आधुनिक युग में शायद ही कोई परिवार ऐसा होगा जहाँ प्रेशर कुकर का इस्तेमाल नही होता होगा क्योंकि आज के मोर्डन ज़माने में घरों में प्रेशर कुकर और इंडक्शन हीटर का होना बहुत साधारण व आम बात है। आज लगभग हर हर व्यक्ति इस उपकरण के प्रयोग से वाक़िफ़ है व इसका प्रयोग करना जानता है क्योंकि रसोई में प्रत्येक दिन प्रेशर कुकर में आप दाल एवं चावल तो अवश्य ही बनाती होंगी।
इससे खाना अच्छे से पक जाता है और किसी भी पदार्थ के कच्चा होने की कोई संभावना नही रहती। प्रेशर कुकर एक बहुत उपयोगी उपकरण है, जिसने गृहिणियों के रोजमर्रा के काम को आसान बना दिया है।
पुराने ज़माने में औरतें पतीले में भोजन पकाती थी जिसके कारण भोजन पकने में काफी वक़्त लेता था और बावजूद इसके सही ढंग से पक नही पाता था, मगर आज के समय में ऐसा बिल्कुल भी नही है। जैसा की आप जानते होंगे प्रेशर कुकर में कुछ बनाओ वो मिनटों में पक करता तैयार हो जाता है, जिसके लिए आपको ज्यादा मशक्कत नही करनी पड़ती।
इसलिए आज के इस आर्टिकल हम आपको कुछ ऐसे प्रेशर कुकर के बारे में बताने जा रहे हैं जो जिनके ब्रांड का नाम बहुत मशहूर है और साथ ही साथ काम इनका काम भी बेहतरीन है। इन बेहतरीन प्रेशर कुकर के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे आज के इस Article को अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए शुरू करते है।
1. Prestige Deluxe Induction Anodized Pressure Cooker –
इस कड़ी मे हम सबसे पहले बात करेंगे प्रेस्टिजियस कंपनी प्रेस्टीज के बारे मे आज के समय मे प्रेस्टिज एक बहुत ही बड़ा ब्रांड बन चुका है जिसे किसी नाम की आवश्यकता नही है।
क्योंकि इस कम्पनी न अपने काम से प्रेस्टिज का नाम बनाया है एवं इस ब्रांड ने जनता के बीच प्रसिद्धि हासिल कर ली है। अगर आप अपने पुराने कुकर को बदलकर नया प्रेशर कुकर लेने की सोच रहे है तो Prestige-Deluxe-Induction-Anodized-Pressure कुकर आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ब्लैक कलर के इस प्रेशर कुकर का वेट 1.4 किलोग्राम है एवं ये पूरी तरह से स्टेनलेस है।
ये कुकर आपके किचन के लिए एक परफेक्ट मैच हो सकता है और आप लज़ीज़ वयंजनों को मिनटों में पकाने के लिए इस कुकर की मदद ले सकती हैं। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Prestige Deluxe Induction Anodized-Pressure की विशेषताएं –
- इस प्रेशर कुकर की कैपेसिटी 3.3 है।
- दिखने में आकर्षक एवं लाइट वेट
- इस्तेमाल करने में बिल्कुल सुरक्षित
- डबल हैंडल की सुविधा।
2. Prestige Svachh Nakshatra Duo Spillage –
इस कुकर के मटेरियल अगर बात करें तो ये एलमिनीयम से बना है और रेड कलर में उपलब्ध है। इस कुकर को स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है इसलिए इसकी मजबूती को लेकर आपको की शिकायत नही होगी, आप निश्चिन्त होकर इस कुकर को खरीद सकते है।
ये दिखने में भी आकर्ष क लगता है और आपको एक बेस्ट क्वालिटी भी मिलती है। इस कुकर की खास बात ये है की गैस स्टोव के अलावा आप इसे आसानी से इंडक्शन पर भी रख कर खाना पका सकते हैं। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

तो आइये अब चर्चा करते हैं इसकी कुछ खूबियों की।
Prestige Svachh Nakshatra Duo Spillage की विशेषताएं –
- 5 साल की वारण्टी
- मिनटों में करिये अपने भोजन को तैयार
- सेफ्टी प्लग की सुविधा एवं स्टेनलेस स्टील द्वारा निर्माण
- बेस्ट क्वालिटी और ग्राहकों का प्रेस्टिज कम्पनी पर सालों का भरोसा
3. Hawkins Futura Anodised Aluminum Pressure –
हॉकिंस भी भारत में एक लोकप्रिय ब्रांड बन चुका है अगर बात करें Hawkins-Futura-Anodised-Aluminum-Pressure कुकर की तो 3 से 4 लोगों का भोजन तैयार करने के लिए आप इसका प्रयोग कर सकते हैं। इस मॉडल में आपको कई साइज़ के प्रेशर कुकर मिल जायेंगे, आप अपने व अपने परिवार की हिसाब से कुकर का चयन कर सकते हैं।
आपने अक्सर इसका ऐड टीवी पर ज़रूर देखा होगा या बाजार मेकन् कोई फ्लायर आदि देखा होगा। हॉकिंस् एक जाना माना भरोसेमंद ब्रांड है जो अपने ग्राहकों को अच्छी सर्विस देती है। इसके हर प्रोडक्ट अच्छे व लौंग लास्टिंग होते है। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Hawkins Futura Anodised Aluminum Pressure की विशेषताएं
- धोते वक़्त आसानी से साफ कर सकते हैं.
- 5 साल की वारण्टी
- अन्य कुकर के मुकाबले 46% जल्दी काम करता है
- बेस्ट सेलर की कैटेगरी में शामिल
4. Pigeon Stovekraft Titanium Anodised Aluminium –
इस कुकर का इस्तेमाल भारत में एक बड़ी संख्या के लोगों द्वारा किया जाता है, वजह है इसका अच्छा कार्य। पीजन वर्ष की वारण्टी मिलती हैएक लोकप्रिय ब्रांड है जिसने जनता के बीच विश्वसनीयता हासिल कि है।
अगर आप का परिवार छोटा या मध्यम है तो दोनों घड़ियों में ये उपकरण आपके लिए उपयोगी है, क्योंकि इसका निर्माण विशेष तौर पर छोटे और मीडियम परिवारों के लिए ही किया गया है। ये प्रेशर कुकर एलमिनीयम से बना है एवं इसकी कैलसीटी तीन लीटर तक की है।
आप इसमे दाल, चावल, सब्जी एवं मांस आदि सरलता से पका सकते हैं। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Pigeon Stovekraft Titanium Anodised Aluminium की विशेषताएं –
- सेफ्टी प्लग की सुविधा, जिसके माध्यम से प्रेशर सही मात्रा मे बनता है।
- 5 साल की वारण्टी।
- इसमे हाथ जलने का कोई खतरा नही होता क्योंकि इसके उपरी सतह, सिटी एवं हैंडल में प्लास्टिक लगी होती है।
- एलमिनिय धातु से युक्त।
5. Borosil Pronto Stainless Pressure Cooker –
अगर आप कम समय में खाना खाना पकाना और स्वाद में तड़का लगाना लगाना चाहती हैं तो रेगुलर कुकर की अपेक्षा Borosil-Pronto-Stainless-Pressure-Cooker को अपनी रसोई में ला सकती हैं।
Borosil-Pronto-Stainless-Pressure-Cooker स्टेनलेस स्टील से बना है एवं मजबूत है। इस कुकर की कैपेसिटि 5 लीटर है एवं ये एक लम्बे समय तक चलने वाला कुकर है, यही फर्क होता है एक आम व् एक ब्राड के उपकरण में।
इस लिए जब भी इस प्रकार का कोई उपकरण खरीदे तो ये ज़रूर देख ले, जान की वो किस कम्पनी का है क्योंकि कम्पनी के आइटम्स लौंग लास्टिंग होते हैं और आपको अच्छा रिस्पोंस मिलता है। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Borosil Pronto Stainless Pressure Cooker की विशेषताएं –
- हाई क्वालिटी एवं ग्राहकों की पॉजिटिव फीडबैक
- गैस स्टोव और इंडक्शन दोनों पर आसानो से इस्तेमाल किया जा सकता है।
- 5 वर्ष की वारण्टी
- स्टेनलेस स्टील से बनने के कारण लम्बे समय तक चलने में कारगर
6. Bajaj Majesty Aluminium PCX Pressure –
बजाज भारत में एक प्रसिद्ध ब्रांड है जो ग्राहकों मे काफी लोकप्रिय है, इसके नाम से ही लोग इसके प्रोडक्ट्स पर भरोसा करने लग जाते हैं और बाजार में इस ब्रांड के उपकरणों की बहुत मांग रहती है। अगर बात करे Bajaj-Majesty-Aluminium-PCX-Pressure कुकर की तो ये आपकी रसोई के लिए बेस्ट है।
इस कुकर की 3 लिटर की कैपेसिटी है एवं ये एक ISI द्वारा सरटीफ़ाइड है। इसका वेट 1 किलो 760 ग्राम है। आइये अब एक नजर इसकी विशेषताओं पर भी डाल लेते है, जो आपको अपने लिए बेस्ट कुकर का चयन करने में मदद करेगा। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Bajaj Majesty Aluminium PCX Pressure कुकर की विशेषताएँ-
- Anti-Bulging Base की सुविधा
- ISI द्वारा प्राप्त सर्टिफिकेट
- पूरी तरह से सुरक्षित एवं मजबूत लेयर से उपयुक्त
- 5 वर्ष कि वारण्टी मिलती है।
7. Prestige Svachh Anodised Pressure Cooker –
ब्लैक कलर के इस प्रेशर कुकर की कैपेसिटी 7.5 लिटर है और दिखने में एक आकर्षक शेप एवं शाइनिंग से भरा है। ये कुकर आपके किचन के काम को आसान कर देगा और अन्य कुकर के मुकाबले लम्बे समय तक चलेगा।
इसमें spillage आदि जैसी कोई समस्या नही होती, आप जो भी पका रहे हैं वो कुकर के भीतर सुरक्षित रहता है इसलिए आपको इसे खरीदते वक़्त बेफिक्र रहना चाहिए और इस जाने माने ब्रांड की विश्वास करना चाहिए। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Prestige Svachh Anodised Pressure Cooker –
- नॉर्मल कुकर की तुलना में 15% ज्यादा जल्दी कार्य करता है
- 5 साल की वारण्टी
- प्रेस्टिज एक जानी मानी कम्पनी है, ये इसकी अपनी एक अलग विशेषता है
- गैस स्टोव व इंडक्शन दोनों के लिए उपयुक्त
8. Prestige Svachh Aluminium Litre Cooker –
कुकर में कई बार कुछ न कुछ समस्या सामने ज़रूर आती है, ये सब इसलिए क्योंकि हम नॉर्मल और बेहतर कुकर के बीच का भेद नही समझ पाते, इसलिए एक बेहतर उपकरण का चयन अति आवश्याक है।
वैसे तो prestige के प्रेशर कुकर के कई मॉडल मार्केट में एवं आनलाइन उपलब्ध है जिनके बारे में सर्च करके आप इन्हें खरीद सकते हैं। लेकिन आज हम आपको जिस कुकर के विषय में जानकारी दे रहे हैं वो Prestige Svachh Aluminium Litre Cooker है जो कई खूबियों से युक्त है।
Silver कलर का ये प्रेशर कुकर आपको 3 साइज में मिल जाता है, जिसे आप अपने परिवार के सदस्यों के हिसाब से चुन सकते हैं। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Prestige Svachh Aluminium Litre Cooker की विशेषताएँ –
- Mini Metallic safety Plug की सुविधा
- कम्पनी द्वारा 5 वर्ष की वारण्टी
- आसानी से साफ करने की सुविधा
- Unique Deep Lid एंड Unique Alpha Base
9. Prestige Svachh Nakshatra Anodised Pressure Cooker –
हांडी के आकार वाले इस ब्लैक रंग के कुकर मे 5 लीटर तक के पदार्थ आ जायेंगे। अगर इसके भार की बात करें तो ये अधिक भार वाला नही है। इसका वेट 1.57 किलोग्राम है जो एक लाइट वेट है।
अन्य प्रेशर कि तुलना में प्रेस्टीज कम्पनी का ये कुकर लम्बे समय तक चलने में सक्षम है और इसके कुछ एडवांस फिचर्स भी है। ये कुकर डीप लीड करने में सहायता करता है व ब्लैक कलर का ये कुकर हार्ड Anodised से बना है। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Prestige Svachh Nakshatra Anodised Pressure की विशेषताएं –
- 5 वर्ष की वारण्टी
- इसमें खाना पकाना बहुत ही आसान है तो अगर आपके घर में कोई ऐसे व्यक्ति हैं खासतौर पर बुजुर्ग जो कुकर के इस्तेमाल से डरते हैं तो उनके लिए ये एक अच्छा विकल्प है।
- स्टोव गैस एवं इंडक्शन पर इस कुकर का प्रयोग कर सकती हैं।
- जल्दी खराब होने की टेंशन से मुक्त
10. KK-Traders-Pressure-Cooker-Inside
गोल्डन कलर का दिखने वाला ये प्रेशर कुकर अन्य प्रेशर कुकर की अपेक्षा में बेहद आकर्षक एवं यूनीक है जो आपके किचन के लिए परफेक्ट मैच है। जितना सुंदर इसका आकार व रंग है उतना ही सुलभ एवं बेहतर इसका कार्य भी है।
इस कुकर की कैपेसिटी की बात करे तो इसमे 3 लीटर तक का लिक्विड आइटम आराम से आ जायेगा एवं ये कैरी करने में बहुत ही हल्का है, आप इसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक बिना एफर्ट लगाए ले जा आ सकते हैं।
5 लीटर के कैपेसिटी वाले इस कुकर में आपको 5 साल तक की वारंटी भी मिलती है। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

KK Traders Pressure Cooker Inside की विशेषताएँ –
- इंडक्शन व गैस दोनों पर इस्तेमाल करने की सुबिधा
- डबल स्क्रयु एवं सेफ्टी प्लग की सुविधा
- 5 साल की वारण्टी
- 5 लीटर तक की कैपेसिटी। अगर आपका परिवार थोड़ा बड़ा है तो भी आप आसानी से पुरे परिवार के लिए खाना बना सकते हैं।
11. Shelter Pressure Cooker 5 Liter –
आम तौर पर लोग प्रेशर कुकर में दाल, चावल, सब्ज़ी और आजकल पॉप कॉर्न आदि भी पकाते हैं और हर कोई ये ज़रूर चाहता है की उसे उपयुक्त मूल्य पर अच्छा सामान मिल जाए, कम कीमत पर शेल्टर ब्रांड क कुकर एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
एलमिनीयम से बने इस प्रेशर कुकर कुकर की कैपेसिटी 5 लीटर तक है। इस कुकर का वजन लगभग 2 किलोग्राम के आस पास है जो एक लाइट वेट है इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Shelter Pressure Cooker की विशेषताएँ –
- ISI द्वारा अपरुवड
- भारत में अधिकांश लोगों द्वारा प्रयोग में लाये जाने वाला उपकरण
- लाइट वेट
- गोल आकार का एवं सिल्वर कलर में उपलब्ध
12. Prestige Popular Aluminium-Pressure Cooker –
प्रेस्टिज एक जाना माना ब्रांड है जिसक नाम आपने कभी न कभी तो सुना ही होगा। जितना नाम इस ब्रांड का है उतना ही अच्छा ये काम भी करती है। प्रेस्टिज के इस Aluminium-Pressure-Cooker का वेट 1.09 किलो है जो एक लाइट वेट वाला कुकर कहलायेगा।
इसका साइज़ भी थोड़ा छोटा होता है, अगर आप चाहे तो बड़े साइज का कुकर भी सिलेक्ट कर सकते हैं। लेकिन अगर आपका छोटा परिवार है तो आपको 1.09 किलो वाला कुकर ही लेना चाहिए। छोटे परिवारों के लिए ये आपशन ज्यादा बेस्ट होगा।
बाकी कुकुर की तरह ये भी एक साधारण कुकर ही है जो वही काम करती है जो एक नॉर्मल कुकर का होता है फर्क बस क्वालिटी और ब्रांड का होगा। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Prestige Popular Aluminium Pressure Cooker की विशेषताएं –
- इस कुकर पर आपको 5 सालों की वारण्टी मिल जाती है।
- इसमे आपको सेकण्ड लेवल की सुरक्षा मिलती है जिसमे यदि कुकर की सीटी में कोई समस्या आती है तो कुकर इसके रबर द्वारा भाप को बाहर निकाल देता है।
- थर्ड लेवल की भी सुविधा मिलती है जिसमे अगर प्रेशर ज्यादा हो गया तो इसमे मौजूद एक ढक्कन के जरिये इसे आसानी से बाहर निकाल देगा।
- इस कुकर का ज्यादा भार नहीं है।
13. Hawkins Contura Anodised Aluminium Pressure Cooker –
Hawkins का नाम तो आपने टीवी के ऐड में ज़रूर सुना होगा ये भी एक मशहूर कम्पनी है जिसके उपकरणों पर लोगों को भरोसा है। Hawkins Contura Anodised Aluminium Pressure Cooker वजन के मामले में 1.91 किलो का है।
अगर आपके परिवार में रहने वालो की संख्या 3 से 4 है तो ये कुकर आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। इसमे कम से कम समय में आप स्वादिष्ट भोजन पका सकेंगे और लज़ीज़ पकवानों का लुत्फ़ उठा सकेंगे। क्योंकि कुकर में बनने वाले भोजन में एक अलग स्वाद व जायका मौजूद होता है।
ध्यान रहे की इसका प्रयोग इनडकशन पर न किया जाये, क्योंकि ये उपकरण गैस स्टोव के लिए ही सुलभ माना जाता है। इसका प्रयोग गैस स्टोव पर सुरक्षित रहता है। आपको बता दें की भारत के साथ साथ अन्य बाहरी देशों में भो इस कुकर का उपयोग बड़ी तादाद में किया जाता है। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Hawkins Contura Anodised Aluminium Pressure की विशेषताएं –
- कम समय में स्वादिष्ट भोजन तैयार।
- 5 वर्ष की वारण्टी मिलती है।
- छोटे बड़े दोनों साइज क कुकर उपलब्ध।
- प्रसिद्ध ब्रांड एवं लाइट वेट।
14. Hawkins Aluminium Pressure Cooker Litres –
हॉकिंस् का नाम पुरे हिंदुस्तान में बहुत मशहूर है एवं इस ब्रांड ने लोकप्रियता के साथ साथ ग्राहकों की विश्वनीयता भी हासिल की है। हॉकिंस् के kukrs में कई प्रकार आते है जिसमे आपको अलग अलग साइज़ व कलर की सुविधा मिल जाती है।
इस प्रोडक्ट का वेट 3 किलो 610 ग्राम है एवं अगर इसकी कैपेसिटी की बात करे तो इसकी कैपेसिटी 5 लीटर है। रोज़मर्रा में बनने वाले भोजन के लिए अलग अलग बर्तनों व उपकरणों का उपयोग किया जाता है और प्रेशर कुकर और चाकू ऐसे उपकरण हैं जिसके बिना आपका किचन अधूरा सा प्रतीत होता है।
कीचन में प्रेशर कुकर की उपस्थिति गृहिणियों के नियमित कार्यों में से होने वाले रसोई में होने वाले कार्य को आसान बना देता है। इसके लिए ज़रूरी है एक अच्छे कूकर का चुनाव। तो अगर आप hawkins-Aluminium-Pressure-Cooker- को चुन रहे हैं तो ये आपकी बहुत सहायता करने वाला है। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Hawkins Aluminium Pressure Cooker Litres की विशेषताएँ-
- क्वालिटी की कोई चिंता नही क्योंकि हॉकिंस् के सभी उपकरण बेस्ट होते हैं
- एलमिनीयम से बना हुआ जिससे इसकी मजबूती लम्बे समय तक बरकरार रहती है
- ये उपकरण आपको 5 साल की वारण्टी के साथ मिलता है।
- हॉकिंस के प्रेशर कुकर में आपके पास कई आपशन है
15. Solimo Aluminium Pressure Cooker Silver –
सिल्वर कलर का ये प्रेशर कुकुर आनलाइन व आफलाइन दोनों प्रकार से उपलब्ध है। आप इसमे आसानी से हर वो पदार्थ उबाल सकते हैं जिसे अन्य बर्तनों में उबालते हैं जैसे- मीट, अंडा, सब्ज़ी या अन्य पदार्थ।
इसमे भोजन पकाने से कुछ मिनटों में बस सिटी बज ते ही आपका भोजन पक कर तैयार हो जाता है जिससे आपके पास अन्य कार्यों के लिए भी उपयुक्त समय मिल जाता है।
इसकी लम्बाई : 380 mm (38.0 cm); चौड़ाई: 225 mm (22.5 cm); ऊंचाई: 220 mm (22.0 cm); वजन: 1500gm है। Solimo-Aluminium-Pressure-Cooker- आउटर लीड है एवं पूरी तरह से सुरक्षित है। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Solimo Aluminium Pressure Cooker Silver की विशेषताएँ –
- 5 साल की वारण्टी
- ISI द्वारा सर्टिफिकेट एवं पूर्ण रूप से सुरक्षित
- लाइट वेट एवं 5 लीटर
- लम्बे समय तक टिकाऊ
16. Hawkins-Stainless-Pressure-Cooker-Litres –
अगर आपको अपने किचन के लिए एक बेहतर कुकर की तलाश है और परिवार में रहने वाले सदस्यों की संख्या 7, 8 है तो hawkins का ये कुकर आपके लिए सुलभ है एवं ये कुकर इनर लीड है। इस कुकर की बॉडी कर्व शेप की है जिससे इसके ढक्कन को खोलने व बंद करने में आसानी होती है।
ये कुकर Non-Magnetic Stainless Steel से बना हुआ है और इसका मटेरियल लम्बे समय तक टिकने वाला है। इसका लगातार इस्तेमाल करने के बाद भी वही नया रंग बरकरार रहेगा और इसकी ब्राइट नेस कम नहीं होगी, वजह है इसका ब्रांड। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Hawkins-Stainless-Pressure-Cooker-Litres की विशेषताएँ-
- Domestic gas, electric, halogen, ceramic and induction cooktops पर इस्तेमाल करने की सुविधा
- 6.6 mm थिक sandwich bottom उपलब्ध
- हॉकिंस ब्रांड का सालों का भरोसा
- non-magnetic stainless steel से निर्माण
17. Butterfly Curve Stainless Pressure Cooker –
Butterfly Curve Stainless Pressure Cooker एक आउटर लीड कुकर है एवं Stainless Steel से बना हुआ है। इसे इस्तेमाल करना बेहद सरल है और अन्य कुकर की तुलना में इसमे आपको अधिक फिचर मिल जाते हैं।
जैसे आपको सेफ्टी प्लग की सुविधा मिल जाती है और इसका कलर भी जल्दी नहीं उतरता. इसका वेट 2 किलो 950 ग्राम है एवं कैपेसिटी 5 लीटर है। 6,7 लोगों का खाना तैयार करने में ये कुकर लाभदायक है। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Butterfly-Curve-Stainless-Pressure-Cooker की विशेषताएँ
- बेहतरीन डिज़ाइन के साथ कूल हैंडल की सुविधा
- आप इसका प्रयोग सिर्फ गैस स्टोव पर ही नही बल्कि इंडक्शन पर भी कर सकते हैं
- 5 सालों की वारण्टी
- ग्राहकों के तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया।
18. Hawkins Stainless Contura Pressure Cooker –
हमारे भोजन में कई ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते है जिनका सेवन हमारे लिए बहुत आवश्यक है और उससे भी ज्यादा आवश्यक है उन तत्वों का भीतर से पकना, और उन्हें पूर्ण रूप से व कम समय में पकाने में प्रेशर कुकर हमारी बहुत सहायता करता है।
प्रेशर कुकर का रोल कीचन में बहुत एहम होता है। हॉकिंस का ये कुकर भीतर से आपके खाने को पकाता है और भोजन को स्वादिष्ट बनाता है। ये कुकर 3,4 लोगों का भोजन पकाने के लिए उपयुक्त है।
सिल्वर कलर के इस स्टेनलेस स्टील कुकर की कैपेसिटी 3 लीटर है और ये एक इनर लीड कुकर है। इसे क्लीन और इस्तेमाल करना बेहद आसान है. इसमे खाने की चिपकने आदि की समस्या नही होती। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Hawkins Stainless Contura Pressure Cooker की विशेषताएँ –
- बेस डायमीटर साइज 131 एमएम
- हाथ जलने का कोई खतरा नही है क्योंकि इसके लेयर काफी मजबूत होते है
- 5 वर्षों की वारण्टी मिलती है
- यूनिक बॉडी एंड बेटर विजिबिलिटी
19. Hawkins Contura Black Pressure Cooker –
ब्लैक कलर का ये प्रेशर कुकर कई खूबियों से युक्त है। अगर बात इसकी कैपेसिटी की करे तो आपको मार्केट में 5,6 कैपेसिटी वाले कुकर मिल जायेंगे जिनका कार्य सेम होगा बस आकार का अंतर होगा।
इसका निर्माण एलमिनीयम धातु से हुआ और भीतर से काफी मजबूत है जो इसके लम्बे समय तक चलने में कारगर है. सिर्फ भारत ही नही बल्कि बाहरी देशों में भी इस प्रोडक्ट को भारी मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है। इस कुकर का वजन 2 किलो 540 ग्राम है।
ध्यान रहे की आप इसका प्रयोग सिर्फ स्टोव गैस पर ही कर सकते हैं इंडक्शन पर नही। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Hawkins Contura Black Pressure Cooker की विशेषताएँ –
- UL एवं ISI द्वारा Certified
- 5 साल की वारण्टी
- अशिकांश लोगों द्वारा विक्रय किया गया एवं ग्राहकों का सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त प्रोडक्ट।
- आकर्षक एवं बेहतरीन डिज़ाइन
20. Pigeon Stovekraft Ceramic Cooker Transparent –
अंत में हम आपको जिस कुकर के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं वो पीजन ब्रांड का है एवं लोगों के मध्य अपना नाम बना चुका है। ये एलमिनीयम से बना है और आप इसे अपने पोष्टिक आहार को उबालने या अन्य चीजों को पकाने में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Pigeon-Stovekraft-Ceramic-Cooker-Transparent कुकर को खरीदने पर आपको कम्पनी द्वारा 5 वर्षों की वारण्टी मिल जाती है, ये एक लम्बा समय है। हांडी के आकार के इस कुकर की कैपेसिटी 5 लीटर तक है एवं आइटम वेट 2 किलो 700 ग्राम है जो एक लाइट वेट है।
इसे उठाने में आपको की परेशानी नही होगी की भी इसे आराम से उठा सकता है एवं ये एक अच्छी क्वालिटी क उपकरण है जो लौंग लाइटिंग है। ब्लैक कलर का ये प्रेशर कुकर अर्क शेप में उपलब्ध है और इसका लूक आकर्षित करने वाला है। इसमे 1 Piece Transparent Lid, 1-piece Pressure Cooker lid and 1-Piece Strainer Lid की सुविधा है। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Pigeon Stovekraft Ceramic Cooker Transparent की विशेषताएँ –
- स्टेनलेस स्टील से बना हुआ एवं टिकाऊ
- ब्रांड पर लोगों की विश्वनीयता
- 5 साल की वारन्टी
- 5 लीटर की कैपेसिटी एवं गुड क्वालिटी
निष्कर्ष –
आज के इस Article में हमने आपको कुछ सबसे अच्छा कूकर के बारे में बताया जो भारत में काफी लोकप्रिय है और अधिकांश लोग अपने किचन में इनका प्रयोग करते हैं। आप अपने परिवार की आकार और जरुरत के हिसाब से इनमें से अपने लिए सबसे बेस्ट कुकर का चुनाव कर सकते हैं।
हमे उम्मीद है की यह लेख आपको पसंद आया होगा और इस लेख को पढ़ करने आपको प्रेशर कूकर और उनके ब्रांड के बारे में तमाम जानकारी मिली होगी और ये आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा।
1 thought on “खाना पकाने के लिए 20 सबसे अच्छे प्रेशर कुकर | Top 20 Cooker For Cooking”