खाना बनाने के लिए टॉप 18 सबसे अच्छा इंडक्शन हीटर | Top 18 Best Induction Cooktop in India(2022)

Rate this post

हीटर खाना बनाने वाला: आज की व्यस्त दिनचर्या में हर कोई सोचता है की वो कम समय में अपने सारे काम खत्म कर ले। ऐसे में अगर हम बात करे एक वर्किंग वुमेन की बात करे तो उन्हें बाहर काम करने के साथ ही घर का भी काम देखना होता है एवं उनके उपर कई ज़िम्मेदरियाँ होती है और कभी कभी किचन में बहुत समय बीत जाता है फिर भी खाना पकाने में वक़्त लग जाता है।

तो अगर आप इन सभी झांझटों से छुटकारा पाना चाहते हैं और ये चाहते हैं की कम से कम वक़्त में अच्छा खाना बन कर तैयार हो जाए तो अब ये बेहद आसान हो गया है।

बिजली पर चलने वाले इंडक्शन कुकर के नाम से तो आज लगभग सभी वाक़िफ़ होंगे और आपने इसका इस्तेमाल भी किया होगा। आज के दौर में ये उपकरण गृहिणियों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध हुआ है और Stove व Cylinder की तुलना में ज्यादा बेहतरीन है। 

Induction Cooktops के Portable होने की वजह से आप इसे कहीं भी आसानी से कैरी कर सकते हैं। बिजली से चलने वाला उपकरण जैसे मिक्सर ग्राइंडर, इंडक्शन हीटर भारत में आज बहुत लोकप्रिय हो गया है और लोगों को भा रहा है। इसके बाजार में आने के बाद से घर की औरतें इसका उपयोग करने लगी हैं एवं कर रही हैं।

इसमे आपको कुछ खास Features भी मिलते हैं। क्योकि ये उपकरण कम स्थान घेरता है तो आपको साफ सफाई करने में दिक्कत नहीं होती एवं आप इसे भी आसानी से क्लीन कर सकते हैं। इस बात से तो आप सब भी सहमत होंगे कि Technology के क्षेत्र में इसका अविष्कार आज एक वरदान के रूप में सिद्ध हुआ है एवं गृहिणियों को काफी लुभा रहा है। 

आज बाजार में बहुत सी तरह के Induction Gas उपलब्ध हैं एवं इतने सारे Popular Brand के बीच ये तय करना मुश्किल हो जाता है की हम कौन सा चुने जो हमारे किचन के लिए Best हो।

तो अब आपको घबराने की कोई ज़रूरत नहीं हैं क्योंकि इस Article में हम आपको बताने वाले हैं भारत के कुछ Best Induction Cooker के बारे में जो आपको Market में आसानी से मिल जायेगा और Branding के मामले में ये Top List पर आते हैं। 

Online Shopping के दौर में आजकल हर कोई चीज़े Online देखना भी पसंद करता है तो ऐसे मे आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो Internet पर कई ऐसे Apps है जिसके माध्यम से आप Rating Check कर के इसे Order कर सकते हैं।

इसलिए आज के इस Article में हम आपको भारत के सबसे बेस्ट Induction चूल्हा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करेगे। Induction Gas से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त करने हेतु हमारे आज के इस Article को अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए शुरू करते हैं तो अब देर न करते हुए जानते है sabse Best Induction के बारे में –

Table of Contents

1. Havells Insta Cook PT –

अगर आपको किसी ऐसे Induction की तलाश है जिस पर खाना जले भी न और Timer लगाकर आप आराम से अपने दूसरे कामों को भी कर सके वो भी बिना किसी डिस्टर्बेंस के तो मुबारक हो आपकी ये तलाश अब पुरी हो चुकी है।

जी हां Havells Company के इस 1600 वॉट Havells Insta Cook PT Induction में आपको Timer Function मिलता है जिसमें आप Timing Set कर देती है तो ये उस समय पर Automatic Off हो जाता है। 

इसके साथ ही इस आपको खाने की जलने जैसी समस्याओ से भी छुटकारा मिल जाता है। LED Display वाले इस Induction को बड़ी ही आसानी से Operate किया जा सकता है।

Induction के मामले में आज के समय में यह गृहणियों की पहली पसंद है। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए Link पर Click करे

Havells Insta Cook PT 1600
Havells Insta Cook PT 1600

Havells Insta Cook PT की विशेषताएं –

  1. खाना पकाने के लिए 6 अलग-अलग Mode दिए गए हैं।
  2. Digital LED Display जिसकी सहायता से इसे बड़ी ही आसानी से Oprate कर सकते हैं।
  3. Auto Pan Detection और Auto Power Off जैसी बेहतरीन सुविधाओं से सुसज्जित।
  4. Timer Function जैसी सुविधाएं जो आपको जिससे खाना जलने और दूध उबलने जैसी समस्याओ से छुटकारा प्रदान करता है।

2. Usha Cook Joy (3820)

उषा कंपनी से तो आप सब भलिभाति परिचित है। उषा भारत की सबसे पुरानी और विश्वनीय कंपनी में से एक है जो सिलाई मशीन, पंखे, और अब अपने Low Budget Induction Gas से Market मे धूम मचा रही है।

Usha Company का Usha Cook Joy (3820) अपने खास LED Display के माध्यम से आपकी Cooking को और भी सरल और आसान बनाती है। यह अलग अलग समय पर अपने द्वारा दिए गए Indication से आपको Alert करती रहती है। 

Child Lock Safety के साथ आने वाले Induction Gas का बच्चे भी बढ़ी ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। इसे इस तरह से Design किया गया है कि बच्चों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नही पहुंचता और उनके साथ कोई भी हादसा होने की गुंजाइश भी बहुत ही कम होती है। 

Portable Induction Gas है जिसे एक स्थान से दूसरे स्थान बड़ी ही आसानी से लाया और ले जाया जा सकता है। इसे Pan Sensor Technology के साथ मिलकर बनाया गया जो आपके बर्तनों को खराब होने से रोकती है। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए Link पर Click करे

Usha Cook Joy (3820) 2000
Usha Cook Joy (3820) 2000

Usha Cook Joy (3820) की विशेषताएं –

  1. इसकी सबसे बड़ी विशेषता इसकी Child Lock Safety है जिससे बच्चे भी बिना किसी डर के आसानी से इसमे Cooking कर सकते हैं।
  2. इसके अंतर्गत आपको 3 Hours तक का Automatic Timer मिलता है।
  3. इसके Pan Sensor Technology आपके बर्तनों को खराब होने से रोकती है।
  4. इसके साथ आपको 1.3 Metar की flexible Power Cord भी प्रदान किया जाता है।

3. Philips HD4929

Electronic Products की बात हो और Phillips Company का जिक्र न हो ये तो बिल्कुल नामुमकिन है। हम सभी जानते हैं कि Phillips एक बहुत ही जानी मानी प्रतिष्ठित Company है जो न सिर्फ हमारे Personal Grooming बल्कि हमारे किचन से संबंधित भी हर तरह के Electronic Products बनाती है। 

आज हम ख़ासतौर पर Philips के Induction Gas Philips HD4929 के बारे में बात करेंगे। क्योंकि इसे विशेष रूप से भारतीय किचन को ध्यान में रखकर Design किया गया है। 2100 Watt के इस Induction Gas में आपको 3 Hour Timing Settings के साथ ही इसमें खाना बनाने हेतु 8 अलग-अलग Level पर सेट करने का भी Options मिलता है। 

Auto Off Program के साथ आने वाला यह Induction खाने के सभी तत्वों को बरकरार रख उसे पुरी तरह से पौष्टिक बनाता है। इस Induction के साथ 1 साल तक की Guarantee प्रदान की जाती है। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए Link पर Click करे –

Philips HD4929 2100
Philips HD4929 2100-watt

Philips HD4929 की विशेषताएं –

  1. Philips HD4929 आपको Auto Off Program की सुविधा मिल जाती है। 
  2. भोजन के पौष्टिकता को नष्ट किए बिना भोजन को सुरक्षित रूप से पकाती है।
  3. इसको बड़ी ही आसानी से साफ किया जा सकता है।
  4. खाना पकाने के लिए 8 अलग-अलग Mode दिए गए हैं।

4. Prestige Induction Cooktop PIC 6.1 V19 + Prestige Hard Anodised Cookware Lifetime Induction Base Sauce Pan, 200mm, Black

अगर आप कम समय में अच्छा और लज़ीज़ खाना पकाना चाहते है और ये काम गैस सिलेंडर पर कर नहीं पा रहें है और अगर आप Induction Gas लेने की सोच रहे हैं तो Prestige Induction Cooktop आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।

इसके साथ ही आपको  मिलेगा साढ़े तीन लीटर का एक Sauce Pan भी बिल्कुल मुफ्त तो देर न करते हुए आप फ़ौरन इसे खरीद सकते हैं एवं आप चाहे तो Online देखकर भी मंगा सकते हैं।  इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए Link पर Click करे

Prestige Induction Cooktop
Prestige Induction Cooktop

Prestige Induction Cooktop की विशेषताएँ-

Prestige एक Brand बन चुका है एवं इसने जनता का विश्वास भी जीत लिया है। ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए ब्रांड बहुत अहम रोल प्ले करता है। 

  1. Prestige Induction Cooktop को Market में कम कीमत में उपलब्ध कराया गया है और साथ ही इसके Features भी तमाम है। 
  2. कम समय में खाने को बनाये स्वादिष्ट
  3. इसमे आपको Automatic Keep Warm Function भी मिलता है, जो खाने को 4 घण्टे तक गर्म रखने में कारगर है।

5. Philips Viva Collection HD4928/01 

अगर आप ढाई से तीन हजार रुपए तक में बेहतरीन Induction Gas लेना चाहते हैं तो Philips Viva Collection HD4928/01 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह खाना बनाने वाला इंडक्शन हीटर 220-240 वोल्ट तक बिजली खपत करता है जो कि काफी किफायती है।

Touch Start Option के साथ आने वाले इस Philips के Induction Gas में 3 घंटे तक के Time Settings और Automatic Off की सुविधा भी प्रदान की जाती है। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए Link पर Click करे –

Philips Viva Collection HD492801 2100-Watt
Philips Viva Collection HD492801 2100-Watt

Philips Viva Collection HD4928/01 की विशेषताएं –

  1. Philips Viva Collection में आपको Auto Off Program की सुविधा मिल जाती है जिससे आप बिजली और बिजली का बिजली बिल दोनों की बचत करते हैं।
  2. इसपर खाना बनाना कोई राकेट साइंस नहीं है यह एक Touch में Start हो जाता है।
  3. इस इंडक्शन cooktop में आपको 3 घंटे तक टाइम सेटिंग सुविधा मिल जाती है तो अगर आप कुछ ऐसा पका रहे हैं जिसमें अधिक समय लगता है तो आप बड़े आराम से कर सकते हैं।  
  4. इसमें Electromagnetic Induction Technology का प्रयोग किया गया है जो कि High Efficiency को संरक्षित कर बाकि गैस की अपेक्षा खाने को अधिक तेजी से बनाती है।

6. Philips Viva Collection HD4938

Sensor Touch के साथ आने वाला Phillips का यह Philips Viva Collection HD4938 Induction Gas आपको 3 घंटे तक का Time Settings Facility प्रदान करता है। इस छोटे से Induction के High Quality Glass Panel इसे एक अलग ही Premium Finish देता है जो कि न सिर्फ इसे बल्कि आपके किचन को भी काफी Stylish बनाता है।

इतना ही नही इसके साथ साथ आपको मिलता है 1 साल की Guarantee और  भारतीय पाक कला से सुसज्जित कुछ Menu जिसमें दिए गए हैं अलग अलग Tasty India Dishes की विस्तृत जानकारी। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए Link पर Click करे

Philips Viva Collection HD493801 2100-Watt
Philips Viva Collection HD493801 2100-Watt

Philips Viva Collection HD4938 की विशेषताएँ:

  1. बेहतरीन Sensor Touch
  2. 24 Hours Preset Timer Functions
  3. Auto Off Program की सुविधा
  4. इस Induction Gas का इस्तेमाल करने के लिए Installation की कोई भी आवश्यकता बिल्कुल नहीं पड़ती है।

7. Prestige PIC 20 1600 Watt Induction Cooktop with Push button (Black)

अगर आप कई दिनों से इंडक्शन लेने की सोच रहे हैं और ये तय नही कर पा रहे की कौन सी कम्पनी का इंडक्शन आपके लिए बेस्ट होगा तो अब घबराइये मत क्योंकि अब आप बेफिक्र होकर Prestige PIC 20 1600 Watt Induction खरीद सकते है।

इसमें आपको कई ऐसे Function मिलेंगे जो आपकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी को बेहद आसान बना सकते है। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए Link पर Click करे।

Prestige PIC 20 1600 Watt Induction Cooktop
Prestige PIC 20 1600 Watt Induction Cooktop

Prestige PIC 20 1600 Watt Induction की विशेषताएँ-

  1. आप इसपर आराम से Copar , Steel व Iron जैसे बर्तनों का उपयोग कर सकते हैं। 
  2. 10 किलो तक का सामान आप इस Induction Gas पर आसानी से रख सकते हैं। 
  3. ये एक ISI Certified Product है एवं Waterproof भी है। 
  4. इसकी सबसे खास बात ये है की 1 घण्टे तक चलाने के बाद भी ये बहुत कम यूनिट से बिजली खाता है।

8. V Guard Induction Cooktop VIC 07

V Guard कोई भी सामान हो ये Market में बड़ी ही आसानी से बिक जाता जाता है। क्योंकि V Guard का नाम लोगों के दिमाग में बैठ चुका है और इसके उपकरणों कर अच्छा Response मिलने पर लोग इस Brand पर भरोसा करने लगे है।

साथ ही साथ वो कुछ भी Electronic की चीज लेने की सोजते है तो उनके जहन में ये नाम सबसे पहले आता है। तो अगर हम बात करे Induction की तो V Guard Induction Cooktop VIC 07 एक बेहतरीन Induction है एवं लोगों में इसकी मांग भी ज्यादा है। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए Link पर Click करें।

V Guard Induction Cooktop VIC 07
V Guard Induction Cooktop VIC 07

V Guard Induction Cooktop VIC 07 की विशेषताएँ:

  1. यह Induction खाना पकाने के लिए बहुत सुविधाजनक है व बाजार में आपको सही कीमत पर अच्छा सामान मिल जायेगा अगर आप चाहें तो Online भी देख सकते है। इससे जुड़ी हर जानकारी प्राप्त हो जायेगी और आप अन्य लोगों के Ratings भी Check कर सकते हैं। 
  2. Gas Stove की तुलना में इस पर आप जल्द से जल्द खाना पका सकते है, बस आपको एक Button दबाने की देरी रहती है। फिर क्या, आपके सारे काम मिनटों में होने लगेंगे। 
  3. इसकी क्षमता 1600 Watt तक होती है जो Fast Cooking के लिए है। 
  4. ये Induction भी Waterproof होता है तो अगर खाना बनाते समय इसपर Liquid जैसा कुछ गिर भी जाता है तो आपको घबराने की बिल्कुल ज़रूरत नही है क्योंकि आपका Induction पूरी तरह से Safe है।

9. Usha Cook Joy (3616) 1600-Watt Induction Cooktop (Black)

Usha Cook Joy एक बहुत जाना माना नाम है और इस कम्पनी के प्रोडक्टस सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है बल्कि बाहरी देशों में भी इसका निर्यात होता है। ये कम्पनी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का निर्माण करती है। इस उपकरण में 160p Watt बिजली की आवश्यकता होती है।

अगर आप ऐसी जगह रहते हैं जहाँ बिजली में उतार चढ़ाव यानि fluctuation होती है तो भी आपको घबराए की आवशयकता नहीं है क्योंकि यह इंडक्शन 1500 वोल्ट तक की उतार चढ़ाव को आसानी से झेल सकता है। फिर भी यदि कुछ होता है तो इसके साथ आपको वारंटी हो मिलती ही है।

इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए Link पर Click करे।

Usha Cook Joy (3616) 1600-Watt
Usha Cook Joy (3616) 1600-Watt

Usha Cook Joy की विशेषताएँ-

  1. कम बिजली की खपत
  2. Usha एक पुरानी और विश्वशनीय नाम है। लोगों का इसपर काफी भरोसा है और इस कंपनी के प्रोडक्ट उस भरोसे पर खरे उतारते हैं।
  3. इस रसोई उपकरण को लेने के बाद आपको एक साल तक की Guarantee भी मिलती है। 
  4. इसे प्रयोग करना बेहद सरल है एवं कुछ भी जलने आदि का खतरा नही रहता।

10. Prestige PIC 16.0+ 1900- Watt Induction Cooktop with Push button (Black)

यदि आप किसी ऐसे Induction की तलाश में है जिसमे ज्यादा वक़्त न लगे खाना जले न व उसे आसानी से कुछ समय के लिए गर्म रखा जा सके तो Prestige PIC 16.0+ 1900- Watt Induction आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए Link पर Click करें।

Prestige PIC 16.0+ 1900- Watt Induction Cooktop
Prestige PIC 16.0+ 1900- Watt Induction Cooktop

Prestige PIC 16.0+ 1900- Watt Induction की विशेषताएँ- 

  1. इसका पावर Consumption 1900 Watt तक का होता। 
  2. खाना चलने का कोई खतरा नहीं रहता, आप आराम से इसपर Timer Set करके बाकी कामों को भी कर सकते हैं। 
  3. आप इस पर Steel, Iron व Copar के बर्तनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  4. ये Induction Automatic Power व तापमान को खाद पदार्थों के अनुसार कंट्रोल करता है इसके लिए Full Procedure Computer Controller है।

11. Prestige Iris 1.0 1200 Watt Induction Cooktop with Push button (Black)

अगर आप इस Induction को Online मंगवाने की योजना बना रहे हैं तो Prestige का यह इंडक्शन एक अच्छा विकल्प है। क्योंकि Market में दौड़ भाग करने पर भी कभी कभी आपको अपना मन पसन्द समान नही मिलता और कभी कभी वही चीज एक झटके में हम आनलाइन दिख जाती है। तो ऐसे में आप इस उपकरण की Ratings भी जान पाएंगे एवं निश्चिंत होकर सामान खरीद सकेंगे।

इस इंडक्शन की सबसे अच्छी बात जो मुझे मिली वो है इसका भारतीय मेनू का विकल्प। अर्थात इसमें आपको बहुत सारे ऐसे भारतीय डिश का ऑप्शन मिल जाता जिसपर क्लिक करने के बाद ये अपने आप उस हिसाब से तापमान और समय मैनेज कर लेता है।

इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए Link पर Click करें।

Prestige Iris 1.0 1200 Watt Induction Cooktop
Prestige Iris 1.0 1200 Watt Induction Cooktop

Prestige Iris 1.0 1200 Watt Induction की विशेषताएँ-

  1. कम वजनीय
  2. उपयुक्त कीमत व अच्छा सामान
  3. चर्चित ब्रांड एवं ब्रांड पर विश्वनीयता
  4. घण्टों का काम मिनटों में

12. Prestige Induction Cooktop PIC 6.1 V3

 ‘Automatic Whistle Counter’ के साथ आने वाला यह Prestige Induction Cooktop PIC 6.1 V3 Induction Gas आपके Pressure Cooker की गतिविधियों को समझकर उसे स्वचालित रूप से ‘Warm’ Mode में रखने का कार्य करता है।

यह पुरी तरह से Computerized होने की वजह से भोजन के लिए अपने आप ही Temperature Adjust करने के साथ साथ बिजली की बचत भी करता है। इसे साफ करने के लिए भी ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नही होती है सूती कपड़े की मदद से आसानी से साफ किया जा सकता है।

Prestige Induction Cooktop Pic 6.1 V3 2200 Watts
Prestige Induction Cooktop Pic 6.1 V3 2200 Watts

Prestige Induction Cooktop PIC 6.1 V3 की विशेषताएं –

  1. Automatic Whistle Counter की सुविधा।
  2. उपयुक्त कीमत व अच्छा सामान।
  3. ये एक ISI Certified Product है एवं Waterproof भी है।
  4. इसे प्रयोग करना बेहद सरल है एवं कुछ भी जलने आदि का खतरा नही रहता।

13. Bajaj Majesty ICX 7 1900-Watt Induction Cooktop (Black)

Bajaj भारत में रसोई उपकरणों के लिए एक जाना माना नाम में है एवं बाजारों में लोग इस Brand के उपकरणों को लेने के लिए प्राथमिकता देते हैं।

तो अगर आप इस कम्पनी का Induction लेने की सोच रहे हैं तो देर न करते हुए फौरन आपको इसकी खरीदी कर लेनी चाहिए। इस Brand की चीज़े Market में काफी प्रसिद्ध हैं। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए Link पर Click करे।

Bajaj Majesty ICX 7 1900-Watt Induction Cooktop
Bajaj Majesty ICX 7 1900-Watt Induction Cooktop

Bajaj Majesty ICX 7 1900-Watt Induction की विशेषताएँ- 

  1. इस पर खाना पकाते वक़्त इसमे मौजूद Sensor इस बात की जानकारी हासिल कर लेता है की इस पर बर्तन कौन सा रखा है। 
  2. अगर आपके यहाँ अचानक मेहमान आ जाते है और समय के अभाव में आप उनके लिए कुछ अच्छा पका नही पाते तो ये Induction आपके बहुत उपयोगी है क्योंकि कम समय में आप इस पर Fast Cooking कर सकते हैं। 
  3. इसमे Auto Shut Off की सुविधा है। 
  4. इस उपकरण के इस्तेमाल से आपको बिजली सम्बन्धित बातों को नही सोचना चाहिए क्योंकि इस पर Bill बहुत कम आता है।

14. Usha Cook Joy (3616) 1600-Watt Induction Cooktop (Black)

Usha Cook Joy एक बहुत जाना माना नाम है और इस कम्पनी के Products सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है बल्कि बाहरी देशों में भी इसका निर्यात होता है। ये Company Electronic Components का निर्माण करती है। इस उपकरण में 160p Watt बिजली की आवश्यकता होती है। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए Link पर Click करे –

Usha Cook Joy (3616) 1600-Watt Induction Cooktop
Usha Cook Joy (3616) 1600-Watt Induction Cooktop

Usha Cook Joy की विशेषताएँ-

  1. कम बिजली की खपत
  2. लोगों का इस Brand पर विश्वास एवं प्रसिद्ध नाम। 
  3. इस रसोई उपकरण को लेने के बाद आपको एक साल तक की Guarantee भी मिलती है। 
  4. इसे प्रयोग करना बेहद सरल है एवं कुछ भी जलने आदि का खतरा नही रहता।

15. Bajaj Majesty ICX Neo Induction Cooktop (Black)

अगर आप अपने किचन के लिए एक अच्छा सा Induction खरीदने की सोच रहे हैं और Brand को लेकर Confusion हो रही है तो अब बिना वक़्त गवाए आप bajaj Majesty ICX Neo Induction खरीद सकते हैं। इसके Desgin से लेकर ग्लास तक सब बहुत बेहतरीन Quality का होता है। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए Link पर Click करे –

Bajaj Majesty ICX Neo Induction Cooktop
Bajaj Majesty ICX Neo Induction Cooktop

Bajaj Majesty ICX Neo Induction की विशेषताएँ-

  1. कम स्थान घेरना एवं गुड क्वालिटी 
  2. 8 Preset Menu 
  3. 3720 Grams तक Wait उठाने की क्षमता

16. Prestige PIC 15.0+ 1900-Watt Induction Cooktop (Black)

ये Induction 1900 Watt का होता है एवं बिजली की खबत भी कम होतु है। आप अपने हिसाब सी Temperature को High एवं Low कर सकते हैं इसकी प्रकिया बहुत आसान है कोई भी व्यक्ति इस उपकरण को आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

सारा खेल बस Button का होता है, जहाँ बस एक बार आपने इस Induction को चलाया नही, आपको इसे चलना आ जायेगा। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए Link पर Click करे –

Prestige PIC 15.0+ 1900-Watt Induction Cooktop
Prestige PIC 15.0+ 1900-Watt Induction Cooktop

Prestige PIC 15.0+ 1900-Watt Induction की विशेषताएँ-

  1. कई Mode पर खाना पका सकते हैं। 
  2. बिजली की कम खपत एवं समय की बचत। 
  3. Company द्वारा एक साल की Guarantee।
  4. अनगिनत Features से उपयुक्त।

17. AmazonBasics Induction Cooktop with Touch Panel – 2000 Watt (Multicolour)

इसकी सतह Crystal Glass की तरह होती है एवं स्पर्श करने पर ये सतही तौर पर ठण्डा रहता है। आसानी से इसे कम जगह में रखा जा सकता है क्योंकि ये Stoves आदि की तरह ज्यादा स्थान नही घेरते एवं इसे इस्तेमाल करने की प्रकिया भी बेहद आसान है। खास बात ये है की इस उपकरण के केवल घर की गृहिनी नहीं बल्कि कोई भी व्यक्ति प्रयोग कर सकता है। इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए Link पर Click करे –

AmazonBasics Induction Cooktop with Touch Panel - 2000 Watt
AmazonBasics Induction Cooktop with Touch Panel – 2000 Watt

AmazonBasics Induction Cooktop with Touch Panel की विशेषताएँ- 

  1. उचित कीमत में उपयुक्त माल
  2. एक साल की वारण्टी
  3. ब्रांड की प्रसिद्धि
  4. इंटरनेट पर अच्छी रेटिंग एवं 1900 वाट की बिजली खपत

18. Havells Insta Cook PT 1600-Watt Induction Cooktop (Assorted Color) 

इस उपकरण के माध्यम से आप अपने समय की बचत करते हुए कई ऐसे जायकेदार व्यंजन तैयार कर सकते है जिसे बनाने में समय की बहुत खपत होती है। ये आपके रसोई के कामों को बेहद आसान बना देता है। तो अगर आप इंडक्शन खरीदने की सोच रहे हैं तो Havells Insta Cook PT 1600-Watt Induction Cooktop आपके लिए बेस्ट है।  इसे अभी लेने के लिए नीचे दिए गए Link पर Click करे –

Havells Insta Cook PT 1600-Watt Induction Cooktop
Havells Insta Cook PT 1600-Watt Induction Cooktop

Havells Insta Cook PT 1600 की विशेषताएँ:

  1. इस उपकरण में 6 अलग अलग खाना पकाने के मोड उपलब्ध हैं। 
  2. Digital LED display दिया गया है जिसकी मदद से इसे बड़ी सरलता से आपरेट किया जा सकता है। 
  3. इस उपकरण में टाइमर सेट करके दूध व पानी को बड़ी जल्दी उबाला जा सकता है। 
  4. Auto Shut Off जैसी बेहतरीन सुविधाओं से सुसज्जित।

निष्कर्ष:

खाना हमारे जीवन का अभिन्न जरुरत है। हम इसके बिना जी नहीं सकते। लेकिन खाना बनाना बहुत ही मुश्किल काम है, खासकर जब गर्मी में गैस चूल्हे पे खाना बनाना हो। लेकिन अब आप उस गर्मी को स्किप कर सकते हैं, इलेक्ट्रिक इंडक्शन चूल्हे की मदद से।

इंडक्शन हीटर गैस चूल्हे की तरह गर्म नहीं होता क्योंकि यह खास मैग्नेटिक इंडक्शन की मदद से खाना बनाने वाली बर्तन को गर्म करता है न की आग से। और इस तरह आपको बहुत ज्यादा गर्मी का सामना नहीं करना पड़ता।

ऊपर खाना बनाने के लिए टॉप 18 सबसे अच्छा इंडक्शन हीटर की लिस्ट दी गयी है जो आप खरीद सकते हैं और अपने आप को या अगर आप किसी के लिए खरीद रहे हैं तो उनको गर्मी से मुक्ति दिला सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 1: इंडक्शन चूल्हा कितने वाट का अच्छा होता है?

उत्तर: भारतीय पकवान देरी तक और अच्छे से पकते हैं इस लिहाज से 2000 वाट्स वाले इंडक्शन ले सकते हैं। यह आपके खाने को जल्दी तो पकाएगा ही लेकिन उसके पोषकता को भी बरक़रार रखेगा।

प्रश्न 2: खाना बनाने वाला हीटर का नाम क्या है?

उत्तर: खाना बनाने वाला हीटर को इंडक्शन कोकटॉप या इंडक्शन हीटर भी कहते हैं।

प्रश्न3: इंडक्शन चूल्हे की कीमत क्या है?

उत्तर: इंडक्शन चूल्हे की कीमत 1500 रूपये से लेकर 4500 रूपये तक जा सकती है। हालाँकि मेरे अनुभव से आपको 3000 – 3500 रूपये तक के इंडक्शन चूल्हे लेने चाहिए क्योंकि ये बेस्ट वैल्यू फॉर मनी होते हैं।

3 thoughts on “खाना बनाने के लिए टॉप 18 सबसे अच्छा इंडक्शन हीटर | Top 18 Best Induction Cooktop in India(2022)”

Leave a Comment