टॉप 20 गोरा करने वाला साबुन | Top 20 Beauty Soaps In India

Rate this post

धूल, मिट्टी, प्रदूषण आप के त्वचा की नमी छीन कर उन्हें बेजान व डल बना देती है। ऐसे में नियमित रूप से आप जिस साबुन का उपयोग करते हैं उसपे ध्यान देना बेहद आवश्यक है। एक अच्छे ब्यूटी साबुन का चयन आपकी त्वचा का ख्याल रखता है एवं आपकी सौंदर्यता में चार चाँद लगा देता है। 

आज मार्केट में कई प्रकार से सोप्स उपलब्ध हैं जिसमे से ये तय कर पाना मुश्किल हो जाता हैं की उनमे से बेस्ट कौन सा है, हम टीवी चैनल पर कई ऐड्स देखते हैं जिसमे हर प्रोडक्ट की तमाम खासियत का बखान कर हमे बताया जाता है। पर क्या सच में वो इतने असरदार साबित होते हैं? 

हमेशा ये वाक्या सच नही होता, हम टीवी स्क्रीन की लाईम लाइट को देखकर उन्हें खरीद तो लेते हैं पर कई बार ऐसा होता है की वो सोप्स उतना असर नही दिखा पाते और साथ ही साथ त्वचा को मॉस चोराइज भी नही कर पाते हैं। जो स्किन के लिए हानिकारक है। 

इसलिए आज के इस Article मे हम आपको उन बेहतरीन सोप्स के बारे मे बताने वाले है‌ जिनके प्रयोग से अपने स्किन को कोमल व मुलायम रखने के साथ साथ बेदाग व खुबसूरत भी बना सकते हैं एवं इन सोप्स की खास बात ये है की हर मौसम में आपकी स्किन के लिए बेस्ट है। इसलिए इन बेस्ट के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे आज के इस Article को अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए शुरू करते है।

Table of Contents

1. Dove-Cream-Beauty-Bathing –

अगर आपकी स्किन सेंसेटिव या ऑयली है तो Dove-Cream-Beauty-Bathing आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। ये साबुन आप की त्वचा में एक नई जान भर देता है एवं इसके प्रयोग से खुर्दूरी व बेजान स्किन की मर्रमत होती है। ये सिर्फ एक साबुन नही है बल्कि आपकी चमकती दमकटती त्वचा का राज़ है।

इसमे ऐसे कई गुन मौजूद है जो आपके स्किन लिए बहुत लाभकारी हैं। अब गुण की बात की है तो इसकी खुशबू की बात भी कर लेते हैं। आमतौर पर लोग किसी भी साबुन का चयन करते समय उसकी क्वालिटी के साथ उसकी खुशबू का ध्यान अवश्य रखते हैं। 

वो किसी भी साबुन को लेते वक़्त ये सोचते हैं को इसकी खुशबू अच्छी होनी चाहिए। और एक बार यूस कर लिया और उन्हें इसकी खुशबू भा गई तो वो बार बार उसी कम्पनी के साबुन के लिए आकृषित होते हैं। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Dove Cream Beauty Bathing Bar

Dove Cream Beauty Bathing के फायदे –

  1. जाना माना ब्रांड – डव साबुन मार्केट में काफी लम्बे समय से बिक रहा है एवं अब तक एक मशहूर ब्रांड बन चुका है। आज हर व्यक्ति इसके नाम से वाक़िफ़ होने के साथ साथ इसका उपयोग भी करते हैं।
  2. त्वचा को नमी प्रदान करना– इसके प्रयोग से स्किन की खोई हुई रौनक व नमी लौट आती है और निरंतर प्रयोग से ये नमी सदा बरकरार रहती है।
  3. त्वचा की गहराई में समाना– अन्य साबुन के मुकाबले डव साबुन क्रिमी होता है और हमारी त्वचा की गहराई में समा कर उन्हें कोमल व नर्म बनाता है।

2. Medimix Ayurvedic Sandal-Soap –

जैसा की नाम से ही ज्ञात हो रहा है कि यह एक आयुर्वेदिक साबुन है क्योंकि इस साबुन के नाम के साथ आयुर्वेदिक शब्द जुड़ा हुआ है। 

प्रकृति की कई 18  विशेष जड़ी बूटियां इस साबुन में मौजूद है जो आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद एवं हमारे त्वचा के लिए बहुत उपयोगी है। अगर आपको किसी प्रकार की स्किन प्रोब्लम है जैसे कि – ऐक्ने,पिंपल, दाग या दाने तो ये साबुन आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। 

इस आयुर्वेदिक साबुन का प्रयोग कई परिवारों द्वारा बहुत लम्बे समय से किया जा रहा है और इसका एक मुख्य कारण ये भी है की इस ब्रांड पर लोगों का भरोसा। इसने अपने ग्राहकों का भरोसा जीता है जो अब तक बरकरार है। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Medimix Ayurvedic Sandal Bathing Bar

Medimix Ayurvedic Sandal Soap के फायदे –

  1. हर स्किन के व्यक्ति के लिए बेहतर प्रोडक्ट- आपकी स्किन टाइप जो भी हो आप इस साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि ये साबुन all skin type के लोगों के लिए बना है।
  2. आयुर्वेदिक गुण- इस साबुन में कई ऐसे तत्व शामिल हैं जो पूरी तरह से प्राकृतिक व आयुर्वेदिक हैं।
  3. स्किन प्रॉब्लम से सुरक्षा- आप की स्किन को अंदर से प्रोटेक्ट कर बाहर से भी सुरक्षित रखता है, साथ ही ऐक्ने, स्किन ब्लेमिशेस, व मुहासों जैसे समस्याओं से चुटकारा प्रदान करता है।

3. Aramusk Charcoal Soap –

जैसे की हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी में कुछ मूल्य आवश्यकताए भी होती है उनमे से एक है हमारी त्वचा जिसकी ठीक ढंग से देखभाल रखना भी ज़रूरी है जिसके लिए एक बेहतरिन साबुन की ज़रूरत होती है। 

अगर आप भी किसी ऐसे ब्रांडेड साबुन की तलाश में हैं तो Aramusk का ये Charcoal Soap आपके लिए एक बेस्ट आपशन हैं। आप इस साबुन के प्रयोग से अपनी त्वचा का अच्छे से खास ख्याल रख सकते हैं। 

इसमे तमाम ऐसी खुबिया मौजूद हैं जो आपके स्किन को अंदर से खूबसूरत बनाने के साथ साथ उनकी अंदरूनी केयर भी करती है जिससे आपकी त्वचा सुरक्षित और सौम्य रहती है। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Aramusk Charcoal Soap

Aramusk Charcoal Soap के फायदे – 

Aramusk-Charcoal-Soap के अनेकों फायदे है। जैसे कि – 

  1. जर्म से प्रोटेक्ट करता है – हमारे शरीर में जर्मस् की मात्रा तो होती है ऐसे में कुछ सोप्स हमे उन जर्मस् से बचाते हैं। Aramusk Charcoal Soap इसका एक अच्छा उदाहरण है।
  2. पर्फ्युम जैसी खुशबू से युक्त – अगर आप भी पर्फ्युम लगाने के शोकीन हैं तो ये साबुन आपके लिए पर्फ्युम का कार्य कर सकता है। क्योंकि इसकी खुशबू वाकई किसी फ्रेग्रेंस की तरह होती है।

4. Medimix Ayurvedic Classic Herbs Super – 

मेडिमिक्स का यह आयुर्वेदिक क्लासिक हबर्स Dry यानी की रूखी त्वचा के लिए सबसे बेस्ट है। अब सर्दियों का मौसम आ रहा है और अमूमन सर्दियों में हमारी त्वचा रूखी व बेजान सी बन जाती है और त्वचा को वो नमी नही मिल पाती जो उसे मिलनी चाहिए। 

ऐसे में अगर आपकी भी त्वचा में ये समस्या है तो आपको इस साबुन का इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए। प्रयोग के कुछ समय बाद ही आपको इसके रिजल्ट्स नजर आने लगेंगे। 

ये आयुर्वेदिक साबुन आपकी त्वचा को मेचोराइज एवं कोमल बनाये रखने में बेहद असरदार है एवं ग्लिसरिन, सैंडल एवं हल्दी के मेल से बना है। इसकी खास बात ये है की ये साबुन हर स्किन टाइप के लोगों के लिए सुटेबल है। 

मेडिमिक्स बहुत पुराना एक लोकप्रिय ब्रांड है जो बरसों से जाना जाता है। तो आप इसपर बेफिक्र होकर विश्वास करने सकते हैं और बिना किसी चिंता के इस साबुन को अपने दिनचर्या में अन्य प्रोडक्टस के साथ शामिल कर सकते हैं। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Medimix Ayurvedic Classic 18 Herbs Soap

Medimix Ayurvedic Classic Herbs Super Soap के फायदे-

  1. सालों का भरोसा – Medimix एक ऐसी कम्पनी है जो सालों से अपनी सेवा प्रदान कर रही है और जनता के बीच विश्वसनीयता हासिल की है।
  2. प्राकृतिक गुणों की मौजूदगी – प्राकृतिक तत्व हमेशा ही फायदेमंद होता है और हर कोई इसकी तलाश में रहता है। तो अगर आप प्राकृतिक सौंदर्यता चाहते है तो इस साबुन का प्रयोग कर सकते हैं।

5. Godrej No.1 Lime Aloe Vera –

गोदरेज ने अपने ब्रांड की बदौलत लोगों की बीच एक प्रसिद्धि हासिल कर ली है और इसके प्रोडक्ट बाजार में नाम देखने भर से ही बिक जाते है इसकी एक बड़ी वजह है इसका बेहतरीन काम , गोदरेज के इस ऐलोवेरा साबुन का रिस्पोंस लोगों से काफी अच्छा मिल रहा है और यही कारण है की एक बड़ी मात्रा में इसे खरीदा जा रहा है। 

नींबू और ऐलोवेरा जैसे प्राकृतिक तत्वों से भरपूर यह  व ऐलेवरा भी मौजूद होते है जिस से आपकी स्किन निखर जाती है एवं ग्लो करती है। ये दो ऐसे तत्व हैं जो हमारी त्वचा को प्राकृतिक सुंदरता प्रदान करते हैं। हालांकि ऐलोवेरा के अलावा इसमें अन्य फ्लेवर भी आते हैं। 

इसे लेने के लिए आपको ज्यादा मशक्कत भी नही करनी पड़ती क्योंकि ये आपको बाजार में काफी आसानी से मिल जाते हैं। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Godrej No.1 Lime & Aloe Vera

 Godrej No.1 Lime Aloe Vera के फायदे – 

  1. स्किन नरिशमेंट– त्वचा को अंदर से नरिश कर रंगत में निखार लाता है एवं इसकी खुशबू भी किसी सुंदर फूलों की तरह होती है जो आपके शरीर को खुशबूदार बनती है।
  2. रुखी और बेजान त्वचा को हाइड्रेट कर उन्हें मोश्चराइज करता है।

6. Hamam Neem Tulsi Aloevera –

हमाम एक बहुत पुराना ब्रांड है जिसे अस्तित्व में आये 89 वर्ष पुरे हो चुके हैं। हमाम के इस नीम, तुलसी और ऐलोवेरा के गुणों से भरपूर साबुन आपको त्वचा से जुड़ी समस्याओं जैसे कि – पिंपल, एक्ने और दाने से निजात दिलाने मे मदद करता है। 

ये तो हम सभी जानते है कि नीम , तुलसी और ऐलोवेरा का प्रतिदिन प्रयोग हमारी स्किन के लिए बहुत लाभकारी है एवं इन दोनों के मिश्रण से बना ये साबुन त्वचा को भीतर तक सुरक्षित कर हमारी त्वचा में जादुई कार्य करता है और अद्रुनी परत की भी सफाई करता है। 

ये साबुन पूरी तरह से सेफ हैं एवं इसके कोई साइड इफेक्ट भी नही हैं। आप निश्चिंत होकर इसे खरीद सकते हैं एवं अपने बाथिंग साबुन से रिप्लेस करके कुछ दिनों में ही इसका असर देख सकते हैं। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Hamam Neem Tulsi & Aloe Vera Bathing Soap

Hamam Neem Tulsi Aloe Vera के फायदे –

  1. केमिकल फ्री – आज के टाइम में जहां हर चीज केमिकल युक्त होती है ऐसे में केमिकल फ्री चिजों का चयन वाकई बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में अगर आप अपने लिए एक केमिकल फ्री साबुन की तलाश में हैं तो हमाम के इस नीम तुलसी ऐलोवेरा का चयन कर सकते हैं। क्योंकि इसे बनाने में प्राकृतिक तत्वों का इस्तेमाल किया गया है।
  2. तैलीय त्वचा की सफाई – अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ये साबुन आपकी त्वचा को नॉर्मल बनाकर आयल फ्री बनाने में कारगर है।
  3. त्वचा की रोजाना होने वाली समस्याओं से मुक्ति।

7. Liril Lemon Natural Bathing Refreshing –

ब्यूटी सोप्स के साथ आज बहुत लोग बॉडी वाश का इस्तेमाल करना भी पसन्द करते हैं। इसके भी कई ब्रांड मार्केट में उपलब्ध हैं पर कुछ ब्रांड ऐसे है जिनके प्रोडक्ट लाभकारी होते है जैसे कि लिरिल का नींबुओं की खुशबू वाला ये बेहतरीन बॉडी वाश है। 

जिसके प्रयोग से आप के आस पास हर वक्त ताज़गी छाई रहेगी। इस बॉडी वाश का नींबुओं का प्रयोग किया गया है जो हमारे शरीर की किटाणु को खत्म कर त्वचा के रंगत को निखारने का भी कार्य करती है। 

इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा को किसी तरह का कोई नुकसान नही पहुंचता और आप हमेशा ताजा महसूस करते है। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Liril Lemon & Tea Tree Natural Bathing Soap

 Liril Lemon Natural Bathing Refreshing के फायदे –

  1. साइड इफेक्ट जैसी संस्याओ से मुक्त – किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नही देखा गया है। यानी आपको इसके साइड इफेक्ट के बारे में सोचने की आवश्यता नही हैं, ये 100% सेफ है।
  2. त्वचा को रखता है मखमलों सा मुलायम – मुलायम त्वचा आखिर किसे नही पसन्द होती, हर कोई चाहता है उसकी त्वचा आकर्षक व् मुलायम रहे। तो आप भो इस बॉडी वाश के प्रयोग से अपनी त्वचा को मखमली व मुलायम एवं किटाणु मुक्त रख सकते हैं।

8. Fiama Celebration Pack Unique – 

फियामा सिर्फ एक साबुन ही नही है बल्कि इसके भीतर आपकी सुंदरता का राज छुपा है। जितना खुबसूरत ये देखने में लगता है उतना ही सुंदर इसका कार्य भी है। इसका काम है हमारी स्किन को बेदाग व सुंदर बनाना और वाक़ई इस साबुन की इस्तेमाल से आप के चेहरे पर चाँद सा नूर छा जाता है। 

सिर्फ इतना ही नही, अगर बात करे इसकी खुशबू को तो इसकी खुशबू बेहद आकर्षित करने वाली होती है। आप हर वक़्त ताजा और अच्छा महसूस करते है अगर इसके शेप की बात करे तो ये बेहद खूबसूरत होता है और किसी को भी आकर्षित कर सकता है। और इसमे कई रंगों में भी आते है जो अलग अलग फ्लेवर में आते है आप अपने पसन्द्दीदा फ्लेवर का चयन कर सकते हैं। 

अगर आप फियामा जेल बार के इस सेलिब्रेशन पैक को खरीदते है तो आपको इसके साथ मिलता पांच अलग-अलग फ्लेवर्स के साबुन तो इस अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Fiama Gel Bar Celebration Pack with 5 unique Gel Bars

Fiama Celebration Pack Unique के फायदे

  1. कुदरती खूबसूरती– कुदरती खूबसूरती की तमन्ना हर किसी होती है। कुछ लोगों को ये खूबसूरती प्रकृति dwara उपहार में मिल जाती है और कुछ लोग इसे खुद से भी पा सकते हैं। करना बस इतना है की अपने इस्तेमाल करने वाले प्रोडक्ट का ध्यान रखे एवं अच्छे सामान का चयन करें।
  2. फियामा जेल बार प्राकृतिक सौंदर्य ता पाने में आपकी मदद कर सकता है।
  3. यह Long Lasting होने के साथ साथ ही यह ITC जैसी एक जानी मानी प्रसिद्ध ब्रांड है जिस पर लोग बरसो से भरोसा करते आये हैं।
  4. सेलिब्रेशन पैक में अलग-अलग फ्लेवर्स के पांच साबुन उपलब्ध है।

9. Biotique Orange Peel Revitalizing Body –

आपने Biotique के बारे मे जरूर सुना होगा। आज के समय मे Naturals Beauty Products के क्षेत्र मे एक जाना माना नाम है। जहां तक रही बात इसके बॉडी साबुन की तो ये विभिन्न प्राकृतिक औषधि जैसे कि संतरा छिलका, रीठा, जटामांसी, अखरोट दाना, नीम छाल, हल्दी आदि से मिलकर बना है। 

इनमे कई ऐसे गुण मौजूद है जो हमारी त्वचा की लिए काफी लाभकारी माने जाते है। तो अगर आप भी अपने साबुन को बदलना चाहते है एवं उसके स्थान प्रयोग एक अच्छा साबुन का प्रयोग चाहते है तो Biotique का ये साबुन इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसके प्रयोग से आपकी त्वचा खिली खिलो व जवा नजर आने लगेगी। इसके साथ ही स्किन को लेकर रोजमर्रा की होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी बशर्ते आपको इसे दैनिक रूप सी इस्तेमाल करना होगा। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Biotique Bio Orange Peel Revitalizing Body Soap

Biotique Orange Peel Revitalizing Body Soap के फायदे 

  1. निखार लाने में मददगार – क्योंकि इस साबुन में संतरे को शमील किया गया है, इसके छिलके का कार्य त्वचा की रंगत में निखार लाना होता है तो आपके स्किन कलर में ग्लो लाने के लिए ये साबुन फायदेमंद हो सकता है।
  2. यह 100 % प्राकृतिक साबुन है।
  3. यह आपकी त्वचा से जुड़ी रोजमर्रा की समस्याओ से भी निजात दिलाने मे मदद करता है।

10. Park Avenue Soap Luxury –

पार्क एवेन्यू इस ब्रांड का तो बस नाम ही काफी है क्योंकि इसके नाम से ही लोग इसके प्रोडक्ट खरीद लेते है। इसका मुख्य कारण है इसकी क्वालिटी जो कि हमेशा से ही बेहतरीन मानी जाती है। जहां तक रही इसके साबुन की बात तो इस साबुन की खुशबू अति मनमोहक होती है जो आपकी मौजूदगी को खुशबूदार बना देती है। 

ये एक Premium Fragrance Soap है और ये साबुन आप की त्वचा को ड्राई नही होने देता और त्वचा को अतिरिक्त उसे नमी प्रदान कर उसे हाइड्रेट और प्रोटेक्ट करता है। इस साबुन में Glycerine, Coconut Oil और Shea Butter जैसे प्रमुख तत्त्व मौजूद है जिससे आप की त्वचा न सिर्फ ब्राइट दिखती है बल्कि उसमें एक अलग ही ग्लो भी आता है। 

इतना ही नही यह कंपनी अपने बेहतरीन ब्रांडिंग के कारण भी लोगों के द्वारा अधिक खरीदा जाता है एवं इस्तेमाल करने वाले लोगों में भी वृद्धि हुई है। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Park Avenue Premium Men’s Soap

Park Avenue Soap Luxury Soap के फायदे –

  1. ताज़गीयुक्त साबुन – वैसे तो नहाने के तुरंत बाद ताज़गी लगती है लेकिन अगर आप नहाने के घण्टों बात भी तरों ताज़ा महसूस करना चाहते हैं तो इसे ज़रूर इस्तेमाल करना चाहिए।
  2. त्वचा को हाइड्रेट कर नमी को लॉक करता है।
  3. आपके बजट मे फीट बैठता है।

11. Himalaya Neem Turmeric Soap –

आज के समय में Herbal Beauty Care Products के क्षेत्र मे हिमालया सबसे प्रतिष्ठित और लोगों के द्वारा पसंद किए जाने वाले सर्वाधिक लोकप्रिय ब्रांड है। इस ब्रांड की खासियत है इसके द्वारा प्रयोग किए गए बेहतरीन आयुर्वेदिक मिश्रण जो कि हिमालया के इस नीम टर्मरिक साबुन में देखने को मिलता है। 

आयुर्वेद के कई बेहतरीन गुणों की मौजूदगी के साथ मिलने वाला ये साबुन आप की स्किन को संगमरमर सी खूबसूरती प्रदान करता है। 

नीम और हल्दी जैसे गुणकारी तत्व आपके आपके त्वचा के लिए अति लाभदायक होते हैं जो न सिर्फ बाहरी किटाणुओं से बल्कि अंदर के किटाणुओं से प्रोटेक्ट कर कील मुहांसो जैसी समस्याओ से आपके त्वचा की रंगत को निखरती है। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Himalaya Neem and Turmeric Soap

Himalaya Neem Turmeric Soap के फायदे –

  1. आल स्किन टाइप – इस साबुन का प्रयोग आल स्किन टाइप के लोग कर सकते हैं क्योंकि इसका न तो कोई साइड इफेक्ट है और न ही ये त्वचा के लिए हानिकारक है।
  2. फेमस ब्रांड – हिमालया के फेमस ब्रांड व अच्छी सेवा के कारण इसके प्रोडक्ट को अच्छी मात्रा में प्रयोग किया जाता है इसका एकमात्र कारण है जनता का विश्वास व कम्पनी का अच्छा काम। इसमे कोई संदेह नही है क्योंकि ब्रांड का हर प्रोडक्ट आपके लिए फायदेमंद है।
  3. कील मुहांसो जैसी समस्याओ से छुटकारा दिलाने में सक्षम साथ ही त्वचा के रंगत को निखारने में मददगार।

12. Pears Pure Gentle Soap –

आपमें से कई लोगों ने इस साबुन का प्रयोग भी किया होगा या करते होंगे , अगर किया होगा तो जाहिर आप इसकी खूबियों से वाक़िफ़ होंगे। अगर नही तो चलिए हम बताते है। 

इस साबुन का हर दिन इस्तेमाल आपकी चमकती त्वचा पाने की ख्वाहिश को पूरी कर सकता है, जी हां Pears एक ऐसा साबुन जो वर्षों से आपकी खूबसूरती को बरकरार रखने में आपकी मदद कर रहा है। ब्यूटी सोप्स की श्रेणी में पियर्स एक बहुत फेमस है एवं ये एक ब्रांडेड साबुन है। 

यह साबुन आपकी त्वचा को अंदर तक साफ कर उन्हे पूर्ण रूप से मोश्चोराइज़र् का लाभ प्रदान करता है। ये साबुन मार्केट में दो रंगों में उपलब्ध होते हैं, ब्लू एवं यलो और दोनों ही स्किन के लिए बेस्ट हैं। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Pears Pure & Gentle Bathing Soap Bar

Pears Pure Gentle Soap के फायदे –

  1. ग्लिसरिन की खूबी एवं जर्म फ्री सोप– इसमे ग्लिसरिन की मात्रा होती है जिस्से सर्दिया आपकी त्वचा की नमी छीन नही पाती एवं ये आपकी बॉडी को जर्म से फ्री भी रखता है।
  2. हर मौसम में सुलभ– कई लोग गर्मी में अलग एवं सर्दियों में अलग सोप्स का प्रयोग करते हैं पर इस साबुन को आप आराम से हर मौसम में यूज़ कर सकते हैं।

13. Himalaya Almond and Rose Soap

Himalaya आयुर्वेदिक ब्यूटी प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम जो आज लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। अगर आप कील मुहांसो और एक्ने पिग्मेंटेशन जैसी समस्याओ से जूझ रहे है तो हिमालय का ये हल्दी की गुणों वाला ये Almond and Rose Soap आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है। 

यह साबुन न सिर्फ त्वचा की अंदरुनी सफाई करता है बल्कि उसे उपर से चमकाता है जिससे आपके चेहरे में एक नई रंगत आ जाती है। Almond और Roseके गुणों वाला ये साबुन पूरी तरह से प्राकृतिक है एवं इसके कोई साइड इफेक्ट नही है। 

बादाम की अच्छाई आपके रूप में निखार लाती है एवं त्वचा खिलखिलाती हुओ नजर आती है। बाजार में इसमे कई फ्लेवर उपलब्ध है। मतलब आपके पास विकल्पों की ढेर है आप अपने अनुसार अपने साबुन का चयन कर सकते हैं। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Himalaya Herbals Turmeric के फायदे-

  1. रूखी त्वचा में नई जान लाये – अगर आपकी त्वचा ड्राई हैं तो ये साबुन उसपर कारगर सिद्ध हो सकता है क्योंकि ये रुखी त्वचा को नमी प्रदान करने का कार्य करता है।
  2. त्वचा के डलनेस को खत्म कर उन्हे निखारने का कार्य करता है।
  3. त्वचा की हर रोज की एक्ने पिग्मेंटेशन जैसी समस्याओ से छुटकारा प्रदान करता है।

14. Santoor Aloe Fresh Soap –

संतूर एक जाना माना पुराना ब्रांड है और आप सबने संतूर का विज्ञापन तो देखा ही होगा कि त्वचा को निखारे संतूर जी हां यह बात बिल्कुल सच है। क्योंकि यह पारम्परिक साबुन है जो बरसों से भारतीय त्वचा के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध हो रहा है। 

हल्दी चंदन के बाद अब ऐलोवेरा के गुणों से भरपूर संतूर का यह साबुन मार्केट मे धूम मचा रहा है  ऐलोवेरा आपकी स्किन में नई जान लाने का काम करता है एवं खुर्दूरी सतहों को भरता है जिससे आप को त्वचा खूबसूरत व जवां नजर आती है। इसमें आपको कई और भी आप्शन मिल जाते है। 

आप अपने मन के अनुसार उनका चयन कर सकते हैं। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Santoor Aloe Fresh Soap

Santoor Aloe Fresh Soap के फायदे –

  1. वर्षों का भरोसा – इतने लम्बे समय तक मार्केट में अपना स्थान बनाये रखना आसान नही है मगर ऐसा यदि कोई कम्पनी करती है तो वाकई उसमे कोई बात होती है। वैसे तो मात्र इतना ही काफी है इसके फायदे आंकने के लिए की अब तक इसने अपना वही नाम व रुतबा बनाये रखा है जो बरसों पहले था।
  2. ऐलोवेरा के गुणों से भरपूर यह साबुन त्वचा के रंगत को साफ करने एवं उन्हें प्राकृतिक नमी प्रदान करने का कार्य करती है।

15. Fiama Wills Energising Sport –

आज के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपनी त्वचा का उतना बेहतर देखभाल नही कर पाते है जिसकी उन्हें जरुरत होती है। क्योंकि इस भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में हमारी त्वचा को भी खास देखभाल कि ज़रूरत होती है और त्वचा की खुबसूरती के देखभाल करने का कार्य इन ब्यूटी साबुन का होता है। 

हमारे हर दिन की शुरुआत ही इस ब्यूटी साबुन से होती हैं तो इसका सही चयन तो बेहद ज़रूरी है। जिसका सबसे बेहतरीन विकल्प है Fiamma का यह Fiama Wills Energising Spor जो कि खासतौर पर पुरुषों के लाइफस्टाइल को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। 

जिसका प्रयोग न सिर्फ आपके त्वचा को अंदर तक साफ करती है बल्कि उन्हें हाइड्रेट कर प्राकृतिक नमी भी प्रदान करती है। इसके साथ ही इसकी मनमोहक खूशबू आपके थकान को दूर कर मुड को भी बिल्कुल रिफ्रेश कर देती है। 

Fiama अपनी खास ब्रांडिंग की वजह से भी लोगों के बीच काफी फेमस है। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Fiama Men Energizing Sport Gel Bar

Fiama Wills Energising Sport के फायदे –

  1. पुरुषों के दिनचर्या को मद्देनजर रखते हुए हेतु विशेष रूप से तैयार किया गया Men’s Soap
  2. इस साबुन में ऐसे कई गुण उपस्थित हैं जो आपकी स्किन में ग्लो लाती है एवं उसकी सुंदरता बरकरार रखती है।
  3. त्वचा को नमी देने के साथ साथ मुड को भी रिफ्रेश करने में मदद करता है।

16. Hygienix Germ Protection Soap Wipro –

कोविड के बाद से Germs को लेकर हमारा नजरिया बहुत बदल गया है पहले जहां हम सामान्य किटाणुओं से खुद को प्रोटेक्ट करते थे। वही अब इनके साथ साथ कोविड जैसे वायरस से भी खुद को सुरक्षित रखना हमारे लिए आज के समय का सबसे बड़ा सच बन गया है क्योंकि यह वायरस कभी भी कही भी हम पर अटैक कर सकता है। 

इस वायरस को मद्देनजर रखते हुए Wipro Company ने Hand Wash और Hand Sanitizer के बाद Hygienix Germ Protection Soap को मार्केट में उतारा है। अगर आप हर दिन अपनी बॉडी को जर्म फ्री रखना चाहते हैं तो Wipro का यह साबुन का प्रयोग करना आपके लिए सबसे बेहतर है। 

ये आपको 99.99% Germs Free तो रखता ही है साथ ही साथ उन्हे नमी भी प्रदान करता है जिससे की आप हर वक़्त फ्रेश फील करते हैं। ये साबुन पूरी तरह से हाईजीनिक है एवं आपके बॉडी को साफ सुथरा रखने में मदद करता है और आपको बाहरी किटाणुओं से सुरक्षा प्रदान करता है। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Hygienix Germ Protection Soap

Hygienix Germ Protection Soap Wipro के फायदे- 

  1. Antibacterial Soap – इस साबुन का प्रयोग से तरफ से आपके लिए सुरक्षित है एवं इसकी खास बात ये है की ये एक Antibacterial Soap है।
  2. आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है।

17. Lever Ayush Cool Fresh Aloevera –

Lever Ayush ये एक बहुत पुरानी कम्पनी हैं जिसके साथ 5000 सालों का आयुर्वेदिक भरोसा जुड़ा है। Lever Ayush अलग अलग प्रोडक्ट के रुप मे अपनी सेवाएं हमे प्रदान करता रहता है। 

अगर हम बात करे इसके Cool & Fresh Aloevera Soap के बारे मे तो यह अपनी खुबियो की वजह से आपका बेस्ट ब्यूटी साबुन बन सकता हैं क्योंकि इसमे मौजूद हैं हल्दी , केसर , ऐलोवेरा , नीम और सेंधा नमक जैसे प्राकृतिक तत्व जो आपकी त्वचा के दाग-धब्बे को दूर करने और आपको बेदाग निखरी त्वचा प्रदान करते हैं। 

जहां ऐलोवेरा आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है वही नीम हल्दी केसर सेधा नमक का मिश्रण आपके कील मुहांसो को रोकने और त्वचा के अंदरूनी विकारों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जिससे आपको मिलती है साफ सुथरी चमकती बेदाग त्वचा। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Lever Ayush Cool & Fresh Aloe Vera Soap

Lever Ayush Cool Fresh Aloe के फायदे –

  1. त्वचा के गहराई से साफ कर उन्हे अंदरुनी विकारों से मुक्ति दिलाने मे मदद करता है।
  2. ऊर्जा से भरी त्वचा – इस साबुन का इस्तेमाल करने की बाद आप काफी एनर्जेटिक फील करेंगे एवं ताज़गी के इर्द गिर्द रहेंगे।
  3. 24 महीनों तक इस्तेमाल – आप इसे लेने से दो वर्षों तक उपयोग में ला सकते हैं। इस साबुन को लाइफ काफी लंबी अवधि की होती है।

18. Mamaearth Ubtan Nourishing Bathing Soap –

Mamaearth जो आपको देता है प्राकृतिक तत्वों से भरपूर ड्युटी केयर का एक विस्तृत श्रृंखला जिसमें से एक है Mamaearth का Mamaearth Ubtan Nourishing Bathing Soap इस साबुन में शामिल है ग्लिसरीन , हल्दी , चंदन , और अखरोट के बारिक अंश जो कि आपकी त्वचा को खूबसूरत बनाने की लिए काफी हैं। 

ये साबुन आपको बिल्कुल उबटन के जैसा ही एहसास दिलाती है और अगर आप इसका प्रतिदिन दो बार प्रयोग करते हैं तो ये कई प्रकार से लाभकारी है। ये साबुन आपकी त्वचा कि गहराई में जाकर भीतर मौजूद गन्दगी का सफाया करता है एवं त्वचा के उपर से टैन को हटाने में मदद करता है। 

जिससे आपकी स्किन ग्लो व ब्राइट नजर आती है। खुशबू के मामले में तो इस साबुन ने नंबर वन का दर्जा हासिल किया है क्योंकि इसमे जो तत्व मौजूद है उनकी खुशबू बेमिसाल है जो इस साबुन में घुलकर इसकी महक को और भी मनमोहक बनाती है। 

ये प्रोडक्ट Dermatologically Tested है जिसमे ये निष्कर्ष निकला है की ये साबुन पूरी तरह से सेफ है और इसके कोई साइड इफेक्ट नही है। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Mamaearth Ubtan Nourishing Bathing Soap

Mamaearth Nourishing Bathing Turmeric Saffron के फायदे –

धूप से बचाव – नहाने के तुरंत बाद यदी आप बाहर जा रहे हैं तो सूर्य की किरणों से डरने की ज़रूरत नही है क्योंकि ये आपकी स्किन को सूर्य की अनावश्यक किरणों से बचाती है।

रिमूव टैन – ये आप की स्किन में होने वाली टैन से भी सुरक्षा प्रदान प्रदान करती है और अगर टैन आ रहा भी गए तो उन्हें मिटाने में मदद करती है।


19. Nivea Creme Care Soap –

निविया आज हर कोई इस नाम से इस ब्रांड से भलिभाति परिचित है। इसके किसी भी प्रोडक्ट की खुशबू सूंघ कर तो ऐसा प्रतीत होता है जैसे हम किसी फूलों की बगिया में आ पहुँचे है क्योंकि निविया का ब्रांड जितना मशहूर हैं उतनी ही मशहूर इसकी खुशबू भी है वो भी ऐसी जो किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर ले। 

निविया के इस क्रिमी केयर वाले साबुन के इस्तेमाल से आपकी स्किन बेदाग रहती और बहुत ही मुलायम रहती है जिससे आपकी खूबसूरती एक लम्बे समय तक बरकरार रहती है। 

अगर आप इस साबुन का रोजाना प्रयोग करते हैं तो बेस्ट है अगर नही तो मुलायम व निखरी त्वचा पाने के लिए प्रयोग में ला सकते है क्योंकि सर्दियों में तो  इस साबुन के और भी अनेकों फायदे है। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

NIVEA Soap, Creme Care, For Hands And Body

Nivea Creme Care Soap के फायदे –

  1. कोमल व आकर्षक महक का राज – फायदों में ये सबसे पहला फ़ायदा है की इस साबुन के अंदर फूलों जैसी खुशबू एवं रुई जैसी स्किन की सभी गुण मौजूद है।
  2. साबुन में क्रीम की खूबी – इस साबुन को इस्तेमाल करने के दौरान आपकी महसूस होगा जैसे आप अपनी त्वचा पर क्रीम अप्लाय कर रहे हैं। क्योंकि है तो ये एक साबुन पर इसमे क्रीम की मात्रा भी मौजूद है।

20. KHADI Natural Ayurvedic Chandan Haldi –

खादी एक वर्षों पुराना ब्रांड है जो कि शुद्ध रूप से आयुर्वेद के ऊपर निर्भर है और वर्षों से अपने विभिन्न लाभकारी प्राकृतिक प्रोडक्ट के माध्यम से निरन्तर हमारी सेवा में तत्पर है। जहां तक बात रही खादी के इस Natural Ayurvedic Chandan Haldi के बारे मे तो हल्दी की अच्छाइयों से तो हम सभी वाकिफ है। 

हल्दी हमारी स्किन की लिए सोने सा काम करती है क्योंकि कहा जाता हैं की हल्दी हमारे रूप में सोने सा निखार लाने की लिए कारगर है वहीं चंदन आपके त्वचा को न सिर्फ बाहर से बल्कि अंदरूनी तौर पर भी सोने सा निखार प्रदान करता है जिससे आपकी त्वचा की कील, मुहांसो, झुर्रियो और ब्लैक हेड्स व्हाइट हेड्स जैसी समस्याओ और डलनेस को दूर किया जा सकता है। 

अगर आपको हर दिन प्राकृतिक रुप से खूबसूरत त्वचा पाने का मौका मिले तो इसमें क्या बुराई है। क्योंकि खादी के इस साबुन के माध्यम से अब आपके लिए ये भी मुमकिन है। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

KHADI NATURAL Ayurvedic Chandan Haldi Soap

KHADI Natural Ayurvedic Chandan-Haldi के फायदे – 

  1. चाँद सा मुखड़ा हल्दी हल्दी के संग – हल्दी चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होती है ऐसे में अगर हमे कोई ऐसा साबुन मिल जाय जिसे हम नियमित रूप से इस्तेमाल कर सकते है तो क्या ही बात होगी। इस साबुन के प्रयोग से आपकी त्वचा में नई रंगत आ जायेगी।
  2. चंदन – बढ़ती झुर्रियों और कील मुहांसो को रोकने में सहायक होता है।

निष्कर्ष –

हमे उम्मीद हैं की हमारा आज का ये Article आपको बहुत पसंद आया होगा एवं बेहतरीन ब्यूटी सोप्स से जुड़ी तमाम जानकारी आपको मालूम हुई होगी। जिसके माध्यम से आप अपने लिए एक अच्छे साबुन का चयन कर अपनी त्वचा की सुंदरता को कुदरती खूबसूरती बना सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 1. भारत का नंबर वन साबुन कौन सा है?

उत्तर: भारत में कई प्रमुख साबुन कंपनियां हैं, जो अपने अलग-अलग उत्पादों के साथ बाजार में उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ लोकप्रिय साबुन कंपनियां हैं, जिनमें एक या एक से अधिक उत्पाद नंबर वन हो सकते हैं।

हालांकि, इसका उत्तर विवादास्पद हो सकता है, क्योंकि इस प्रश्न का जवाब व्यक्तिगत विचारों पर आधारित होता है। कुछ लोग निम्नलिखित साबुन कंपनियों को भारत का नंबर वन साबुन मानते हैं:

  1. लीवर ब्रदर्स
  2. वाईम लेब्स
  3. संडोज
  4. डेटोल

इनमें से कोई भी एक उत्पाद या साबुन नंबर वन हो सकता है, लेकिन ऐसे सवाल का जवाब देना कठिन होता है।

प्रश्न 2: पीयर्स साबुन से गोरे होते हैं क्या?

उत्तर: पीयर्स साबुन एक प्रसिद्ध ब्रांड है और इसे गोरा करने वाला साबुन माना जाता है। हालांकि, साबुन के उपयोग से संबंधित गोरापन का प्रभाव व्यक्ति के त्वचा के प्रकृति, उम्र, खान-पान, और अन्य विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है।

पीयर्स साबुन में विभिन्न तरह के प्राकृतिक तत्व होते हैं जो त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। इस साबुन में विटामिन सी और दही के प्राकृतिक उत्पाद होते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा, यह त्वचा के कम धुले दाग और त्वचा के कोलेस्टेरॉल स्तर को कम करने में भी मदद करता है।

लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि किसी भी साबुन या उत्पाद से संबंधित दावों की वैधता व्यक्तिगत अनुभव पर निर्भर करती है और इसलिए, इसके बारे में आप अपने त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श लें।

प्रश्न 3: सबसे महंगा साबुन कौन है?

उत्तर: दुनिया में कई महंगे साबुन उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें से सबसे महंगा साबुन होने का शीर्षक जापान के कोजिक कंपनी द्वारा बनाया गया गोल्ड फ्लेक्स साबुन है। इस साबुन का एक बार इस्तेमाल करने की कीमत लगभग 2500 डॉलर होती है।

यह साबुन एक विशिष्ट प्रकार के विमल सोने का उपयोग करके बनाया जाता है जो अत्यंत कीमती होता है। इसके अलावा, इस साबुन में अन्य महंगे तत्व भी शामिल होते हैं जो इसके भाव से और भी महंगा बनाते हैं। इस साबुन का उपयोग विशेष अवसरों के लिए जैसे शादी या पार्टी में किया जाता है।

2 thoughts on “टॉप 20 गोरा करने वाला साबुन | Top 20 Beauty Soaps In India”

Leave a Comment