सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन 2024 | Best Camera Mobile Phone 2024

Rate this post

आज के समय मे हर कोई एक बेहतरीन कैमरा फोन्स लेना चाहते हैं। ताकि वह किसी भी ओकेजन में अपनी फोटोग्राफी स्किल्स को दिखा सके। पिछले कुछ समय में भारतीय मार्केट में बेहतरीन कैमरा फोन्स खासकर की 50 मेगापिक्सल वाले कैमरा फोन्स की होड़ सी मची हुई है। 

हर कंपनी लो बजट कैमरा फोन लांच कर लोगों का ध्यान अपने ओर आकर्षित करने की कोशिश में लगी हुई है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि कुछ कंपनियां इसमें कामयाब भी हो रही है। अगर आप भी लेना चाहते हैं एक लो बजट फोन तो हमारा आज का ये Article आपके लिए ही है। 

आज के इस Article मे हम आपको 2024 के उन सभी सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन के बारे में बताने वाले है‌ जो 15 हजार के लो बजट में आता है। तो चलिए शुरू करते हैं। –

1. Techno Spark 8T –

सबसे सस्ते कैमरे फोन के इस कड़ी में हम सबसे पहले बात करेंगे Techno Spark कंपनी के कैमरा फोन के बारे में आप सभी को पता होगा कि इसके ब्रांड एंबेसडर आयुष्मान खुराना है तो इस पर भरोसा कर सकते है। 

10 हजार रुपए के रेंज में आने वाला यह कैमरा फोन आपके बजट के लिए एक बेहतरीन आप्शन हो सकता है। मॉडल का नाम Tecno Spark 8T है यह HiOS 7.6 आपरेटिंग सिस्टम Android 11 पर चलता है‌। जो कि 6.6″ FHD+ डिस्प्ले और बहुत ही बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ उपलब्ध है। 

क्योंकि इसके कैमरे में AI के साथ High Resolution Primary lens 50 MP और Front Camera 8 MP जिसमे आपको Dual Front Flash जैसे तमाम फीचर्स मिल रहे हैं। अगर हम इसकी Storage Capacity की बात करे तो 64 GB RAM के साथ 4 GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया जा रहा है जिसे 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

स्टोरेज टाइप eMMC 5.1 है। 5000mahh बैटरी के बैकअप साथ आने वाला यह फोन दो कलर फिरोजा स्यान और अटलांटिक ब्लू में उपलब्ध है।

Tecno Spark 8T

Techno Spark 8T की विशेषताएँ –

  1. 50 MP AI Primary Camera और Front Camera 8 MP Dual वो भी Front Flash के साथ।
  2. 6.6″ डॉट नॉच FHD+ Display और बेहतरीन पिक्चर।
  3. हाई क्वालिटी मेंटल कोडिंग बॉडी।
  4. Helio G35 जैसा मजबूत Gaming Processor
  5. बेहतरीन बैटरी बैकअप के साथ आने विला यह कैमरा फोन बहुत ही लाइट वेट मात्र 192 Grm है।

2. Real Me Narzo 50 A –

आज के समय मे Real Me एक बहुत ही जाना माना ब्रांड बन चुका है। इसका मुख्य कारण है इसके बेहतरीन कैमरा फोन्स अब आप Real Me Brand के इस Real Me Narzo 50 A फोन को ही ले लीजिए। 

आपरेटिंग सिस्टम Android 11 पर काम करने वाले इस आक्सीजन ब्लू कलर के फोन मे कमाल का कैमरा क्वालिटी दिया जा रहा है। 6.5 ” के फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आने वाले इस फोन में आपको नाइटस्केप Triple AI Camera के साथ High Resolution Primary Lence 50 MP और Front Camera 8 MP AI Front Camera दे रहा है वो भी HRD Mode जैसे तमाम फीचर्स मिल रहे हैं। 

जहां तक बात इसकी Storage Capacity की है तो 4 GAB RAM के साथ 64 GB ROM दिया जा रहा है जिसे आप चाहे तो 256 GB तक बढ़ा सकते है। 6000 मेगा बैटरी बैकअप के साथ ही आपको मिलता है सुपर गेमिंग प्रोसेसर Helio G95 जो कि आप आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को बनाता है और भी रोमांचक। स्लिम मटैलिक बॉडी वाला यह फोन दो वेरिएंट 4/64 और 4/128 में उपलब्ध है।

realme narzo 50A

RealMe Narzo 50 A की विशेषताएँ –

  1. 50 MP AI ट्रिपल कैमरा जिसमे आपको मिलता है सुपर नाइटस्केप जैसे अनगिन्त फीचर्स।
  2. इसमें आपको सुपर पॉवर गेमिंग आक्टा कोर प्रोसेसर Helio G85 दिया जा रहा है।
  3. क्विक चार्जिंग के साथ दमदार बैटरी बैकअप जो कि दावा करता है 53 Days तक स्टैंड बॉय मोड पर रहने का।
  4. इस्टेट फिंगर प्रिंट सेंसर जो आपकी प्राइवेसी का पुरा ध्यान रखता है और आपको जानकारी को बनाता है और भी सुरक्षित।

3. Redmi Note 10 Lite –

Mobile Phones के मामले में आज के समय में Redmi कंपनी दुनिया भर में धूम मचा रहा है। खासकर कि इसका Redmi Note 10 Lite  Camera Phones जो कि Redmi Note 9 Pro Smart Phone का अपडेट वर्जन है। 6.67 इंच के FHD + IPS Display वाला यह फोन Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर आधारित है। 

48 MP Quad Rear Camera के साथ आने वाले इस कैमरा फोन में आपको F/1.89 Aperture के साथ प्राइमरी सेंसर मिलता साथ ही Selfie Camera के तौर पर 16 MP का Front Camera भी मिलता है। Android आपरेटिंग सिस्टम वाले इस फोन मे 5020 MH बैटरी बैकअप के साथ 18 वॉट का Support Charging इसकी पर्फार्मेंस को और भी इम्प्रूव करता है। 

अगर इसकी Storage Capacity की बात करे तो 4 GAB RAM के साथ 64 GB ROM दिया जा रहा है। स्टाइलिश डिजाइन वाला यह फोन ऑरोरा ब्लू, शैंपेन गोल्ड, ग्लैशियर व्हाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर के  ऑप्शन के साथ तीन वेरिएंट 4/64 और 4/128 और 6/128 में उपलब्ध है।

Redmi Note 10 लाइट

Redmi Note 10 Lite की विशेषताएं –

  1. बेहतरीन कनेक्टिविटी 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth V 5.0, GPS/A-GPS, NavIC.
  2. 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट Fast के साथ बेहतरीन बैटरी बैकअप।
  3. इस फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर , फेस अनलॉक और साइड-माउंटेडि जैसे बेहतरीन फीचर मौजूद है।
  4. 48 MP Quad Rear Camera के साथ Selfie Camera के तौर पर 16 MP का Front Camera भी मिलता है।

4. Real Me 8i –

बेहतरीन कैमरा फोन की इस लिस्ट में Real Me 8i ने भी अपनी जगह बना ली है। 6.6 इंच FHD Display के साथ आने वाले इस फोन में आपको Triple AI Camera के साथ हाई क्वालिटी प्राइमरी लेंस 50 MP और Front Camera 16 MP AI Front Camera दे रहा है। 

इस फोन में Mediatek Helio G96 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को बनाता है और भी स्मूद और बेहतरीन। अब बात करते है इसकी स्टोरेज कैपेसिटी की जिसमें आपको 4GB RAM के साथ 64GB ROM दिया जा रहा है। 

अगर इसके बैटरी बैकअप की बात करे तो 5000 MH के साथ यह दिन भर आपका साथ देती है। मार्केट में यह फोन 4/64 और 6/128 के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है।

realme 8i

Real Me 8i की विशेषताएं –

  1. इस फोन में आपको बहुत फास्ट फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे बेहतरीन फीचर मौजूद है।
  2. 50 MP प्राइमरी कैमरा के साथ 2 MP Portrait कैमरा एवं 2 MP Macro कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही AI 16 MP Front Camera.
  3. Realme 8i के कैमरा फोन के साथ आपको रिटेल बॉक्स के अंतर्गत कंपनी के द्वारा एक प्रोटेक्टिव केस भी प्रदान किया जाता है।
  4. Real Me 8i में Mediatek Helio G96 प्रोसेसर और 180 Hertz टच सैंपलिंग रेट मिलती है जो कि गेमिंग एक्सपीरियंस को बनाता है और भी स्मूद और बेहतरीन।

5. Redmi 10 Prime

बात जब दमदार कैमरे फोन की हो और Xiaomi के इस Redmi 10 Prime का जिक्र ना हो ये भला कैसे मुमकिन है। जी हां Redmi Series के इस 6.5 इंच के FHD Display वो भी 90Hz Adaptive Refresh Rate के साथ आने वाले इस जबरदस्त कैमरा फोन मे आपको 50 MP के हाई क्वालिटी प्राइमरी सेंसर कैमरा। 

सेल्फी और विडियो कॉल के एक्सपिरियंस को और भी शानदार बनाने के लिए 8MP का Front Camera दे रहा है जिसकी मदद से आप FULL HD क्वालिटी विडियो रिकार्डिंग कर सकते है‌। एंड्रॉयड 11 आपरेटिंग सिस्टम और MIUI 12.5 वर्जन वाले इस फोन में Mediatek Helio G88 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि 10 W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000 MH का पावरफुल बैटरी बैकअप प्रदान करता है। 

अगर इसकी Storage Capacity की बात करे तो 4GB RAM के साथ 64GB ROM दिया जा रहा है जिसे आप 512 GB तक बढ़ा सकते है। एस्ट्रल व्हाइट, बिफ्रोस्ट व्हाइट और फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन के 4/64 और 6/128 दो वेरिएंट में उपलब्ध है।

Redmi 10 Prime

Redmi 10 Prime की विशेषताएं –

  1. 6.5 इंच के FHD Display वो भी 90Hz Adaptive Refresh Rate के साथ आता है।
  2. बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ शानदार बैटरी बैकअप।
  3. स्टोरेज क्षमता 512 GB तक बढ़ाने की सुविधा।
  4. इस फोन में आपको Accelerometer, Ambient Light, Magnetometer और Proximity sensor और वन साइडेड Mounted Fingerprint Sensor भी मिलता है।

6. Samsung Galaxy F22

Samsung एक ऐसा ब्रांड है जो अपने बेहतरीन टेक्नोलॉजी और फीचर्स के लिए जाना जाता है। अब आप Samsung Galaxy F22 को ही ले लीजिए। इस माइंड ब्लोइंग वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच कैमरे फोन में आपको 48 MP Quad Rear Camera के साथ प्राइमरी सेंसर मिलता साथ ही सेल्फी और विडियो कैमरा के तौर पर 16 MP का Front Camera भी मिलता है। 

90Hz Adaptive Refresh Rate के साथ 6.4 इंच के FHD Display वो भी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के साथ Android 11 आपरेटिंग सिस्टम पर आधारित यह स्मार्टफोन One UI 3.1 और Mediatek Helio G80 प्रोसेसर पर काम करता है। जहां तक इसके स्टोरेज कैपेसिटी की बात है तो 4GB RAM के साथ 64 GB ROM दिया जा रहा है जिसे आप SD Card कि सहायता से 1TB तक बढ़ा सकते है। 

अब बात करते है इसके बैटरी बैकअप जहां पर आपको 25 W के सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ 6000 MH की बैटरी लाइफ मिल रही है। डेनिम ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन के 4/64 और 6/128 दो वेरिएंट में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy F22

Samsung Galaxy F22 की विशेषताएं –

  1. इस फोन में आपको सैमसंग पे मिनी सपोर्ट फिंगरप्रिंट सेंसर , फेस अनलॉक और साइड-माउंटेडि जैसे बेहतरीन फीचर मौजूद है।
  2. बेहतरीन डिस्प्ले के साथ शानदार बैटरी बैकअप
  3. बेहतरीन और बहुत ही स्मूद साफ्टवेयर जो कि आपके फोन को हैंग होने और अचानक बंद होने जैसी समस्या से निजात दिलाने मे मदद करता है।
  4. बेहतरीन कनेक्टिविटी हेतु फोन में 4G , LTE , Bluetooth V5 , और NFC जैसी एडवांस सुविधाएं आदि शामिल है।

7. Nokia G 20

मोबाइल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में Nokia एक प्रतिष्ठित ब्रांड है। हाल ही में नोकिया ने कई बेहतरीन कैमरा फोन्स लॉच किए हैं इस कंपनी का मेन मकसद अपने ग्राहकों के फोटोग्राफी के अनुभव को और भी शानदार बनाना है। चलिए अब बात करते है Nokia G20 कैमरा फोन के बारे में आपको 48 MP Quad Rear Camera प्राइमरी सेंसर , 5 MP अल्ट्रा-वाइड शूटर, 2 MP डेप्थ लेंस और 2 MP मैक्रो लेंस दे रहा है। 

इसके साथ ही सेल्फी और विडियो कैमरा के तौर पर 8 MP का Front Camera भी मिलता है। 6.52 इंच के HD Display वो भी आक्टा कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर के हाई क्वालिटी पर्फार्मेंस के साथ। Android 11 पर आधारित यह स्मार्टफोन 5050 MH बैटरी बैकअप और 10 W के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। 

अब बात करते है इसकी स्टोरेज कैपेसिटी की जिसमें आपको 4 GAB RAM के साथ 64 GB ROM दिया जा रहा है। ब्लू और  सिल्वर कलर ऑप्शन में आने वाला यह फोन सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है।

Nokia G20, 48MP

Nokia G20 की विशेषताएं –

  1. इस के अंतर्गत आपको IPX2 बिल्ड और Google Assistant बटन भी दिया जा रहा है।
  2. बेहतरीन बैटरी बैकअप के साथ कंपनी यह दावा करती है कि यह एक चार्ज पर तीन दिन बिना किसी रुकावट के कार्य कर सकती है।
  3. Android 11 पर चलने वाले इस फोन पर लगातार दो साल तक कंपनी के द्वारा अपडेट प्रदान किया जाएगा।
  4. बहुत ही स्लिम और स्टाइलिश फोन इसके बैंक पैनल पर पैटर्न दिया गया है जो इसे और भी अट्रैक्टिव लुक देता है।

8. Samsung Galaxy M32

कैमरा फोन की इस कड़ी में अब हम आपसे बात करेंगे उस कंपनी के बारे में जो सदियों से लोगों के दिलों में जगह बनाने में सफल रहा है। जी हां आपने बिल्कुल सही समझा हम बात कर रहे हैं Samsung Company की Samsung Galaxy M32 कैमरा फोन के बारे में M Series के इस शानदार कैमरे फोन में आपको 64 MP Quad Rear Camera के साथ प्राइमरी सेंसर 8 MP अल्ट्रा-वाइड शूटर, 2 MP डेप्थ लेंस और 2 MP मैक्रो लेंस दे रहा है। 

साथ ही सेल्फी और विडियो कैमरा के तौर पर 20 MP का Front Camera भी मिलता है। 90Hz Adaptive Refresh Rate के साथ 6.4 इंच AMOLED Screen Panel वो भी FHD Display के बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के साथ Android 11 आपरेटिंग सिस्टम पर आधारित यह स्मार्टफोन One UI 3.1 और Mediatek Helio G80 प्रोसेसर पर काम करता है। 

जहां तक इसके स्टोरेज कैपेसिटी की बात है तो 4 GAB RAM के साथ 64 GB ROM दिया जा रहा है जिसे आप SD Card कि सहायता से 1 TB तक बढ़ा सकते है। जहां तक इसके बैटरी बैकअप का सवाल है तो 15 W के सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ 6000 MH की बैटरी लाइफ मिल रही है। डेनिम ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन के 4/64 और 6/128 दो वेरिएंट में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy M32

Samsung Galaxy M32 की विशेषताएं –

  1. इसके अंतर्गत कंपनी के द्वारा 6 महीने अंदर फ्री स्कीन रिप्लेसमेंट का ऑफर दिया गया है।
  2. बहुत ही बेहतरीन कैमरा और पिक्चर क्वालिटी जो कि आपके फोटोग्राफी एक्सपिरियंस को बनाता है और भी शानदार।
  3. कंपनी के द्वारा फोन में पहले से ही आपके रोजाना प्रयोग करने वाले एप्लिकेशन प्री-इन्सटाल्ड है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी आसानी से Uninstall या Disable कर सकते है।
  4. बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन के साथ ही इसका डिजाइन अच्छा आकर्षक और लुक बहुत ही क्लासी है।

9. Motorola E40 –

Motorola अपने बेहतरीन टेक्नोलॉजी और माइंड ब्लोइंग कैमरा क्वालिटी के लिए जाना जाता है। आज हम बात कर रहे है Motorola E40 मॉडल के बारे में इस माइंड ब्लोइंग Water Repellent कैमरे फोन में आपको 48 MP Triple Rear Camera प्राइमरी सेंसर के साथ 2 MP डेप्थ लेंस और 2 MP मैक्रो लेंस मिलता है। 

इसके साथ ही आपकी सेल्फी और विडियो कॉल के एक्सपिरियंस को और भी अमेजिंग बनाने के लिए 8MP का Front Camera भी मिलता है। 90Hz Adaptive Refresh Rate के साथ 6.5 इंच के AMOLED Screen Panel वो भी पंच होल डिस्प्ले के साथ Android 10 आपरेटिंग सिस्टम पर आधारित यह स्मार्टफोन UNISOC T700 आक्टा कोर प्रोसेसर पर काम करता है। 

जहां तक इसके स्टोरेज कैपेसिटी की बात है तो 4 GB RAM के साथ 64GB ROM दिया जा रहा है जिसे आप SD Card कि सहायता 1 TB तक बढ़ा सकते है। अब बात करते है इसके बैटरी बैकअप जहां पर आपको 5000 MH की बैटरी लाइफ मिल रही है जो कि एक बार चार्ज करने पर 76 घंटे तक चलती है। यह फोन पिंक क्ले और कार्बन ग्रे दो कलर में उपलब्ध है।

Moto E40

Motorola E40 की विशेषताएं –

  1. यह भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें UNISOC T700 आक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
  2. इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर , फेस अनलॉक जैसे बेहतरीन फीचर मौजूद है।
  3. इसके बेहतरीन बैटरी बैकअप के साथ कंपनी यह दावा करती है कि यह स्मार्टफोन जो कि एक बार चार्ज करने पर 76 घंटे तक चलती है।
  4. बेहतरीन स्टोरेज कैपेसिटी जिसे आप Micro SD Card की सहायता से 1TB तक बढ़ा सकते है।

10. Redmi Note 10 S

Xiaomi के Redmi Note 10 सीरिज में हाल ही में एक मेम्बर और जुड़ गया है जिसका नाम Redmi Note 10 S है। बेहतरीन कैमरा फोन्स की इस कड़ी में आखिर में हम बात करते है Redmi Note 10 S के बारे में। कैमरा फोन के लिस्ट में धूम मचा रहे इस फोन में आपको 64 MP Quad Rear Camera के साथ प्राइमरी सेंसर 8 MP अल्ट्रा-वाइड शूटर, 2 MP डेप्थ लेंस और 2 MP मैक्रो लेंस दे रहा है। 

साथ ही सेल्फी और विडियो कैमरा के तौर पर 13 MP का Front Camera भी मिलता है। अगर इसके डिस्प्ले की बात करे तो 6.43 इंच के AMOLED Screen Panel के साथ FHD Display प्रदान किया जा रहा है और आपको शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस मिल सके इसके लिए Mediatek Helio G95 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 

Android 11 के तर्ज पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन की स्टोरेज कैपेसिटी बहुत ही शानदार है जिसमें आपको 6 GB RAM के साथ 64 GB ROM दिया जा रहा है जिसे आप SD Card कि सहायता से बढ़ा भी सकते है। जहां तक इसकी बैटरी बैकअप का सवाल है तो 33 W के सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 MH की बैटरी लाइफ मिल रही है। हाईएस्ट डिमांड में रहने वाला यह फोन डीप सी और कॉस्मिक पर्पल दो कलर ऑप्शन के साथ 6/64 और 6/128 दो वेरिएंट में उपलब्ध है।

Redmi Note 10S

Redmi Note 10 S की विशेषताएं –

  1. बहुत ही बेहतरीन बैटरी बैकअप 33 W के सुपर फास्ट चार्जिंग के पॉवर सपोर्ट के साथ।
  2. Xiaomi के इस फोन में बेहतरीन आक्रिटेक्चर और बहुत ही स्लीक डिजाइन का प्रयोग किया गया है जो कि इसे और भी एलिगेंट लुक देता है।
  3. इस लो बजट फोन में आपको शानदार स्टोरेज कैपेसिटी मिलती है वो भी पुरे 6 GB की जो कि इस रेंज में नामुमकिन है।
  4. चूंकि यह एक कैमरा फोन है तो इसमें कोई दो राय नहीं कि कैमरे के मामले में यह उम्दा पर्फार्मेंस देती है चाहे वह डेलाइट मोड हो या फिर नाइट लाईट मोड आपकी हर पिक्चर को यह परफेक्टली क्लिक करता है।

11. Samsung Galaxy M12

अगर ₹20,000 से नीचे वाले सेगमेंट की बात करें तो पहले इसपर चीनी फ़ोन्स का ही कब्ज़ा था और इसका कारण ये था कि सैमसंग इस सेगमेंट पर कुछ खास ध्यान नहीं दे रही थी। और इस वजह से लोगों के पास Xiaomi, ओप्पो और वीवो के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचता था।

लेकिन अब सैमसंग ने इसपर ध्यान दिया है और M सीरीज के लांच के बाद सैमसंग ने इस सेगमेंट में अपनी पकड़ फिर से मजबूत कर ली है।

फरवरी 2022 में लांच होने वाली Samsung Galaxy M12 ₹15,000 के रेंज में सबसे बेस्ट कैमरा फ़ोन है क्योंकि इसमें आपको 48MP (F 2.0) मुख्य कैमरा + 5MP (F2.2) अल्ट्रा वाइड कैमरा+2MP (F2.4) डेप्थ कैमरा + 2MP (2.4) मैक्रो कैमरा का रियर कैमरा सेटअप मिल जाता है जो कि सेगमेंट के बाकि मोबाइल फ़ोन्स से काफी बेहतर है। वहीं फ्रंट में आपको (f/2.2) अपर्चर साइज के साथ 8 मेगापिक्सेल कैमरा मिल जाता है। फ्रंट में कंपनी को शायद थोड़ा और बेहतर कैमरा देना चाहिए था।

पावर की बात करें तो इसमें आपको 6000 mAh की पावरफुल बैटरी मिल जाती है जो कि सेगमेंट के बाकि फ़ोन्स से कोसों आगे है। और इसके बेहतरीन बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम की मदद से आप एक चार्ज में आराम से 2 दिन तक काम कर सकते हैं।

इसके अलावा इसमें आपको Android 11 ऑपरेटिग सिस्टम और Exynos 850 प्रोसेसर मिल जाता है जो की सैमसंग का खुद का प्रोसेसर है। और इस वजह से आप मोबाइल में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बीच अच्छा तालमेल देख पाएंगे जो की एप्पल फ़ोन्स में मिलता है।

Samsung Galaxy M12 की विशेषताएं:

  1. यह फ़ोन एक मेड इन इंडिया फ़ोन है तो अगर आप चीनी फ़ोन नहीं लेना चाहते तो यह फ़ोन आपके लिए बेस्ट है।
  2. इसमें 48 मेगापिक्सेल के साथ क्वाड कैमरा सेटअप मिल जाता है।
  3. 6000 mAh बैटरी के साथ यह सेगमेंट का लीडर है।
  4. Samsung Galaxy M12 में आपको एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम और सैमसंग का अपना प्रोसेसिंग चिप Exynos 850 मिल जाता है।

निष्कर्ष –

अब हर कोई बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के लिए महंगे कैमरे तो नही खरीद सकता है न। नाही हर वक्त हर कही उन्हें अपने साथ ले जा सकता है। आपकी इसी मांग को मद्देनजर रखते हुए बड़ी बड़ी कंपनियों ने आपके लिए लो बजट में से बेहतरीन कैमरा फोन्स उपलब्ध करवाई है। 

बहुत रिसर्च और  फोन कि सारी खूबियां को जानने और समझने के बाद हमने आपके लिए कम दाम पर अच्छे कैमरा फोन की लिस्ट लेकर आये है। जिससे आप सोच समझकर अपने लिए एक बेहतरीन कैमरा फोन्स का चुनाव कर सके। 

आप चाहे तो इस Article मे दिए गए लिंक के माध्यम से भी उस फोन को खरीद सकते है इसके साथ ही उस फोन के रिव्यू और ग्राहकों के प्रतिक्रिया को भी प्राप्त कर सकते है। हम आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी बेहद पसंद आई होगी एवं यह आपके लिए मददगार भी साबित होगी। ऐसी ही टेक्नोलॉजी से जुड़े अन्य Article पढ़ने के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न 1. सबसे बढ़िया कैमरा फोन कौन सा है?

उत्तर – आज के समय मे आपको मार्केट मे 10 हजार से 15 हजार के बीच कई अच्छे और ब्रांडेड कंपनियों के कैमरा फोन्स देखने को मिल जाएंगे। IQOO Z6 Lite इस रेंज में सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन है और यह फ़ोन 5 G भी है।

प्रश्न 2. एक बेहतरीन कैमरा फोन खरीदते समय किन किन बातों को ध्यान मे रखना चाहिए?

उत्तर – हम सभी चाहते है कि हमे कम बजट मे अच्छा कैमरा फोन मिले जो हमारी पिक्चर क्वालिटी और फोटोग्राफी स्किल्स दोनो को ही इम्प्रूव करें। हालांकि इसके अलावा भी कुछ बाते ऐसी है जो कि एक बेहतरीन कैमरा फोन्स में होने चाहिए। इसलिए कैमरे की प्राइमरी कैमरा , डेप्थ लेंस और मैको लेंस और फ्रंट कैमरा की पिक्सल क्वालिटी को विशेष रूप से ध्यान रखने की जरूरत है।

प्रश्न 3. किस कंपनी का कैमरा फोन सबसे ज्यादा अच्छा होता है?

उत्तर – जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है ऊपर दिए गए सभी फोन ब्रांडेड कंपनियों के और एडवांस फीचर्स से लैस एक बेहतरीन कैमरा फोन्स है‌। आप अपनी बजट के हिसाब किसी को भी खरीद सकते है।