेना अति आवश्यक होता है। इसलिए आज के इस Article मे हम आपको कुछ ऐसे चेहरे के लिए बेहतरीन क्रीम के बारे में बताने वाले हैं जिसे मुख्य रूप से चेहरे पर होने वाले दाग़ धब्बे या फिर यूं कहे की डार्क स्पोट्स के लिए ही बनाया गया है। तो चलिए शुरू करते है। –
Dark Spot क्या होता है?
किसी भी क्रीम के बारे मे जानने से पहले आपका यह जानना बहुत जरूरी है कि ये Dark Spots होता क्या है।
साधारण भाषा में कहें तो जब आपके चेहरे या शरीर के अन्य हिस्सों में छोटे छोटे व काले या भूरे रंग के निशान हो जाते है और त्वचा के उन स्थानों पर उभरने लगते हैं उन्हे ही डार्क स्पोट्स कहते हैं। डार्क स्पॉट्स होने के बाद इनके दाग इतने ज़िदी होते हैं की इन्हे आसानी से मिटा पाना बहुत मुश्किल हो जाता है और ये जल्दी खत्म भी नही होते।
चेहरे का रंग चाहे जैसा भी हो लेकिन अगर वो चिकना होता है तो हमे अपनी ओर आकर्षित करता है लेकिन वही अगर चेहरा कितना भी फेयर हो पर उस पर दाग धब्बे हैं तो बिल्कुल भी आकर्षित नही लगता बल्कि ये आपकी खूबसूरती को छीन लेता है और साथ ही आपकी स्किन की हेल्थ को भी खराब करता है। इसलिए ज़रूरी यही है की समय रहते इस समस्या पर ध्यान दिया जाए और निजात पाया जाए।
Dark Spot होने के मुख्य कारण –
डार्क स्पॉट का होना एक आम समस्या बन चुका है जो ज्यादतर लोगों में देखने को मिल रहा है। मुख्य रूप से डार्क स्पॉट्स होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे- सबसे बड़ा कारण है ज्यादा टाइम तक धूप में रहना, पिंपल्स को फोड़ना, किसी भी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर लेना, ज्यादा एक्सफोलिएट करना, चेहरे को अच्छे फेसवॉश से साफ न करना एवं सनस्क्रीन का प्रयोग नही करना।
ये सब तो डार्क स्पॉट्स होने के कुछ सामान्य कारण है पर इसका एक और बड़ा कारण है जो स्क्रीन से जुड़ा है। दरसल आजकल लोग फोन और लैपटॉप पर ज्यादा समय बिताने लगे हैं और शायद आपका पता नही होगा की ज्यादा स्कृन लाइटिंग आपकी त्वचा के लिए नुकसानदेह है।
इसलिए हमेशा ध्यान रखे की ऐसी कुछ गलतियां न हो वरना इसका खामियाज़ा आपकी त्वचा को उठाना पड़ेगा। अगर सही समय पर इन बातों का ध्यान रखा जाए तो चेहरे से पिंगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स जैसी प्रोब्लेम से बचा जा सकता है।
चेहरे के दाग धब्बे हटाने की क्रीम
1. Lacto Calamine Face Lotion For Oil Balance –
आपने Lacto Calamine का नाम तो सुना होगा या इसका ऐड भी टीवी पर होगा, Lacto Calamine Face Lotion For Oil Balance एक जाना माना प्रोडक्ट है।जिसका इस्तेमाल चेहरे पर ऑयल बैलेंस करने एवं दाग धब्बो से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है।
इस क्रीम में मौजूद काओलिन क्ले, जिंकजिंक ऑक्साइड एवं ग्लिसरीन त्वचा में अब्ज़र्ब होकर छिद्रों को खोलता है, त्वचा की नमी को बरकरार रखता है एवं ब्लैक हेड्स मिटाने में भी कारगर है। इस क्रीम को आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं इससे उपयोग से आपकी रंगत निखरी निखरी और आपकी त्वचा खिली खिली नजर आयेगी एवं स्किन को चमक भी बरकरार रहेगी।

मैट लूक पाने के लिए Lacto Calamine Face Lotion For Oil Balance के लिए एक बेस्ट प्रोडक्ट है एवं इसकी कीमत भी बहुत कम है। इस प्रोडक्ट का 120ml का प्रोडक्ट आपको 200 रुपए एवं 60ml का 109 रुपये के आस पास मिल जाता है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Lacto Calamine Face Lotion For Oil Balance के गुण –
- इस प्रोडक्ट के इस्तेमाल से चिपचिपा पन नही महसूस होता
- अतिरिक्त तेल को अब्ज़ॉर्ब करने में सहायक
- त्वचा को हाइड्रेट करता है।
- त्वचा के ऑयल को बैलेंस करता है।
अवगुण –
- इसे खासतौर पर ऑयली स्किन वालों को ध्यान में रखकर बनाया गया है तो इसका उपयोग ड्राई स्किन वालों को नही करना चाहिए।
2. Nivea Men Dark Spot Reduction Cream, 150ml –
चाहे महिला हो या पुरुष हर कोई स्किन प्रोब्लम को लेकर परेशान है और इससे निजात पाने के लिए महंगे से महंगे प्रोडक्ट पर पैसे खर्च करता है लिहाजा इसका कुछ खास असर नही होता। ऐसे में अगर आपको किफायती मूल्य पर ब्रांडेड क्रीम मिल जाए तो ये कैसा रहेगा।
अगर आप एक पुरुष हैं और डार्क स्पॉट्स के प्रोब्लम से परेशान है तो आपके पास एक ऐसे क्रीम का विकल्प है जो आपकी स्किन के लिये काफी लाभकारी सिद्ध हो सकती हैं। हम बात कर रहे हैं Nivea Man Dark Spot Reduction Cream, 150ml की जिसका मूल्य 300 रूपए के आस पास है जो कोई भी आसानी से खरीद सकता है।

Nevia एक मशहूर ब्रांड है जिसके प्रत्येक प्रोडक्ट्स हमेशा डिमांड में बने रहते हैं और इस कंपनी का हर प्रोडक्ट बेहतरीन माना जाता है जो एक किफायती मूल्य पर मिल जाता है। इस क्रीम में यूवी फिल्टर्स और मुलेठी जैसे गुण शामिल है जो आपके स्किन के दाग धब्बों को जड़ से मिटाने में कारगर है।
इस क्रीम को इस्तेमाल करने की सलाह खुद डर्मेटोलॉजिस्ट भी देते हैं इससे इस बात का अंदाज़ा लगया जा सकता है की इसके कोई साइड इफेक्ट नही और और ये पूर्ण रूप से सुरक्षित है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Nivea Men Dark Spot Reduction Cream, 150ml के गुण –
- दाग धब्बों को खत्म कर स्किन को एक्स्ट्रा लाईट प्रदान करता है।
- डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा सर्टिफाइड
- कोई साइड इफेक्ट नही
- पुरुषों के रोजमर्रा की भागदौड़ को ध्यान मे रखते हुए डिजाइन किया गया है।
अवगुण –
- अच्छे रिस्पोंस के लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है।
3. Sebogel Celili Acidity And Nicotina Soil 30gm – 2 का पैक –
यदी आपको डार्क स्पॉट्स व ऐक्ने जैसी समस्या है और आप इस कारण अपने चेहरे को लेकर आप बहुत परेशान है और हर ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर देख चुके है पर खास कुछ असर नही हुआ तो अब निश्चिंत हो जाइये क्योंकि हम यहाँ जिस क्रीम का नाम बताने जा रहे हैं उसे अपने ब्यूटी प्रोडक्ट में शामिल कर के बेदाग और निखरी त्वचा पा सकती हैं।
इस प्रोडक्ट का नाम Sebogel Celili Acidity And Nicotina Soil 30gm – 2 का पैक है जो आपको बाजार में बहुत आसानी से मिल जायेगा और आप चाहे तो इसे आनलाइन भी मंगवा सकती हैं। इस क्रीम की कीमत मात्र 228 रुपये है और इसकी क्वांटिटि 30 ग्राम है।

ये क्रीम Salicylic acid, Nicotinamide (Vitamin B3) जैसी सामग्री से मिलकर तैयार किया गया है जो ऑयली एवं मुहासे युक्त चहरे के लिए बहुत फ़ायदेमंद है। अगर आपके साथ ब्लेक हेड्स जैसी समस्या भी है तो ब्लेक हेड्स को जड़ से खत्म करने में भी ये क्रीम कारगर है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Sebogel Celili Acidity And Nicotina Soil 30gm – 2 का पैक के गुण
- त्वचा के बंद छिद्रों को खोलने में सहायक
- पिंपल्स, एकने, डार्क स्पॉट्स एवं ब्लेक हेड्स की समस्याओं से जल्द निजात पा सकते हैं।
- इस जेल को दिन में 2 से 3 बार लगाने मे यह जल्दी असर दिखाता है।
- त्वचा के एक्सेस ऑयल को कंट्रोल कर उन्हे बैलेस करता है।
अवगुण –
- पैक मे क्रीम की मात्रा अत्यधिक कम
4. Yves Rocher White Botanical Brightening Anti Dark Spot Acence –
अगर आप भी बहुत कम समय में अपने स्किन के दाग धब्बों से छुटकारा पाना चाहते है तो Yves Rocher White Botanical Brightening Anti Dark Spot Acence क्रीम काफी मददगार साबित होती है, इस्तेमाल से मात्र एक महीने बाद ही आपको इसका असर देखने को मिलने लगेगा।
इस प्रोडक्ट का निर्माण पहली दफा फ्रांस में हुआ था और इसे बनाने वाले व्यक्ति का नाम यवेस रोचर है। उन्होंने वनस्पति जगत के खज़ाने से एक प्राकृतिक क्रीम का उपहार जनता को दिया पूरी तरह से नेचुरल है।

कंपनी का 60 सालों का भरोसा एवं बेहतरीन कार्य एक मात्र कारण है जिससे जनता का भरोसा अब तक बरकरार है। इस प्रोडक्ट की कीमत 2,624 रुपये है। ध्यान रहे आप जी भी इस क्रीम का इस्तेमाल करें तो चेहरे को अच्छे से साफ पानी से धो ले। इसे अभी लेने हेतु नीचे लिंक पर क्लिक करें।
Yves Rocher White Botanical Brightening Anti Dark Spot Acence के गुण –
- यह प्रॉडक्ट colorant मुक्त, सिलिकॉन फ़्री और पैराबेन फ़्री है।
- त्वचा को मुलायम व बेदाग बनाने में सहायक
- प्राकृतिक गुणों की खूबियां एवं आल स्किन टाइट के लिए उपयुक्त
- त्वचा को नमी देने के साथ साथ चमकदार बनाने मे सहायक है।
अवगुण –
- आपको इस प्रोडक्ट का मूल्य थोड़ा अधिक लग सकता है।
5. Mamaearth Oil Free Moisturizer –
बात जब ब्यूटी प्रोडक्ट्स की हो और Mamaearth का जिक्र ना ये भला कैसे मुमकिन है। आमतौर पर डार्क स्पॉट्स की समस्या सिर्फ चेहरे पर ही नही बल्कि शरीर के अन्य हिस्सों में भी होती है और इससे निजात पाने के लिए Mamaearth Oil Free Moisturizer एक बहुत ही अच्छा विकल्प है।
इसके रोजाना इस्तेमाल से ज़िदी दाग़ व् कील मुहासों से राहत पा सकते हैं। इस प्रोडक्ट में ऐप्पल साइडर विनिगर, बीटाइन, सेटियरिल ऑक्टानेट एवं नॉन-ग्रीसी फ़ॉर्मूला जैसे गुण शामिल है। जो स्किन को दाग धब्बों और मुहासों से तो मुक्त रखती ही है इसके साथ ही त्वचा को भीतर से नर्म व् मुलायम बनाती है एवं हाइड्रेटेड भी रखती है।

Mamaearth Oil Free Moisturizer में प्राकृतिक इंग्रेडिएंट की मौजूदगी इसे पूर्ण रूप से सुरक्षित बना ती है। आप अपनी संतुष्टि के लिए इसके रिव्युज़ इंटरनेट पर भी चेक कर सकते हैं अगर बात करें इसके दाम की तो प्रोडक्ट का दाम मात्र 268 रुपये है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए पर क्लिक करें।
Mamaearth Oil Free Moisturizer के गुण –
- प्राकृतिक और टॉक्सिन फ़्री सल्फेट्स, पैराबेन, SLS, मिनरल ऑयल, पेट्रोलियम, आर्टिफिशियल मुक्त
- प्रोडक्ट प्राप्ति एक किफायती मूल्य पर
- ऑयल-फ़्री एवं बायोएक्टिव
- डेड सेल , ड्राई स्किन , पिंपल्स , पिग्मेंटेशन और एक्ने जैसी रोजमर्रा की समस्याओ से निजात दिलाने मे आपकी मदद करता है।
अवगुण –
- ये प्रोडक्ट खुशबू रहित है।
6. Sirona Anti Acne Face Serum –
डार्क स्पॉट के इस लिस्ट मे Sirona Anti Acne Face Serum ने भी अपनी जगह बनाई है। यह फेस सीरम आपके त्वचा के लिए एक बहुत अच्छा उपहार है, क्योंकि यह सीरम कुछ ऐसी खूबियों से युक्त होता है त्वचा को एक्स्फोलीएट करता है और दाग रहित रखता है।
Sirona एक लोकप्रिय एवं विजेता ब्रांड हैं इससे आप इस प्रोडक्ट के गुणों का अंदाज़ा लगा सकते हैं। तो अगर दाग धब्बे मुहासे व ऐक्ने आपकी खूबसूरती के दुश्मन बन बैठे है और तो इनसे छुटकारा पाने का सबसे अच्छा विकल्प है . Sirona Anti Acne Face Serum क्या इस्तेमाल करना।

इस प्रोडक्ट को टी ट्री ऑयल, सैलिसिलिक एसिड, हयालूरोनिक एसिड और विटामिन E के मिश्रण से बनाया गया है जो हर प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है। इस प्रोडक्ट की कीमत 399 रुपये हैं एवं मात्रा 30ml है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Sirona Anti Acne Face Serum के गुण –
- चर्मरोग परीक्षित
- त्वचा पर अतिरिक्त ऑयल को रोकने में सहायक
- मुंहासो व ज़िदी दागों से हमेशा के लिए छुटकारा
- हर तरह के त्वचा हेतु उपयुक्त।
अवगुण –
- ये सीरम कांच की बोटल में आता है जिसके टूटने का थोड़ा खतरा रहता है।
7. Mamaearth Ubtan Night Cream –
Mamaearth अब ब्यूटी इंडस्ट्रीज का एक जाना पहचाना नाम बन चुका है। अगर बात करे उसके Mamaearth Ubtan Night Cream के बारे मे तो हल्दी, केसर और रसभरी के गुणों से युक्त Ubtan Night Cream आपके स्किन के लिए बहुत लाभकारी है।
हल्दी में निखरी एवं चमकती त्वचा का राज छुपा होता है, केसर दाग धब्बों को मिटाने एवं प्राकृतिक चमक पाने मे सहायक माना जाता है एवं रसभरी परिसंचरण को बढ़ाता है जिससे त्वचा ग्लो करती है और साथ ही फ़ाइन लाइन को मिटाने में भी अहम भूमिका निभाता है।

अगर आपकी त्वचा गुजरते समय के साथ क्षतिग्रस्त व रूखी हो गई है तो इसका इस्तेमाल आपको अवश्य करना चाहिये, क्योंकि ये एक् नाइट क्रीम है तो आप सोने से पहले चेहरा साफ कर ले और ये क्रीम रात के वक़्त अपनी प्ररिया जारी रखती है और आपकी स्किन को पोषित व हाइड्रेटेड बनाती है। इस, क्रीम की कीमत लगभग 508 रूपये के आस पास है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Mamaearth Ubtan Night Cream के गुण
- पैराबेन और सिलिकॉन फ़्री
- त्वचा की खोई हुई चमक वापस लौटाती है।
- एंटीओक्सिडेंट से भरपूर
- पुर्ण रुप से आयुर्वेदिक
अवगुण –
- अपना असर रात के समय ही दिखाती है।
8. Mamaearth Skin Correct Face Serum –
Mamaearth Skin Correct Face Serum अनगिनत प्राकृतिक खूबियों को जोड़ कर बनाया गया है जो आप कि स्किन को मुहासों , दाग धब्बों और ऐक्ने रहित रखते है साथ ही खुबसूरती व निखार लाने में भी बहुत सहायक होते है इसके साथ ही यह आपके त्वचा को नमी भी प्रदान करते हैं।
इस सीरम को आप दिन में 2 बार गर्दन एवं चेहरे पर लगा सकते हैं और उन स्थानों पर अधिक सीरम अप्लाय करें जहाँ स्पॉट्स हैं और फिर कुछ मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करते रहेरहे, ये सीरम त्वचा में जल्दी समा जाता है और कुछ दिनों में अपना असर दिखाना शुरू कर देता है।

अगर अगर आप झुर्रियों या डार्क सर्कल के भी शिकार हैं तो उस से राहत पाने के लिए भी ये एक परफेक्ट प्रोडक्ट है जो तेजी से काम करता है। यह आपको बस 538 रुपये है एवं इसका छोटा पैक भी आपको मार्केट में मिल जायेगा। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Mamaearth Skin Correct Face Serum के गुण –
- नियासिनामाइड, जिंक PCA एवं अदरक एक्स्ट्रैक्ट की मौजूदगी जो इसकी खूबियां बढ़ाती है
- बढ़े हुए छिद्रों को कम करता है।
- त्वचा को हाइड्रेट कर उन्हे नमी प्रदान करता है।
- 100 प्रतिशत आयुर्वेदिक तत्वो का मिश्रण है।
अवगुण –
- इसका मूल्य आपको थोड़ा ज्यादा लग सकता है
9. The Derma Co –
जब बात चेहरे के दाग धब्बों की हो तो हम The Derma Co कैसे भूल सकते है। यह एक प्रकार का फेस सिरम है जिसका मूल्य लगभग 448 रुपये के आस पास हैं। इसमे मौजूद कोजिक एसिड और अल्फा आर्ब्यूटिन काले धब्बों, मुहासों व अंचाहे दानों को खत्म करने में अति सहायक है एवं हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करता है और आपकी त्वचा को पूर्ण रूप से हेल्दी रखता है।
इस सीरम की खास बात ये है की इसे सभी प्रकार के स्किन वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सीरम खुरदरी त्वचा को रुई की तरह नर्म बनाने में कारगर है एवं इसकी खुशबू फूलों जैसी लगती है। इस सिरम के इस्तेमाल से 3 से 7 हफ़्तों के बीच आपको अंतर समझ आने लगेगा और आपका भी विश्वास इस प्रोडक्ट पर बढ़ जाएगाजाएगा।
जैसा की आप जानते है कोई भी प्रोडक्ट बनने के बाद टेस्टिंग के लिए ज़रूर भेजा जाता है उसी प्रकार The Derma Co face seeram भी चर्मरोग परीक्षण से गुजर चुका है एवं इस प्रोडक्ट को पास कर दिया गया है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

The Derma Co 2% कोजिक एसिड फेस सीरम के गुण –
- पिग्मेंटेशन से लड़ कर इसे कम करता है।
- डार्क स्पॉट्स को जड़ से खत्म करने में सहायक है।
- स्किन की मलिनकिरण में सुधार करने में सक्षम है।
- चेहरे की रोजाना होने वाली झुरियां पिंपल्स आदि से छुटकारा प्रदान करता है।
अवगुण –
- पैराबेन और सिलिकॉन फ़्री नही है
10. Skyn Optik Anti Pigmentation Cream –
Pigmentation और डार्क स्पॉट्स को कहिये बाय बाय क्योंकि Skyn Optik Anti Pigmentation Cream आपकी त्वचा पर दाग धब्बे एवं पिम्प्लस को टिकने नही देता और इसके इस्तेमाल से आपकी रंगत में भी निखार आता है एवं त्वचा संगमरमर की तरह चमक उठती है और चिकनी लगती है।
ये क्रीम Niacinamide, Azelaic एसिड, कोजिक एसिड और Arbutin जेल ककड़ी एक्सट्रैक्ट, लीकोरिस एक्सट्रैक्ट, विटामिन C और ऑरेंज पील एक्सट्रैक्ट की खूबियों से मिलकर बना है जो ज़िदी दागों अनचाहे दानों से लड़ने में सहायक है एवं दरारों से भरी त्वचा को फिर से समतल एवं कोमल बनाने में विशेष भूमिका निभाती है।

तो अगर आप भी प्राकृतिक सुंदरता को पाने की चाहत रखती है तो आपको इस क्रीम को एक बार इस्तेमाल में ला कर ज़रूर देख ना चाहिए। इस क्रीम का मुल्य मात्र 590 रुपये है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Skyn Optik Anti Pigmentation Cream गुण –
- अन गिनत प्राकृतिक तत्वों की खूबियां इस क्रीम में युक्त है।
- सभी स्किन टाइप के व्यक्तियों द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है।
- त्वचा को कोमल बना उन्हे निखार प्रदान करता है।
- यह क्रीम त्वचा को गहराई से साफ कर डेड सेल हटाता है।
अवगुण –
- आपको इस प्रोडक्ट का मूल्य थोड़ा अधिक लग सकता है।
11. Atrimed Plant Science Anti Blemish Cream –
अगर आप अपने चेहरे की त्वचा को बेदाग, पोषित एवं हेल्दी रखना चाहते हैं तो Atrimed Plant Science Anti Blemish Cream आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। दरसल इस क्रीम में बादाम, पपीता, अंगूर एवं पुरनवा जैसे प्राकृतिक तत्व सम्मलित हैं।
बादाम, पपीता एवं अंगूर के बीजो के फायदों से तो आप भली प्रकार से अवगत होंगे लेकिन एक ऐसा नाम भी है जो आपके लिए बिल्कुल नया हो सकता है। जी हां पुरनवा एक ऐसी जड़ी बूटी है जो बारहमासी है और आयिर्वेदिक औषधि के रूप में काम करती हैं।

अगर इस क्रीम को दैनिक रूप से इस्तेमाल किया जाये तो काले धब्बे, धब्बे और पिग्मेंटेशन को जड़ से खत्म करने में सहायक है और अगर आपके चेहरे के अलावा शरीर के किसी हिस्से पर भी ज़िद्दी दाग हैं तो वहाँ भी इसे लगाया जा सकता है, ये प्रोडक्ट आपको अमेजॉन पर 650 रूपये के आस पास में मिल रहा है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Atrimed Plant Science Anti Blemish Cream के गुण –
- डेड स्किन सेल्स को चेहरे से साफ़ कर आपके त्वचा की नमी वापस लौटाता है।
- कम समय में ही क्रीम अपना असर दिखाने लगती है।
- 100 प्रतिशत आयुर्वेदिक मिश्रण
- इसके रोजाना प्रयोग से आपकी त्वचा बहुत ही चमकदार और यंग रहती है।
अवगुण –
- इस क्रीम का मूल्य आपको थोड़ा महंगा लग सकता है।
12. Boutique Advance Organics Vitamin C –
आज के समय मे Biotique एक जाना माना ब्रांड है और इस कंपनी को अस्तित्व में आये सालों हो गए हैं। Biotique का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को प्राकृतिक एवं जड़ी बूटियों की खूबियों से युक्त प्रोडक्ट मुहैया कराना है। ये कंपनी 1992 में आई थी जिसके बाद अपने बेहतरीन प्रोडक्ट के माध्यम से जनता का विश्वास अर्जित किया है।
इस क्रीम में 100% बॉटनिकल एक्सट्रैक्ट्स वेगन फ़्री एडवांस ऑर्गेनिक्स और विटामिन C की मात्रा से परिपूर्ण है। जो त्वचा को तीव्र हाइड्रेशन और नमी देने का कार्य करती है एवं निखार लाती है और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करती है।
इस प्रकार कहा जा सकता है को ये त्वचा सम्बन्धी परेशानियों से निजात दिलाने में पूर्ण रूप से कारगर है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Boutique Advance Organics Vitamin C के गुण –
- क्वालिटी और स्थिरता के मामले में नम्बर वन
- 100 % प्राकृतिक किसी भी प्रकार के हानिकारक रसायन का उपयोग नही किया गया गया है।
- एक्ने पिंपल्स और पिग्मेंटेशन जैसी समस्याओ हेतु अत्यंत प्रभावशाली है।
- त्वचा को हाइड्रेट कर उन्हे नमी प्रदान करता है।
अवगुण –
- आपको क्रीम के बेहतरीन रिजल्ट के थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है।
निष्कर्ष –
हमारे चेहरे की त्वचा और शरीर की त्वचा एक दूसरे से बहुत अलग होती है पर जिस प्रकार हमे फेस पर दाने व ज़िदी दाग हो जाते हैं वैसे ही हमारे शरीर पर भी ए समस्या रहती है, लिहाजा हम कई बार इसे अंदेखा कर देते हैं हालांकि ऐसा करना सरासर गलत हैं।
हमे अपने चेहरे के साथ साथ शरीर का भी पुरा ख्याल रखना चाहिए। ऐसे में अगर आपको कोई ऐसा प्रोडक्ट मिल जाए जिससे बॉडी व फेस दोनो जगहों पर इस्तेमाल किया जाए तो इससे अच्छी बात और क्या होगी।
हम आशा करते है कि आपको हमारा आज का ये Article बेहद पसंद आया होगा। और हमारे आज के इस Article में हमने आपको ऐसे कई प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तृत रूप में जानने को मिला होगा जो त्वचा के दाग धब्बे व दाने मिटाने में काफी असरदार हैं।
अगर आप भी इन सभी समस्याओं से जूझ रहे हैं और सभी प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स को आजमा चुके हैं पर फिर भी कोई फ़ायदा नही हुआ तो अब आपको एक बार इस लिस्ट में दी गई क्रीम्स में से किसी एक क्रीम को ज़रूर आजमाना चाहिए।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
प्रश्न 1. दाग धब्बे हटाने की सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है? –
उत्तर – दाग और धब्बों को हटाने के लिए कई प्रकार की क्रीम्स उपलब्ध हैं। यह उपयोगकर्ता की त्वचा प्रकृति और संदर्भ पर निर्भर करता है। कुछ सबसे लोकप्रिय क्रीम्स निम्नलिखित हैं:
- पोंड्स वाइटिंग क्रीम: यह एक प्रसिद्ध क्रीम है जो दाग धब्बों को हटाने के लिए उपयोग की जाती है। यह त्वचा को मूल्यवान तरीके से मॉइस्चराइज़ करता है और दाग धब्बों को हटाने में मदद करता है।
- गार्नियर स्किन नेचुरल क्रीम: यह क्रीम भी दाग धब्बों को हटाने में मदद करती है और त्वचा को मूल्यवान तरीके से मॉइस्चराइज़ करती है। यह त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है और आपको फेयर लुक प्रदान करता है।
क्लीर & क्लीयर एक्टिव क्लीनज़िंग फेस क्रीम: यह क्रीम भी दाग धब्बों को हटाने के लिए अच्छी है और त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करती है। यह त्वचा के अंदर से आयताकार कैमिकल को हटाने में मदद करता है जो त्वचा के रंग को गहरा करता है।
प्रश्न 2. चेहरे पर दाग-धब्बे किस विटामिन की कमी से होते है?
उत्तर – चेहरे पर दाग धब्बे होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं जिसमें शरीर में विटामिन की कमी प्रमुख है। विटामिन ए , विटामिन सी, बी-6, बी-12 विटामिन के और विटामिन ई आदि की कमी से चेहरे पर दाग-धब्बे , एक्ने पिंपल्स और पिग्मेंटेशन जैसी समस्याएं उत्पन्न होने लगती है।
प्रश्न 3. चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के लिए घरेलू नुस्खे क्या हैं?
चेहरे पर दाग धब्बे हटाने के लिए बहुत सारे घरेलु उपाय हैं जिसकी मदद से आप अपने चेहरे को दाग-धब्बे से मुक्त कर सकते हैं। कुछ नुस्खे नीचे दिए गए हैं।
- नींबू , टमाटर और आलू के रस को चेहरे के दाग धब्बों पर लगाए– नींबू और टमाटर में में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होती है और इसको चेहरे पर लगाने से त्वचा पर मौजूद हानिकारक जीवाणु मर जाते हैं।
- ऐलोवेरा जेल का प्रयोग करें– एलोवेरा एक बहुत ही चमत्कारी औषधि है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इन्फ्लामेट्री तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी होता है।
- खूब पानी पिएं– पानी शरीर से गन्दगी बाहर करने का सबसे सरल औषधि है। यदि आप सही मात्रा में पानी पीते हैं तो आपका शरीर अंदर से साफ़ रहता है।
- नारियल के तेल का प्रयोग करें – नारियल एक बहुत ही चमत्कारी फल है। इसको श्रीफल भी कहा जाता है। भारतीय संस्कृति में नारियल का बहुत ही महत्त्व है। इसमें बहुत सारे माइक्रोनुट्रिएंट्स पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए उपयोगी होता है।
- सही खानपान और दिनचर्या अपनाएं– यदि आपका दिनचर्या सही नहीं है तो दुनिया की कोई भी औषधि या क्रीम आपकी मदद नहीं कर सकती। इसलिए यदि आप स्वस्थ रहना चाहते हैं चेहरा चमकदार बनाना चाहते हैं तो सात्विक जीवनशैली अपनाएं।