दोस्तों, वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है और इस मांग के बढ़ने के कुछ प्रमुख कारणों में जलवायु परिवर्तन और पेट्रोल डीजल के दामों का बढ़ना मुख्य रूप से शामिल है। इसलिए ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को सरकार प्रमोट कर रही है।
आज के समय में बहुत से लोग इलेक्ट्रिक साइकिल का प्रयोग करते हैं। यह साइकल दिखने में तो रेगुलर साइकिल जैसी ही होती है लेकिन यह उससे भिन्न होती है। इलेक्ट्रिक साइकिल इलेक्ट्रिक मोटर से चलती है और इसके साथ ही इसके इस्तेमाल के और भी कई फायदे हैं।
इसलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल से संबंधित सभी जानकारियों से रूबरू करवाएंगे। इलेक्ट्रिक साइकिल क्या होती है, इसको खरीदने के क्या फायदे हैं, इसको खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखें आदि तमाम बातें हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे। इन सभी महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त करने हेतु हमारे आज के इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं।
इलेक्ट्रिक साइकिल क्या होती है?
दोस्तों सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल लेने से पहले आपका यह जाना अत्यंत आवश्यक है कि आखिर इलेक्ट्रिक साइकिल होती क्या है। इलेक्ट्रिक साइकिल एक मोटराइज्ड साइकिल होती है। यह साइकिल इलेक्ट्रिक मोटर की ऊर्जा से चलती है। इसको चलाने के लिए आपको अपने आप कोई ताकत नहीं लगानी पड़ती है। इसमें पेडल दिए होते हैं, आप चाहें तो इसे पेडल से भी चला सकते हैं।
इलेक्ट्रिक बाइक में लगा मोटर साइज में छोटा होता है। इलेक्ट्रिक बाइक के मोटर को आपको चार्ज करना पड़ता है। बता दें कि इलेक्ट्रिक साइकिल के मोटर 500 वाट से 750 वाट तक के होते हैं। इलेक्ट्रिक साइकिल की स्पीड आप अपने पैरों से रेगुलेट कर सकते हैं। साइकिल में एक एलसीडी डिस्पले लगा होता है जो आपकी गति और बैटरी लेवल को दर्शाता है।
इलेक्ट्रिक साइकिल लेने के फायदे –
इलेक्ट्रिक साइकिल लेना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि इलेक्ट्रिक साइकिल के बहुत सारे फायदे होते हैं जो कि निम्नलिखित है।
- इलेक्ट्रिक साइकिल को चलाना बहुत आसान होता है और आप इस साइकिल को पहाड़ी रास्तों और उबड़ खाबड़ रास्तों पर भी बहुत आसानी से चला सकते हैं। जब आप एक सामान्य साइकिल को पहाड़ी रास्तों पर चलाते हैं तो आपके घुटनों पर ज्यादा जोर पड़ता है, जो कि घुटनों की सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। इलेक्ट्रिक साइकिल चलाने पर आपके घुटनों पर ज्यादा जोर नहीं पड़ता है।
- इलेक्ट्रिक साइकिल की स्पीड रेगुलर साइकिल की स्पीड से कहीं ज्यादा होती है और इन इलेक्ट्रिक साइकिल को आप रोजाना काम पर जाने के लिए भी प्रयोग में ला सकते हैं।
- इसमें लगी इलेक्ट्रॉनिक बैटरी आपके पेट्रोल के खर्चे को बचाएगी साथ ही पर्यावरण के लिए भी यह एक अच्छा कदम साबित होगा।
- सरकार द्वारा इन साइकिलों और बाइक पर विशेष रुप से सूट प्रदान करने के साथी और कई तरह की सहुलियते भी दी जाती हैं।
इलेक्ट्रिक साइकिल लेने से पहले ध्यान देने योग्य बातें –
इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए –
- सबसे पहले तो आप को साइकिल की कीमत देखनी चाहिए। उस कीमत की अन्य दूसरी इलेक्ट्रिक साइकिलों से तुलना करनी चाहिए। इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदते वक्त अपने बजट का अवश्य ध्यान रखें।
- इलेक्ट्रिक साइकिल लेते वक्त उसकी स्पीड की जानकारी भी अवश्य प्राप्त करें।
- इलेक्ट्रिक साइकिल की बैटरी लाइफ से संबंधित डिटेल अवश्य देखें। इससे आपको यह पता चल जाएगा कि एक बार फुल चार्ज करने पर आपके साइकल कितनी दूरी तय करेगी?
- आखिरी और सबसे जरूरी बात यह है की मोटर की क्षमता भी अवश्य जांच लें। जैसा कि हमने बताया, इलेक्ट्रिक साइकिल अधिकांशत 500 वाट से 750 वाट के मोटर के साथ आती हैं। अपने लिए इलेक्ट्रिक साइकिल लेते समय उसकी मोटर की पावर के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।
Sr No | Product Name | Price |
1. | Lectro Hero C6iE 700C 7S Electric Cycle – Yellow | कीमत देखें |
2. | Hero Lectro C5iE 27.5 SS Electric Cycle | कीमत देखें |
3. | Hero Lectro C5E 27.5 SS Electric Cycle | कीमत देखें |
4. | Geekay Hashtag Dual disc NonGear Electric Bicycle | कीमत देखें |
5. | NINETY ONE Enigma R7 700C Electric Cycle | कीमत देखें |
6. | Ninety One Enigma Electric Cycle | कीमत देखें |
7. | Swagtron EB-8 फैट टायर इलेक्ट्रिक बाइक | कीमत देखें |
1 – Lectro Hero C6iE 700C 7S Electric Cycle – Yellow
दोस्तों जब भी सबसे बेहतरीन साइकिल के बाद आती है हम सबकी शहर में सबसे पहला नाम हीरो कंपनी का ही आता है। इलेक्ट्रिक हीरो साइकिल के अंतर्गत आज हम बात करेंगे 7000C 7S इलेक्ट्रिक साइकिल की जिसका शानदार रंग पीला है।
वर्तमान समय में हीरो कंपनी की बहुत सारी बाइक मार्केट में दौड़ रही हैं और लोगों को बहुत ज्यादा पसंद भी आ रही हैं। इसीलिए हीरो कंपनी में इलेक्ट्रिक साइकिल भी लॉन्च की है। 700 मिलीमीटर और विशेष गुणों के साथ आने वाले हीरो की इस इलेक्ट्रिक साइकिल का फ्रेम साइज 18.5 इंच है।
रेडिफ लॉक सिस्टम के साथ 7 स्पीड गियर के उपलब्ध है। यह बेहतरीन साइकिल चार्जेबल तो है ही इसके साथ ही यह बहुत ही लाइटवेट और इसमें पावरफुल बी एल सी डी मोटर इनबिल्ट है जो फुल रिचार्ज होने पर शो करता है और फ्रंट में आपको स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले भी मिलेगा जो दिखने में काम स्टाइलिश भी है।
इसकी सबसे अच्छी बात कि आप इसके साथ ही आप अपनी साइकिल को अपने स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट भी कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको इसमें अन्य जानकारियो से संबंधित मैनुअल कार्ड और टूलकिट भी मिलता है ताकि कहीं पर कोई गड़बड़ी होती है तो आप इसे कहीं भी खड़ा करके सही कर सकते हैं। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

फायदे –
- कंपनी द्वारा आपको इसके फ्रेम पर लाइफटाइम और और इसके इलेक्ट्रिकल पार्ट्स पर 2 साल की वारंटी दी प्रदान की जाती है।
- यह एलुमिनियम मटेरियल से बना है इसलिए बहुत ज्यादा भारी नहीं है और इसके अंदर सबसे पावरफुल IP67 BSI सर्टिफाइड बैटरी है।
- बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाले इस इलेक्ट्रिक बाइक को आप अपने फोन के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं।
- बजट फ्रेंडली होने के साथ ही यह एक टिकाऊ प्रोडक्ट है।
2 – Hero Lectro C5iE 27.5 SS Electric Cycle for Unisex (Black) –
दोस्तों जब हीरो के इलेक्ट्रॉनिक साइकिल की बात हो ही रही है तो भला हम हीरो के इस लैक्टो मॉडल को कैसे भूल सकते हैं। तो चलिए अब बात करते हैं हीरो इलेक्ट्रिक साइकिल के अंतर्गत आने वाले ब्लैक कलर के इस डैशिंग साइकिल की जो चलाने में बहुत ही आसान और लुक वाइस भी बहुत ही प्यारी है।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ उपलब्ध अर्बन स्टाइल में बनी हुई यह साइकिल एलुमिनियम की 18 इंच के फ्रेम साइज के साथ उपलब्ध है। यह बेहतरीन साइकिल चार्जेबल तो है ही इसके साथ ही यह बहुत ही लाइटवेट और यह अलग अलग बेहतरीन फिचर्स जैसे कंप्यूटराइज फीचर और लेजर के साथ उपलब्ध है।
इसमें सवारी के लिए भी तीन अलग अलग मोड के साथ बहुत ही बेहतरीन फीचर है जैसे रेगुलर पेडल मोड इलेक्ट्रिक मोड और इलेक्ट्रिक लाइट मोड आदि। आप चाहे तो ऐसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं वैसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

फायदे –
- बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाले इस इलेक्ट्रिक बाइक को आप अपने फोन के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं।
- इसमें सवारी के लिए भी तीन अलग अलग मोड फीचर्स उपलब्ध है जैसे कि रेगुलर पेडल मोड इलेक्ट्रिक मोड और इलेक्ट्रिक लाइट मोड आदि।
- कंपनी द्वारा आपको इसके स्क्रीन पर और पर मोटर 1 साल तक की वारंटी दी प्रदान की जाती है।
- ये कम दाम में उपलब्ध सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक साइकिल में से एक है।
3 – Hero Lectro C5E 27.5 SS Electric Cycle – Blue –
चलिए दोस्तों अब बात करते हैं इस लिस्ट के तीसरे और सबसे शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल की हीरो इलेक्ट्रिक साइकिल के अंतर्गत आने वाले C5 27.5 एसएस इलेक्ट्रिक साइकिल की तो ब्लू कलर के साथ आने वाली यह साइकिल एलॉय पेडलो डुएल डिस्क के साथ ही उपलब्ध है।
लार्ज डिस्प्ले के साथ में मिलने वाली यह साइकिल बहुत ही अच्छी और चार राइडर मॉडल के साथ उपलब्ध है। इस पर जो स्मार्ट एलईडी मीटर लगा है उसके द्वारा आप अपना राइडिंग मोड भी सेलेक्ट कर सकते हैं और अपने फोन से कनेक्ट कर सकते हैं जो भी राइटिंग मोड में आपको सुविधा हो आप वह सेलेक्ट करके चला सकते हैं।
लिथियम के साथ 5.88 कैपेसिटी की चार्जेबल बैटरी है और 7 किलोमीटर के हिसाब से चलती है। यानी अगर आपने एक बार चार्ज कर लिया यह लगातार 7 किलोमीटर तक चल सकती है। अगर इससे ट्रैवल्स कॉलेज की बात की जाए तो 7 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से ट्रैवल कॉस्ट आता है।
इसके लिए किसी भी तरह की लाइसेंस की भी जरूरत नहीं पड़ती है और यह पॉल्यूशन फ्री है। इस माइंड ब्लोइंग इलेक्ट्रिक साइकिल को आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन भी आर्डर कर सकते हैं।

फायदे –
- यह इलेक्ट्रिक साइकिल सर्टिफाइड बैटरी और लाइफटाइम गारंटी के साथ उपलब्ध है। आपको इसकी टूल किट मे एलएनकी पावर एडेप्टर, वारंटी कार्ड और प्रोडक्ट के मैनुअल भी मिलता है।
- इस पर जो स्मार्ट एलईडी मीटर लगा है उसके द्वारा आप अपना राइडिंग मोड सेलेक्ट कर सकते हैं और अपने फोन से कनेक्ट कर सकते हैं जो भी राइटिंग मोड में आपको सुविधा हो आप वह सेलेक्ट करके चला सकते हैं।
- एंटी स्किड पेडल है और यह ड्यूल डीस्क है जो कि कंट्रोलिंग सिस्टम बहुत अच्छा रखता है और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह धूल और पानी दोनों से बचाता है।
- यह बजट प्रोडक्ट होने के साथ ही एक क्वालिटी प्रोडक्ट भी है।
4 – Geekay Hashtag 26t 27.5t Steel Frame 17 inch Dual disc NonGear Electric Bicycle for Unisex Adults आइडियल –
दोस्तों हल्के हरे और काले रंग में देखने वाली यह इलेक्ट्रिक साइकिल बहुत ही खूबसूरत है और चलाने में बहुत ही आसान और लाइट वेट है। दोस्तों यह शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल है जिसे बाइक भी कहा जाता है। पावरफुल डुएल डिस्क ब्रेक के साथ आने वाली यह एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक साइकिल है जो कि सिंगल ट्रैक पर चलने वाली साइकिल पेडल और मोटर दोनों से चलती है।
इसमें लगी बैटरी को आप ऊपर से ही देख सकते है इसमें लीथियम की 36 इंच की बैटरी भी जो कि 7.5 AH है। इसमें 250 वाट का BLDC मोटर लगा है और इसका मोटर इतना अच्छा है कि यह आपको थ्रिलिंग का एक्सपीरियंस भी दिलाएगा और इसके साथ ही मोटर में सेफ्टी के लिए एक्स्ट्रा लेयर भी है जो इसे पानी और धूल मिट्टी से बचाता है।
अपने क्लासिक फीचर्स के लिए भी बहुत अच्छा है क्योंकि इसमें शानदार हार्न के साथ ही स्टाइलिश एलईडी लाइट भी दी गई है और आप अपने हाइट के अनुसार इसकी सीट को भी एडजस्ट कर सकते हैं। स्टाइलिश और क्लासी इलेक्ट्रिक साइकिल को अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

फायदे –
- इस कंपनी के द्वारा आपको इसकी इलेक्ट्रिकल पार्ट पर 6 महीने की वारंटी मिलती है और इसकी बैटरी पर 1 साल की वारंटी मिलती है। इसके मेंटेनेंस में जो खर्च आता है वह बहुत कम है।
- साइकिल से आप आराम से रात में भी अपनी राइडिंग कर सकते हैं क्योंकि इसमें हॉर्न के साथ-साथ एक बहुत ही खूबसूरत सी एलईडी लाइट भी प्रदान किया गया है।
- पावरफुल डुएल डिस्क ब्रेक के साथ आने वाली यह एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक साइकिल है। जिसकी सीट को हाइट के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है।
- इसके साथ ही मोटर में सेफ्टी के लिए एक्स्ट्रा लेयर भी है जो इसे पानी और धूल मिट्टी से बचाता है।
5 – NINETY ONE Enigma R7 700C Electric Cycle with 7 Speed
किड्स बाइक के अंतर्गत आने वाली यह एक जानी मानी 700C कि यह इलेक्ट्रिक साइकिल सफेद और काले रंग की मॉडल में आती है। आपके घरेलू कामों के लिए या आस पास जाने के लिए यह बिल्कुल परफेक्ट सवारी है क्योंकि इसकी व्हील की साइज 700 मिलीमीटर है और इसकी मोटर में पैनासोनिक सेल से उपलब्ध है।
250 वोल्ट का मोटर भी उपलब्ध है जिससे इसमें हर 1 किलोमीटर पर लगभग 7 पैसे का खर्च आता है वह भी बिना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए। इसका एलइडी डिस्पले आईपी सर्टिफाइड है जो चार राइडीग मोड को दर्शाता है। इसे अपनी इच्छा अनुसार आप जिस भी मोड में चलाना चाहते हैं उसमें स्विच किया जा सकता है।
हाइब्रिड नेशन पर आधारित विशेष सेफ्टी फीचर के साथ उपलब्ध यह शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल हाइट एंड सेल कार्बन स्टील फ्रेम से बना हुआ है जो 7- स्पीड सिमेनों गियर के साथ मिलता है और ई ब्रेक सिस्टम पर आधारित है।
इसका ऐप भी आता है जिसे आप स्मार्ट फोन में डाउनलोड करके अपने साइकिल को कनेक्ट करके अपनी राइडिंग एक्सपीरियंस को शेयर कर सकते हैं। पांच से छह फीट तक का व्यक्ति आराम से साइकिल को चला सकता है। आप चाहे तो इस शानदार और अमेजिंग इलेक्ट्रिक साइकिल को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन भी आर्डर कर सकते हैं।

फायदे –
- एक शानदार कंपनी की इलेक्ट्रिक साइकिल स्टील से बनी हुई है किसी भी तरह के रास्ते के लिए परफेक्ट साइकिल है।
- इसका एलइडी डिस्पले आईपी सर्टिफाइड है जो चार राइडीग मोड को दर्शाता है। जिसे आप अपनी इच्छा अनुसार बदल या फिर यूं कहे कि चुन सकते हैं।
- इसका ऐप भी आता है जिसे आप स्मार्ट फोन में डाउनलोड करके अपने साइकिल को कनेक्ट करके अपनी राइडिंग एक्सपीरियंस को शेयर कर सकते हैं।
- यह शानदार साइकिल 2 साल की ब्रांड वारंटी और 5 साल की प्रोडक्ट वारंटी के साथ उपलब्ध है।
6 – Ninety One Enigma 700C Single Speed Black Yellow Electric Cycle –
अगर आप एक अच्छी इलेक्ट्रिक साइकिल लेने का मन बना रहे हैं तो 91 एनिग्मा 700C सिंगल स्पीड ब्लैक येलो इलेक्ट्रिक साइकिल ले सकते हैं। ये मल्टी स्पीड गियर सिस्टम पर आधारित है और यह हाइटेंसाइल कार्बन स्टील के साथ बना है जो कि इसे और भी और भी ज्यादा मजबूत और बहुत ही अधिक टिकाऊ बनाती है और कंपनी इस पर लाइफटाइम गारंटी भी दे रही है।
इसकी सीट तो आप आराम से हाइट के हिसाब से सेट कर सकते हैं और चूंकि इसमें 50 वाट का मोटर लगा है जो कि बहुत ही शक्तिशाली होता है और उसमें एक सुरक्षा की परिधि है उसे भूल और पानी से बचाती है यानी यह पूरी तरह से वाटरप्रूफ है और बरसात में भी आप इसे बेझिझक चला सकते हैं।
इसमें उपलब्ध डुएल डिस्क ब्रेक भी मल्टीस्पीड के साथ उपलब्ध है इसकी सहायता से आपको इसको चलाने में और किसी भी उबड़ खाबड़ रास्तों पर रोकने के लिए बहुत ज्यादा ताकत नहीं लगाना पड़ता है। इस साइकिल में आपको पैनासोनिक कंपनी कि 6.36 पावर की बैटरी मिल रही है जो की रिचार्जेबल है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

फायदे –
- नाइनटी वन एनीग़्मा कंपनी के द्वारा 1 की मोटर पर 2 साल की और इसके फ्रेम पर लाइफटाइम गारंटी मिलती है
- डिस्क ब्रेक और मल्टीस्पीड के साथ उपलब्ध है जिससे आपको पहाड़ी रास्तों पर भी इसे चलाने में कोई परेशानी नहीं होती है।
- 6 फीट तक के व्यक्ति के द्वारा आसानी से चलाया जा सकता है।
- एलईडी टीम के साथ चारों प्रकार के राइडिंग मोड भी उपलब्ध है।
7 – Swagtron EB-8 फैट टायर इलेक्ट्रिक बाइक –
इस बेस्ट स्टाइलिश इलेक्ट्रॉनिक साइकिल का मोटे मोटे टायर के साथ इनका निर्माण किया गया है जो देखने में बहुत ही आकर्षक लगता है। सीमानो सिस्टम पर आधारित यह साइकिल एक झटके में देखने पर व्यक्ति इसे बाइक ही समझेगा।
अल्यूमिनियम फ्रेम से बना यह लाइटवेट साइकिल का वजन 25.49 है और इसमे सिक्योर लेच भी उपलब्ध है और इसके साथ ही यह सात प्रकार के गेयर भी लगाता है। पावर ब्यूटी और स्टाइल में यह बहुत ही खूबसूरत है और एक पैडल को भी आराम से मोड़ा जा सकता है और हर तरह की रोड पर आसानी से इसे चलाया जा सकता है।
बेसिकली इसे पहाड़ों के लिए से डिजाइन किया गया है इसलिए इसके पावर फीचर भी इलेक्ट्रिकल है क्योंकि इसकी बैटरी को चार्ज करने के लिए निकाल कर आराम से लॉक किया जा सकता है। इसका सीमानो सिस्टम आराम से आप जिस मोड में बाइक को चलाना चाहे उस मोड में सेलेक्ट कर सकते है।
अधिकतर लोगों के द्वारा पसंद किए गए इस साइकिल में विशेष प्रकार की एलईडी स्क्रीन के साथ उपलब्ध है और यह आपके स्मार्टफोन से भी कनेक्ट हो सकती है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

फायदे –
- इसमें कंपनी द्वारा तीन राइडिंग मोड दिया गया है तो आप जैसे चाहे अपनी सुविधा अनुसार इसे चला सकते है।
- इसका विशेष आकर्षण इसके पहिया है जो कि खासतौर पर पहाड़ी इलाकों के लिए डिजाइन किए गए है।
- बटन सिस्टम पर आधारित यह प्रेसर गियर में मिलता है और कंपनी के द्वारा 350 वाट का सॉलिड मोटर दिया गया है।
- अधिकतर लोगों के द्वारा यह पसंद की गई है। विशेष प्रकार की एलईडी स्क्रीन के साथ उपलब्ध है। और यह आपके स्मार्टफोन से भी कनेक्ट हो सकती है।
निष्कर्ष –
दोस्तों सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना न सिर्फ हमारे स्वास्थ्य आर्थिक स्थिति बल्कि पर्यावरण के लिहाज से भी बहुत अच्छा है। इलेक्ट्रिक साइकिल को चलाने पर किसी भी प्रकार का शोर नहीं उत्पन्न होता है इसके अलावा इससे किसी भी प्रकार की ग्रीन हाउस गैसेस भी नहीं रिलीज होती हैं।
जिससे हम अपने और अपने पर्यावरण दोनों को सुरक्षित रखते है। दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हमने आपको इलेक्ट्रिक बाइक से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करने कि कोशिश कि है। उम्मीद है आपको हमारा आज का यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा ऐसे ही ज्ञानवर्धक आर्टिकल को पढ़ने हेतु जुड़े रहिए हमारे साथ धन्यवाद।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
प्रश्न 1. साइकिल की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है?
उत्तर – दोस्तों जहां तक रही बात साइकिल की सबसे अच्छी कंपनी की तो हीरो और हरकुलिस दो ऐसी कंपनियां है जो सबसे बेहतरीन और साइकिल के अलग-अलग सीरीज के लिए जानी जाती हैं।
प्रश्न 2. सिंपल साइकिल कितने कि आती है?
उत्तर – जहां तक बात रही साधारण साइकिल की या फिर यूं कहें कि सिंपल साइकिल की तो वह 3500 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक में आ जाती है।
प्रश्न 3. भारत की सबसे महंगी साइकिल कौन सी है?
उत्तर – 24k Gold Extreme Mountain Bike भारत या फिर यूं कहें कि पुरी पूरी दुनिया की सबसे महंगी साइकिल है और इसकी कीमत लगभग ₹73,645,350/- है।