[टॉप 15] महिलाओं के पहनने के लिए सबसे अच्छी घड़ी | Top 15 Best Watch For Women

5/5 - (1 vote)

महिलाओं के लिए सबसे अच्छी घड़ी: घड़ी का हमारी लाइफ में विशेष महत्व होता है क्योंकि घड़ी हमे समय के महत्व को बताता और हर मिनट कीमती होता है इसका एहसास कराता है। असल मायने में हमे इसकी एहमियत तब समझ आती जब हम किसी एग्ज़ाम में बैठे हो और वहाँ दिवाली घड़ी न हो, उस वक़्त रिस्ट वाच का हमारे हाथों में होना बहुत कीमती हो जाता है और हम समय की पाबंदियों को ध्यान में रखते हुए अपने काम को पूरा कर पाते हैं। 

हाथों में घडी पहनने का प्रचलन तो बहुत पुराना है, पहले शादियों में घड़ी तोहफे में दी जाती है और अब भी दी जाती है, फर्क बस इतना है की अब तो रिस्ट वाच का एक अलग ही फैशन छाया हुआ है। ज्यादातर लोग घड़ी पहनना करते हैं क्योंकि ये उनकी पर्सनालिटी में निखार लाती है एवं स्मार्ट और प्रोफेशनल लुक प्रदान करती है और साथ ही आपके अंदर एक अलग ही कंफिडेंस बना रहता है। 

अगर इस मामले में अगर महिलाओं की बात की जाए तो घड़ी पहनने वाली महिलाएं हमेशा हट के नजर आती है और वो बेहद क्लासी लगती हैं। तो अगर आपको घड़ी खरीदने का शौक है या आप एक अच्छे ब्रांड की रिस्ट वाच लेना चाहती है तो हमारा आज का ये Article सिर्फ आपके लिए है। 

आज के इस Article में हम आपको महिलाओं के पहनने के लिए सबसे अच्छी घड़ी के बारे में बतायेंगे जो ब्रांडेड होने के साथ साथ ही आपके कलाइयो मे बेहद शानदार लूक भी देती है। तो चलिए शुरू करते है। –

1. TIMEX TW000X219 :-

लेडीज घड़ी प्राइस की लिस्ट में सबसे पहला नाम Timex का शामिल है, ये एक पॉपुलर ब्रांड है 1854 में अस्तित्व में आई एवं वाच की मैन्युफैक्चरिंग के लिए जानी जाती है। TIMEX TW000X219 मॉडल का सर्कल शेप में उपलब्ध इस घड़ी के डायल का कलर वाइट है और बैंड का कलर रोज़ गोल्ड है। 

इसके बैंड को बनाने में स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया है जो इसके बैंड को मजबूती प्रदान करती है। इस घड़ी में आपको 35 mm का डायमीटर मिल रहा है एवं इसका वजन मात्र 50 ग्राम है। इसके बैंड का रोज़ गोल्ड कलर इसे काफी आकर्षक बनाता है जिससे आपकी हथेलियों की रौनक बढ़ जाती है। 

आपको बता दें की ये एक मल्टीफनशनल वॉच है जिसमे आपको डेट डिस्प्ले, वीक डेज़ डिस्प्ले, 24 घंटे डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

विशेषताएँ :-

  1. 30m Water Resistant मटीरियल के साथ आता है।
  2. आपको डेट डिस्प्ले, वीक डेज़ डिस्प्ले, 24 घंटे डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  3.  Lithium Metal Battery की मौजूदगी इसकी विशेषताएँ को बढ़ा देती है 
  4. बेहतरीन एवं अट्रैक्टिव लूक रोज़ गोल्ड कलर की बैंड जो स्टेनलेस स्टील से निर्मित है, इसे जंगरोधी रखती है।

व्यक्तिगत अनुभव:

जैसा कि आप देख सकते हैं जो प्रोडक्ट इमेज है, हमारी टीम मेंबर के हाथ में भी घड़ी बिलकुल वैसी ही दिख रही है। मतलब कि अगर आप इसे खरीदते हैं तो प्रोडक्ट आपको निराश नहीं करेगा। और इस प्राइस रेंज में आपको एक अच्छा लुक देता है। हमने इसे अपनी टीम मेंबर को गिफ्ट कर दिया क्योंकि उन्हें यह घडी बहुत पसंद आ गयी थी।


2. Sonata NM8147YL01/NN8147YL01 :-

सोनाटा कंपनी एक मशहूर एवं लोकप्रिय ब्रांड बन चुका है साथ ही इस कम्पनी को आये एक लम्बा समय गुजर चुका है और तब से लेकर अब तक इसने अपने ब्रांड को मार्केट में कुछ इस कदर स्थापित कर लिया है की लोग बस नाम से ही इस ब्रांड की घड़ी खरीदना पसन्द करते हैं। 

तो अगर आप सोनाटा कंपनी की वाच खरीद रही हैं तो Sonata NM8147YL01/NN8147YL01 आपके लिए बेस्ट आप्शन हो सकता है। ये खासतौर पर महिलाओं के लिए बनाया गया है जिसकी कई खूबियां है। इस अनालॉग वाच के केस की लेंथ 9.5 cm, थिकनेस 6.5 cm एवं विड्थ 8.6 cm है एवं इसका वेट 90 ग्राम है। 

इसके डायल का रंग शैंपेन, बैंड का रंग ब्राउन और इसका आकार गोल है। कलाई पर जब आप इसे लगायेंगी तो आपकी पर्सनालिटी एक नये सिरे से नजर आयेगी। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

विशेषताएँ –

  1. वाच में Lithium Metal बैटरी है
  2. 1 साल की वारण्टी
  3. वाच का खूबसूरत डिज़ाइन इसे काफी आकर्षक बनाने में कारगर है।
  4. यह बहुत ही लाइट वेट वॉच है।

व्यक्तिगत अनुभव:

ये प्रोडक्टवाइज बहुत अच्छा है लेकिन मुझे पर्सनली इस तरह की घड़ियाँ पसंद नहीं है लेकिन मेरी फीमेल कलीग्स को यह घडी बहुत पसंद आयी। उनके हिसाब से यह घडी worth buying है।


3. Sonata NM8093YM01/NN8093YM01

सोनाटा का वाच लगाते ही इस ब्रांड का नाम आपके लूक को बेहद क्लासी बनाता है क्योंकि इसके नाम से ऑलमोस्ट हर कोई वाक़िफ़ है। अगर हम Sonata NM8093YM01/NN8093YM01 मॉडल की बात करें तो लेंथ 11 cm विड्थ 9.4 cm एवं थिकनेस 5.3 cm है और इसका वजन मात्र 70 ग्राम है। 

इस वाच की बैंड गोल्डन कलर की स्टेनलेस स्टील के द्वारा बनाई गई है और इसकी बैंड न बहुत ज्यादा चौडी है और न ही बहुत पतली है। इस वाच का शेप बिल्कुल पर्फेक्ट है जिसे आसानी से कैरी किया जा सकता है। 

सोनाटा ब्रांड का ये वाच आपको काफी कम दाम में मिल जायेगा और इसलिए क्वालिटी भी बेहतरीन है। यह घड़ी पानी में 30 मीटर तक गहराई मापने में रेजिस्टैंट है। इसका इस्तेमाल बारिश के मौसम में आसानी से किया जा सकता है, आपको इसके खराब होने का डर नही सताएगा और साथ ही कंपनी द्वारा 12 महीनों की सुनिश्चित वारण्टी भी मिल रही है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

विशेषताएँ –

  1. 1 साल की सुनिश्चित वारण्टी 
  2. शानदार डिजाइंस की घड़ियों का ढेर सारा विकल्प
  3. इंटरनेट पर ग्राहकों से पोजिटिव रिव्युज़
  4. वाटर रेज़िस्टेंस की सुविधा

व्यक्तिगत अनुभव:

जब मैं इस आर्टिकल के लिए घडी तलाश रही थी तब मुझे यह घडी मिली। इसकी रेटिंग 4.3 थी और इसी वजह से मैंने इसे ख़रीदा था ताकि इसका रिव्यु कर सकूं। 1 सप्ताह तक पहनने के बाद मैं आपको यह कह सकती हूँ कि अगर आपको छोटी डायल वाली घड़ियाँ पसंद हैं तो आपको यह घडी जरूर खरीद लेनी चाहिए।


4. Sonata NK8093YM02 –

अगर आपको नई नई घड़ियों के क्लेकशन का शौक है और आप हर मौके पर डिफ्रेंट वाच पहनना पसन्द करती है तो Sonata NK8093YM02 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। पॉपुलर ब्रांड के साथ आपको एक क्वालिटी युक्त वाच मिल जायेगी जो आपके बजट में भी आसानी से शामिल होने योग्य है। 

इस वाच में आपको अनेकों खूबियां मिल जायेगी जैसे ये पूरी तरह से वाटर प्रूफ है एवं इसमे Lithium Polymer battery की मौजूदगी भी है। खासतौर पर इस वाच को महिलाओं के लूक और आज के टेड्री एवं क्लासिक फैशन को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है जिससे उनकी पर्सनलिटी अट्रैक्टिव नजर आये। 

180 ग्राम के इस वाच की लेंथ 14 cm, विड्थ 10 cm एवं थिकनेस  7 cm है। ये एक एथनिक वॉच है जिसे वेडिंग सीज़न में पहनना बेहतर होगा क्योंकि अन्य वाच की तुलना में ये थोड़ा हेवी और पार्टी वियर लूक देता है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

विशेषताएँ –

  1. यह ख़ासतौर पर ओकेजन को ध्यान मे रखकर बनाया गया है।
  2. लिथियम बैटरी मौजूद है 
  3. वाच के पट्टे को बनाने में स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया है 
  4. ब्लू और गोल्डन कलर के कंबिनेशन में उपलब्ध ये वाच ये वाच बेहद खुबसूरत है

व्यक्तिगत अनुभव:

छोटी डायल की यह घड़ी सुनहरे रंग की है और इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि इसका रंग जल्दी नहीं उड़ेगा। इसको मेरी friend करीब 6 महीने से पहन रही है और वो तो इससे बहुत संतुष्ट है।


5. Titan Youth NE2480SM02 –

घड़ी की बात हो रही हो और Titan Brand का नाम न आये तो घड़ियों की फेहरिस्त भला पूरी कैसे हो सकती है। जैसा कि नाम मे ही यूथ शामिल है Titan Youth NE2480SM02 की ये घड़ी खासतौर पर महिलाओं एवं लड़कियों के लिए डिजाइन की गई गई है। स्पेशली उन एज ग्रूप के लिए जिनकी उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच है जो वर्किंग वुमेन है। 

इस घड़ी  की लेंथ 14 cm विड्थ 10 cm एवं थिकनेस 7 cm है एवं इसका वेट 190 gm है। इस घड़ी को गुंबददार खनिज ग्लास के साथ एवं इसके बैंड को स्टेनलेस स्टील की सहायता से तैयार किया गया है जिसकी मदद से इसमें एक नई चमक बरकरार रहती हैं एवं इसके बैंड्स भी मजबूत रहते है। यह वॉच वॉटर रेजिस्टेंट वाच है जिस पर आपको 2 वर्षों तक को वारण्टी मिलती है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

विशेषताएँ –

  1. स्टाइलिश एवं मल्टीफंक्शन डिज़ाइन वाच
  2. कंपनी द्वारा 2 वर्षों की वारंटी
  3. फॉर्मल एंड कैज़ुअल लूक प्रदान करती है 
  4. गुंबददार खनिज ग्लास की मौजूदगी इसे और शानदार लूक देती है।


6. Timex TW000Q810 –

Timex से आज कौन नही वाकिफ है यह वाच बनाने वाली जानी मानी कंपनी है जो सालों से काम कर रही है एवं अभी तक जनता का विश्वास अर्जित कर चुकी है। इसमे आपको हर तरह की वाच की वैरायटियां मिल जायेगी मगर अभी हम जिस घड़ी के बारे में बात कर रहे हैं वो Timex TW000Q810 Watch है जो आपको किफायती मूल्य पर मिल जायेगा। 

इस वाच की खास बात ये है की इसके डायल का रंग गोल्ड एवं बैंड का रंग रोज़ गोल्ड है जो देखने में बहुत अट्रैक्टिव लगता है और जब कलाइयो पर सजता है तो और ज्यादा खुबसूरत लगता है। यह वॉच वॉटर रेजिस्टेंट है जिसकी क्षमता 30 mm है एवं इसका वजन 100 g है। 

इस वाच का ग्लास बिल्कुल पानी की तरह चमकदार है जिससे एक क्लीयर व्यू मिलता है। इस घड़ी की लम्बाई 3.6 cm, चौड़ाई 3.5 cm एवं विरलता 1.5 cm है एवं ये सर्कल शेप में आती है। इस Ladies ghadi online अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

विशेषताएँ –

  1. प्रोडक्ट पर एक साल की वारण्टी
  2. स्क्रैच रेज़िस्टेंट ग्लास की मौजूदगी
  3. गुड रेटिंग्स और प्रोडक्ट क्वालिटी
  4. लाइट वेट होने से आपके हाथों को हेवीनेस जैसी प्रोब्लम नही फेस करनी पड़ती हो।

7. Titan 2656SL01 –

अगर आप कम दाम, बेस्ट ब्रांड की वाच की तलाश में हैं जो देखने में भी सुंदर लगे तो ऐसे वाच के लिए Titan से अच्छी कोई कंपनी हो ही नही सकती है। Titan एक विश्वस्निय एवं लोकप्रिय ब्रांड है जो बेहतर सर्विस प्रदान करता है। 

जहां तक बात Titan 2656SL01 की है तो इस वाच का ये मॉडल आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि ये आपकी पर्सनालिटी को एक परफेक्ट मैच देता है और साथ ही एक बहुत ही कम दाम पर मिल जाता है। इस वाच की लंबाई 14 cm, चौड़ाई 10 cm, इसकी थिकनेस 7 cm एवं इस वाच का वेट 150 gram है। 

अगर इसके रंग रूप की बात करें तो तो इसका बैंड लेदर द्वारा निर्मित है एवं इसके डायल का कलर सिल्वर और इसके बैंड का कलर ब्राउन कलर है। सर्कल शेप के इस वाच का डायमीटर 26 मिलीमीटर है एवं साथ ही आपको 2 साल की वारण्टी भी मिल रही है एवं इसमे Lithium Polymer बैटरी है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

विशेषताएँ –

  1. 2 साल की सुनिश्चित वारंटी
  2. लम्बे समय तक चलने वाला Lithium Polymer बैटरी इसकी विशेषता को बढ़ाता है।
  3. ओरिजनल लेदर वाच स्ट्रेप 
  4. सर्वश्रेष्ठ ब्रांड एवं सकारात्मक फीडबैक

8. Titan Raga Viva 2642WM01

Titan सिर्फ एक ब्रांड नही बल्कि हज़ारों कस्टमर का भरोसा है जो इस ब्रांड को प्रेफर करते हैं और इसे प्रायरिटी देते हैं। अगर आप वाच खरीद रहे हैं और ब्रांड टाइटन हो तो बेफिक्र हो जाए क्योंकि ये वाच मैन्यूफैक्चरिंग में सर्वश्रेष्ठ की कैटेगरी में अपना नाम दर्ज करा चुका है और इसका दाम भी किफायती है। 

Titan Brand के सबसे पापुलर मॉडल Titan Raga Viva 2642WM01 की लेंथ 14 cm, विड्थ 10 cm और इसकी थिकनेस 7 cm है एवं इसका वजन 190 ग्राम है। गोल्डन कलर की Titan Raga Viva 2642WM01 का डायल सर्कल शेप में आता है एवं यह वॉच स्टेनलेस स्टील मेटेरियल से बनी हुई है और साथ ही यह वॉच वॉटर रेजिस्टेंट है। 

जो 30 mm तक गहराई में जाने पर आपके वाच को सेफ रखती है। ऑफिस वर्क के लिए वाच बहुत ज़रूरी होता है और प्रोफेशनल लगता है। तो अगर आप एक वर्किंग वुमेन है जिसका ज्यादा टाइम ऑफिस वर्क मे ही गुजरता है तो ये घड़ी आपके लिए बेस्ट आपशन की कैटेगरी में आयेगी। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

विशेषताएँ –

  1. इस वाच पर 2 साल की सुनिश्चित वारण्टी
  2. शानदार एवं आकर्षक डिजाइन जो आपके लूक को अट्रैक्टिव बनाती है।
  3. श्रेष्ठ कस्टमर फ़ीडबैक
  4. बेहतरीन मटेरियल से सुसज्जित

9. Timex TW00ZR270E –

अगर आप एक लाइट वेट, यूनिक कलर और लेदर से बनी वाच की तलाश में हैं और ये तय नही कर पा रहे की कौन सी घड़ी आपके लिए अच्छी होगी और आपके बजट में भी आ जाए तो आपको Timex TW00ZR270E लेना चाहिए। इस वाच के डायल का रंग रोज़ गोल्ड है और इसके केस का आकार गोल और डायल ग्लास मिनरल मटीरियल से निर्मित है। 

इसका ग्लास काफी क्लियर है जो शाइन हमेशा करता है। इसके बैंड का रंग पिंक एवं बैंड का लेदर के इस्तेमाल से बनाया गया है। इसमे आपको बकल क्लैस्प की सुविधा मिलती है एवं 24 माह कि वारन्टी भी मिलती है। 

Timex TW00ZR270E का लेंथ 9.5 cm, विड्थ 9.4 cm एवं थिकनेस 9.4 cm है और इसका वेट सिर्फ 24 ग्राम है जिसे बहुत आसानी से कैरी किया जा सकता है और पहनने वाला व्यक्ति बहुत हल्का महसूस करता है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

विशेषताएँ –

  1. बेहतरीन मटेरियल द्वारा निर्मित
  2. 30 मीटर तक वाटर रेजिस्टैंस गहराई है 
  3. 24 माह की वारन्टी
  4. वजन बहुत ही हल्का है और इसे कैरी करना भी बेहद आसान है। 

10. Sonata 8151WM05/NN8151WM05 –

अगर आप एक फैन्सी एवं ब्रांडेड वाच की तलाश में है जो आपको उचित दाम पर मिल जाए तो Sonata 8151WM05/NN8151WM05 मॉडल का ये वाच आप ले सकते हैं और चाहे तो इसे किसी अज़ीज़ को गिफ्ट भी कर सकते है क्योंकि इसका लूक बहुत प्यारा है एवं इसकी स्ट्रेप बहुत पतली एवं खूबसूरत है। 

सर्कल शेप में उपलब्ध इस वाच के डायल का रंग रोज़ गोल्ड है और इसके बैंड का रंग भी गोल्ड है जो मैटल धातु से सुसज्जित है। इसके केस का डायमीटर 28 मिलीमीटर है एवं इसकी वाटर रेज़िस्टेंस गहराई 30 मीटर तक है, जो वाच को सुरक्षित रखने में कारगर है। 

इस वाच की सबसे खास बात ये है की इसे फॉर्मल ओर कैज़ुअल दोनों ही आउटफिट्स के साथ पहना जा सकता है। सोनाटा कंपनी के आपको कई बेहतरीन वाच मिल जायेंगे लेकिन ये वाच बेहद यूनिक है आप इसे नेट पर भी देख सकती हैं। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

विशेषताएँ –

  1. इसकी पतली स्ट्रेप एवं गोल्ड रोज़ कलर का डायल इस वाच के आकर्षण का केंद्र है।
  2. 2 वर्ष की वारंटी
  3. बेस्ट मटेरियल द्वारा सुसज्जित
  4. इसका वेट मात्र 100 g है।

11. Timex TW000X221

Timex Company के बारे मे तो आप सबने सुना होगा ये वाच निर्माण के लिए भरोसेमंद कम्पनी है और पब्लिक द्वारा पसन्द की जा रही है। अगर आपको ब्लेक कलर पसन्द है और आप सोचते है की ये रंग क्लासि लगता है तो इस कलर की वाच आपके आउटफिट के लिए एक परफेक्ट मैच है। 

Timex TW000X221 के इस ये वाच ब्लेक और ग्रे के कॉम्बो कलर में उपलब्ध है जिसका डायल मिनरल ग्लास से सुसज्जित है और रंग ग्रे है और इसके बैंड ब्लेक कलर का है। केस का डायमीटर 35 मिलीमीटर है जो पीतल द्वारा निर्मित है एवं इसमे lithium Metal बैटरि लगी हुई है और साथ ही ग्राहकों को 12 माह की वारण्टी मिल रही हैं। 

यह वॉच वॉटर रेजिस्टेंट है जो 30 मीटर तक गहराई तय कर सकती है। इसके ब्रैंड का बनाने में स्टेनलेस स्टील को शामिल किया गया है एवं इस वाच का वजन 50 है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

विशेषताएँ –

  1. खूबसूरत डिज़ाइन की साथ है यह ट्रेंडी, क्लासी और स्टाइलिश है लूक प्रदान करती है।
  2. लाइट वेटेड
  3. 1 साल की सुनिश्चित वारण्टी
  4. स्टेनलेस स्टील द्वारा निर्मित

12. Sonata 8151WM04/NN8151WM04 –

अगर आप वाच के फॉर्म में ब्रेस्लेट वाला लूक पाना चाहती हैं Sonata 8151WM04/NN8151WM04 का वाच अच्छा आप्शन है। सोनाटा एक फेमस ब्रांड है जिसे अस्तित्व में आये सालों हो गए हैं और ये घड़ी निर्माण के लिए जाना जाता है। 

इसकी लम्बाई 9.4 cm, चौड़ाई 8.2 cm, और थिकनेस 6.9 cm है और इसका वेट मात्र 100 ग्राम है। सर्कल शेप में उपलब्ध इस वाच के डायल का रंग रोज़ गोल्ड है और इसके बैंड का रंग भी गोल्ड है जो मैटल धातु से सुसज्जित है। 

ये वाच आपको बहुत यूनिक कलर में मिल रहा है जिसे बहुत बेहतरीन तरीके से डिज़ाइन किया गया है जो वाच को बेहद खूबसूरत बनाती है और जब इसे आप कलाई पर लगाती हैं तो इससे आपके व्यक्तित्व में एक नयापन आ जाता है जो आपको अट्रैक्टिव दिखाता है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

विशेषताएँ –

  1. टॉप ब्रांड में से एक
  2. श्रेष्ठ कस्टमर फ़ीडबैक
  3. अट्रैक्टिव वाच बैंड 
  4. Lithium Metal बैटरी शामिल है।

13. Sonata Pankh 8085YM05-

सोनाटा कंपनी वाच की सेलिंग के मामले में एक बड़ा नाम बनकर सामने आई है और ये ब्रांड काफी पुराना है और गुजरते सालों के साथ इसने अपने बेहतर सर्विस से कस्टमर का भरोसा जीता है तो इस वाच को खरीदते समय आप टेंशन फ्री रहे। 

हम बात कर रहे है Sonata Pankh 8085YM05 के बारे मे जिसमे lithium Polymer battery है एवं इस वाच की लेंथ 14 cm, विड्थ 10 cm एवं थिकनेस 7 cm है। इसकी वेट की बात करे तो तो ये 190 g है। 

किसी खास के लिए गिफ्ट लेने में हमेशा कन्फ्यूजन बनी रहती है और वाच गिफ्ट के लिए एक अच्छा आपुशन हो सकता है तो अगर आप चाहे तो ये घड़ी किसी करीबी को तोहफे में भी दे सकती है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

विशेषताएँ –

  1. वाच पर 1 साल की वारंटी
  2. लिथियम बैटरी मौजूद है जो इसकी वाच की लम्बी लाईफ के लिए उपयुक्त है।
  3. वाच के बैंड को बनाने में स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया है।
  4. बेहतरीन कलर कंबिनेशन जो बहुत ही रॉयल लूक देता है।

14. Titan NM2570WL01/NN2570WL01 –

Titan Company वाच बनाने के मामले में टॉप लिस्ट में आती है तो अगर आप इस ब्रांड की घड़ी लेने के बारे में सोच रहे है तो Titan NM2570WL01/NN2570WL01 मॉडल का ये वाच ले सकते है। ये वाच अभी ट्रेंड में चल रहा है और इसकी मार्केट में मांग भी देखी जा रही है। 

इस वाच का केस डायमीटर 33 मिलीमीटर है एवं इसमे Lithium Metal बैटरी भी मौजूद है। खासतौर पर इस वाच को गर्ल्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो आपको कंटेम्परेरी ब्लश पिंक (गुलाबी) लेदर का पट्टा के साथ मिल रहा है एवं इसमे क्रिस्टल स्टडेड इंडेक्स और रोज-गोल्ड टोन हैंड के साथ रोज़ गोल्ड टोन वाला डायल उपलब्ध है। इसका बैंड लेदर से सुसज्जित है एवं इसका वेट 181 g है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

विशेषताएँ –

  1. 1 साल की वारण्टी
  2. बेहतरीन मटेरियल द्वारा निर्मित
  3. 50 मीटर तक वाटर रेजिस्टैंस गहराई है 
  4. हाई क्वालिटी के मिनरल ग्लासेज़ 

15. Timex TW00ZR271E –

Timex कंपनी के बारे में तो आप सबने सुना होगा जो घड़ियों के निर्माण के लिए मशहूर है। यदि आपको हल्के रंग एवं लाईट वेटेड वाच पहनना भाता है तो हम आपको जिस वाच के बारे में बताने वाले है वो आपके लिए एक अच्छा और बेहतरीन विकल्प हो सकता है। 

तो इसी कंपनी के Timex TW00ZR271E वाच के बारे में हम बात कर रहे है जो बजट फ्रेंडली होने के साथ साथ बेहतरीन डिज़ाइन में उपलब्ध है। इसकी लेंथ 9.6 cm, विड्थ 9.5 cm, एवं थिकनेस 9.3 cm और इसका वेट 24 ग्राम है जो बहुत ही ज्यादा कम बहुत ही ज्यादा लाइट वेट है। 

इसके डायल का रंग सिल्वर एवं बैंड का कलर वाइट है जो देखने में काफी अट्रैक्टिव लगती है। इसमे वाटर रेज़िस्टेंस की सुविधा एवं बकल क्लैस्प की भी सुविधा मिल रही है। पानी में जाने से आपकी घड़ी पर इसका कोई असर नही होगा। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

विशेषताएँ –

  1. वाच पर 2 सालों की सुनिश्चित वारंटी
  2. ओरिजनल लेदर से वाच की बैंड तैयार की गई है।
  3. पीतल का केस मटेरियल
  4. लाइट वेटेड

निष्कर्ष :-

रिस्ट वाच की मौजूदगी किसी भी आउटफिट की शोभा बढ़ाने एवं उसे एक यूनिक लूक देने में बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। खासकर जब हम लड़कियों की बात कर रहे हो तब ये कहना बिल्कुल भी ग़लत नही होगा की घड़ी वाकई हमारे आउट फिट का एक अहम हिस्सा होता है। 

इसे कलाई पर लगाने भर से नॉर्मल लूक में भी एक व्यक्तित्व काफी आकर्षक और कान्फिडेट लगता है। इसी आकर्षण को ध्यान में रखकर आज हमने आपको सर्वश्रेष्ठ एवं ब्रांडेड वाच के बारे में बताया है। ताकि आप अपने लिए एक अच्छी सी रिस्ट् वाच आसानी से खरीद सके और मार्केट जा कर आपको किसी तरह का कोई कन्फ्यूजन न हो। 

हमे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का ये Article बेहद पसंद आया होगा और इस Article के माध्यम से दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी एवं आपको इसे पढ़कर घड़ियों की अच्छी नॉलेज भी मिली होगी।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 1. महिलाओं के लिए सबसे अच्छी रिस्ट वॉच कौन सी कंपनी का है?

उत्तर – आज के समय में कई कंपनियां महिलाओं के लिए रिस्ट वॉच बनाती हैं जो उनके विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। कुछ लोकप्रिय ब्रांडों में फेस्ट्रैक, टाइमेक्स, फॉसिल, स्केचर्स, कसिओ आदि शामिल हैं। हालांकि, सबसे अच्छी रिस्ट वॉच आपकी व्यक्तिगत पसंद के अनुसार भिन्न हो सकती है जिसमें आपके बजट, स्टाइल और आवश्यकताओं को ध्यान में रखना चाहिए।

प्रश्न 2. महिलाओं को अपने लिए किस तरह की रिस्ट वॉच लेनी चाहिए?

उत्तर – महिलाएं अपनी व्यक्तिगत पसंद और आवश्यकताओं के अनुसार रिस्ट वॉच चुन सकती हैं। यहां कुछ सुझाव दिए जाते हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं:

  1. फैशनेबल रिस्ट वॉच: महिलाएं फैशनेबल रिस्ट वॉच की खोज कर सकती हैं जो उनकी पसंद के अनुसार बनाए गए हों। वे अपनी वस्तुसूची में शामिल रहते हैं जो अनुकूलित होती है और उनकी पहनावे से मेल खाती है।
  2. स्पोर्ट्स रिस्ट वॉच: जो महिलाएं स्पोर्ट्स खेलना पसंद करती हैं वे स्पोर्ट्स रिस्ट वॉच की तलाश कर सकती हैं। ये वॉच अक्सर आरामदायक होते हैं, जल के प्रतिरोधी होते हैं और विभिन्न टाइमर और स्टॉपवॉच सुविधाओं के साथ आते हैं।
  3. स्मार्ट रिस्ट वॉच: अगर आप एक वॉच की तलाश कर रही हैं तो आप स्मार्ट रिस्ट वॉच की ओर जा सकती हैं। ये वॉच ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल, संदेश, सोशल मीडिया अपडेट्स, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और अन्य इंटेलीजेंट सुविधाएँ प्रदान करती हैं। 

प्रश्न 3. रिस्ट वॉच लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

उत्तर – रिस्ट वॉच लेने से पहले, आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए:

  1. ब्रांड: रिस्ट वॉच लेने से पहले, आपको उत्पाद की ब्रांड के बारे में जानकारी होनी चाहिए। एक अच्छी ब्रांड उत्पाद गुणवत्ता की गारंटी देती है।
  2. सुविधाएं: रिस्ट वॉच में कई सुविधाएं होती हैं जैसे डेट डिस्प्ले, आलार्म, स्टॉपवॉच, टाइम जोन आदि। अपनी आवश्यकताओं और उपयोग के अनुसार उत्पाद का चयन करें।
  3. साइज: रिस्ट वॉच का साइज आपके हाथ के आकार के अनुसार होना चाहिए। अधिक या कम आकार का वॉच आपके हाथ में उपयोग के लिए असुविधाजनक हो सकता है।
  4. बैटरी लाइफ: रिस्ट वॉच की बैटरी लाइफ एक अहम मापदंड होता है। इसलिए, उत्पाद की बैटरी लाइफ के बारे में सुनिश्चित करें।
  5. दाम: रिस्ट वॉच की कीमत उसकी सुविधाओं, ब्रांड और डिजाइन के आधार पर भिन्न होती है। आपको अपने बजट के अनुसार उत्पाद का चयन करना चाहिए।