5000 रुपयों के अंदर 10 सबसे बेस्ट स्मार्टवॉच इन इंडिया | Top 10 Best Smartwatch Under 5000 In India 2022

Rate this post

वॉच  पहनने का ट्रेंड तो बरसों पुराना है पहले के जमाने में लोग वॉच पहनना अपनी शान समझते थे। हालांकि वॉच सिर्फ वक्त ही बताता था, मगर इससे इतर सोचें तो यह हमारे स्टाइल स्टेटमेंट का एक बहुत बड़ा हिस्सा था है और हमेशा रहेगा। हालांकि वॉचेस का ये क्रेज आज भी वैसे ही कायम है।

बस बदलते मार्डन टाइम के साथ इसके लुक और टेक्नोलॉजी मॉडिफाई कर दिया गया और हमारी नार्मल घड़ी हो गई है एक स्मार्ट वॉच, जी हां दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं 10 सबसे बेस्ट स्मार्टवॉच इन इंडिया के बारे में जो होता है है तो बिल्कुल वॉच कि तरह ही मगर काम के मामले में उससे कहीं ज्यादा स्मार्ट, तो चलिए शुरू करते है। –

इंडिया के 10  सबसे बेस्ट स्मार्ट वॉच –

1 – Oneplus Watch Moonlight Silver

दोस्तों बदलते दौर के साथ कुछ हद तक मोबाइल ने घड़ी की जगह लेने का प्रयास किया है लेकिन आज भी लोगों में घड़ियाँ पहनने का शौक बरकरार है। लोग खास मौकों पर महंगी घड़ियाँ पहनते है जो उनकी पर्सनालिटी में चार चांद लगाती है। बदलते दौर के साथ तकनीक ने भी प्रगति के क्षेत्र में अपने कदम बढ़ाए है जिसके फलस्वरूप आए दिन नए-नए आविष्कार देखने को मिलते है। 

घड़ी का ज़िक्र करते समय हम हम  One Plus कंपनी को कैसे भूल सकते हैं, फाइव स्टार रेटिंग के साथ बिकने वाली यह स्मार्ट वॉच अपने बेहतरीन फीचर्स और दमदार क्वालिटी के लिए जानी जाती है। इसके साथ ही इसका मन मोह लेने वाला सफेद रंग बेहद ही आकर्षक है जो हर किसी के दिल को भा जाता है। 

आज हम वनप्लस कंपनी की स्मार्ट वॉच के बारे में बात कर रहे है जिसे हम अपने स्मार्टफोन के साथ भी इस्तेमाल हो सकते है। इसका सिस्टम भी पूर्ण रूप से एंड्रॉयड को सपोर्ट करता है और अगर हम इसके खास फीचर्स की बात करें तो आप इसके जरिये अपने दिल की धड़कन (heart beats) को मॉनिटरिंग करने के साथ-साथ अपने सोने के समय पर भी निगरानी रख सकते है। 

आप अपने कदमों को गिनने (steps counting) के साथ साथ किसी भी जगह को जीपीएस (GPS) के ज़रिए अपने फ़ोन में आसानी से देख सकते है। इसका घुमावदार शिशा और स्टाइलिश लुक हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करता है। 

दोस्तों आप इस स्मार्ट वॉच को अपने फ़ोन से नियंत्रित करने के साथ साथ स्मार्ट टेलीविज़न से भी नियंत्रित कर सकते है। स्मार्ट होने की वजह से आपको इसमें समय देखने के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं जो इसे आम घड़ी से खास बनाती है। इसे अभी लेने हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

OnePlus वॉच मूनलाइट सिल्वर

विशेषताएँ-

  1. यह  स्मार्टफोन कनेक्टिंग एंड्राइड सिस्टम पर आधारित है।
  2.  इसका बेहतरीन बैटरी चार्जिंग सिस्टम इसे बेहद हि कम समय मे तेजी से चार्ज करता है।
  3. इसमे एक फ्लैक्सिबल पट्टा दिया गया है जिसे आप अपनी कलाई पर आसानी से बांध सकते है ।
  4. इसमें दी गई राउंड  मॉनिटर स्क्रीन इसके लुक को बेहद ही आकर्षक बनाती है।
  5. इसमें दिए गए ब्लूटूथ एंड जीपीएस कनेक्टिंग फीचर के ज़रिए आप अपनी घड़ी को बड़ी ही आसानी मोबाइल से जोड़ सकते है।
  6. कंपनी के अंतर्गत इस घड़ी के तहत वारंटी भी प्रदान कि जाती है।

कमियाँ:

  1.  वैसे तो इस प्राइस रेंज में यह एक बढ़िया स्मार्टवॉच है  मुझे इसके सॉफ्टवेयर में थोड़ी दिक्कत महसूस हुई।
  2. कभी-कभी स्टेप्स काउंटिंग भी गलत दिखाता है। 
  3. इसकी कीमत थोड़ी अधिक है।

2 – Fire-Boltt Talk 2-

Fire-Bolt कंपनी की ब्लूएटूथ कालिंग वाली sabse accha smart watch और आकर्षक फीचर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है। इसका गुलाबी रंग हर किसी के मन को मोह लेता है और आप चाहे तो इसे अपने टैबलेट और स्मार्टफोन दोनों से जोड़ सकते है। यह घड़ी आकर्षक फीचर्स के साथ-साथ ढेरों सुविधाएं भी प्रदान करती है। 

आप अपने स्मार्टफोन को जेब से निकाले बिना ही घड़ी की सहायता से किसी भी व्यक्ति को कॉल कर सकते है। इसमें दी गयी एचडी कालिंग की सुविधा आपको कॉल करने का अलग मज़ा देती है। इसमें TFT LCD डिस्प्ले के साथ 2D हाय प्रोटेक्टिव ग्लास है जो इसे नुकसान से बचाता है। इसके साथ ही इसमें माइक का बेहतरीन फीचर्स है जिसे आप अपनी आवाज़ से नियंत्रित कर सकते है। आप चाहे तो इसे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं।

Fire-Boltt Talk 2 Bluetooth

विशेषताएँ-

  1. इसमें दो गेम दिए गए है जिन्हें आप खाली समय में खेल सकते हैं। 
  2. यह आपकी सेहत का भी ख्याल रखता है क्योंकि इसके जरिये आप अपने कदमों की गिनती और ऑक्सीजन लेवल के साथ-साथ अपने दिल की धड़कन  की जांच भी कर सकते है। इसके साथ ही आप इसमें अपनी पल्स रेट और रक्त चाप को भी आसानी से नियंत्रित कर सकते है।।
  3. इसका अमेजिंग स्मार्टफोन है यह बिल्कुल बेहतरीन और आसान टच के साथ उपलब्ध है और इसके जरिये आप अपना स्मार्टफोन निकाले बिना ही अपने फ़ोन के सभी मैसेज और ईमेल पड़ सकते हैं ।
  4. यह स्मार्ट वॉच वाटर रेसिस्टेंट होने के साथ-साथ इसे धूल और अन्य जोखिमों से भी दूर रखता है।

कमियाँ:

  1. इसकी प्लास्टिक मटेरियल आपको निराश कर सकती है। 
  2. बैटरी बैकअप भी कुछ खास नहीं है। 

3 – Xiaomi Mi Smart Band 6 –

वर्तमान समय में स्मार्टफोन हो या फिर स्मार्ट वॉच हर जगह शाओमी ने अपनी पहुंच बना ली है। चलिए अब हम बात करते हैं शाओमी ब्रांड के Xiaomi Mi स्मार्ट बैंड 6 के बारे में जो कि अपने स्मार्ट फीचर के कारण मार्केट में बहुत ही प्रसिद्ध है। वैसे तो इसकी खूबियों के बारे में तो सारी दुनिया बखूबी जानती है। 

यह आकर्षक होने के साथ ही काले और सफेद रंग में भी उप्लब्ध है जो इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ती है। इसके साथ ही इसमें मल्टीस्पोर्ट ट्रैकर (multisport tracker) भी है जिसे हम किसी भी स्मार्टफोन के साथ अच्छे से जोड़ सकते है। शॉओमी का यह स्मार्ट वॉच टच स्क्रीन और ब्राइटनेस ग्राफिक के साथ उपलब्ध है। 

कंपनी का दावा है की इसकी बैटरी भी 2 सप्ताह तक बिना चार्ज के चलती है लेकिन अगर आप सिर्फ घडी और स्टेप काउंटिंग के लिए प्रयोग करें तब। मेरे हिसाब से अगर आप इसके सारे फीचर्स use करते हैं तो आपको 8-10 दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा। इसके चार्जर मे चुंबकीय स्नैप भी उपलब्ध है। आप चाहे तो ऐसे ऑनलाइन थी खरीद सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Xiaomi Mi स्मार्ट बैंड

विशेषताएँ –

  1. इसमें 12 मिलीलीटर ऊंचाई के साथ इसकी चौड़ाई 48 मिलीमीटर है और है इसमें सिंपल डाइस वाली स्मार्ट वॉच भी है।
  2. एंड्राइड होने की वजह से हम इसे ब्लूएटूथ से आसानी से जोड़ सकते है।
  3. चीन में बनी यह घड़ी लगभग 13 ग्राम की है जो काले रंग के पट्टे में बेहद ही आकर्षक लगती है।
  4. इस प्रोडक्ट के अंतर्गत कंपनी द्वारा साल भर की क्वांटिटी प्रदान की जाती है।

कमियाँ:

  1. कुछ लोगों को इसके टच स्क्रीन सेंसर में समस्या आ रही है। 

4 – Noise ColorFit Pro 3 Assist स्मार्ट वॉच Alexa –

स्मार्ट वॉच कि बात हो और Noise Company का जिक्र ना हो ये भला कैसे मुमकिन है। जब भी हम किसी स्मार्ट वॉच की बात करते हैं तो हमारे ज़ेहन में नॉइस कलरफिट कंपनी का नाम सबसे पहले हमारे ज़हन में आता है। यह स्मार्ट वॉच अपने फीचर के साथ-साथ रंगों में भी बेहद आकर्षक है अगर इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसे एंड्राइड और आईओएस उपकरणों के साथ जोड़ा जा सकता है। 

इसकी टू प्ले डिस्प्ले की सहायता से आप अपने घड़ी के डिस्प्ले को हर दिन अलग अलग ढंग से स्टाइल कर सकते हैं। इसमें Alexa voice command फीचर भी मौजूद है‌, जिसमें हर काम आपके आदेशानुसार किया जाएगा और अपने स्मार्टवाच और स्मार्टफोन से संबंधित आप जो भी आदेश देंगे एलेक्सा वही करेगी। 

इसकी बॉडी thermoplastic polyurethane material से बनी है जिसके साथ आपको stainless स्टील की फिनिशिंग मिल जाती है और इन दोनों के कॉम्बिनेशन से घडी को एक प्रीमियम लुक मिलता है जो आप पहनने के बाद महसूस भी कर पाएंगे।  आप चाहें तो स्मार्ट वॉच को ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं बस नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Noise ColorFit Pro 3

विशेषताएँ –

  1. यह बेहतरीन फीचर्स के साथ साथ एचडी सुविधाओ और टच स्क्रीन जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है।
  2. यह आपकी सेहत को भी तन्दुरुस्त रखता है। यह आपके कदमो की संख्या के साथ-साथ पल्स रेट, रक्तचाप और हृदय के बारे में जानकारी देता है। 
  3. इसकी बैटरी लगभग 10 दिन तक चलती है और मात्र एक टैप के साथ ही आप इसमें हर काम आसानी से कर सकते हैं
  4. इसमें आने वाले सभी मैसेज और ईमेल को आप आसानी से पढ़ सकते हैं। आप चाहे तो इसमें अलार्म भी सेट कर सकते हैं इसके लिए आपको अपना स्मार्टफोन निकालने की भी आवश्यकता नहीं है।

कमियाँ – 

  1. इसका wrist सेंसर थोड़ा सा स्लो है जो आपको थोड़ा सा irritate कर सकता है।
  2. इसका बैटरी बैकअप भी कंपनी के claims को पूरा नहीं करती

5 –  boAt Xtend स्मार्ट वॉच With Alexa Voice Command –

Boat Company का यह स्मार्ट वॉच एलेक्सा की फीचर्स से लैस है। एलेक्सा के माध्यम से आप इसे वॉइस कमान्ड करके मौसम क्रिकेट यह सभी हाल तुरंत जान सकते हैं। बोट ब्रांड का यह बेहतरीन स्मार्ट वॉच कैंडी क्रीम कलर में आता है जो देखने में बहुत अच्छा लगता है।

वॉइस कमांड के साथ-साथ आपको इसमें स्टेप काउंटिंग, हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटरिंग जैसी फीचर्स भी मिलता है। इसके अलावे boAt Xtend में आपको अलावे वॉकिंग, रनिंग के साथ-साथ 14 तरह के वर्कआउट मोड भी मिलता है जिसकी मदद से आप अलग-अलग वर्कआउट प्रोग्रेस और कैलोरी burn को काउंट कर सकते हैं।

दोस्तों यकीन मानिए बोट कंपनी म्यूजिक में तो आगे है ही लेकिन इसके साथ ही स्मार्ट वॉच में भी यह बहुत सारे स्मार्ट वॉचेस को पीछे छोड़ रही है। यह पोर्टेबल डिवाइस स्मार्ट वॉच है और अगर कनेक्टिंग डिवाइस की बात की जाए तो यह स्मार्ट वॉच स्मार्ट फोन एंड्राइड सभी से कनेक्ट हो जाता है। आप चाहे तो इसे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं इसके लिए बस नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

boAt Xtend स्मार्टवॉच

विशेषताएँ –

  1. यह आपकी सभी ऐक्टिविटी पर नजर रखता है सभी वर्कआउट पर नजर रखता है यहां तक कि स्विमिंग पूल में आपने कितनी देर तक स्विमिंग की है वह भी यह बताता है। योगा आउटडोर साइकिलिंग हाइकिंग जी सारी फीचर्स से लैस है यह स्मार्ट वॉच
  2. इसके साथ ही हर समय की हेल्थ मॉनिटरिंग भी रखता है जैसे कि वॉकिंग हिस्ट्री, हार्ट बीट, वॉकिंग डिस्टेंस यह सारी चीजें हमेशा बताता है इसके साथ ही यह बी पी भी मॉनिटर करता है।
  3. वहीं पर इसकी बैटरी लाइफ की बात की जाए तो उसकी बैठरी लाइफ़ सेवर्स है और ही 5A वाटर रसिस्टेंट है।
  4. अगर आप कहीं पर भी जा रहे हैं तो यह आपको बिना स्मार्ट फोन निकाले ही स्मार्ट फोन की सारी जानकारी और फीचर्स अवलेबल कराता है।

कमियाँ- 

  1. इसका टच सेंसर काफी स्लो रिस्पांस करता है। 
  2. कुछ लोगों को मोबाइल से कनेक्ट करने में भी परेशानी हुई। 

6 – Amazfit GTS2 मिनी (नया संस्करण) –

इस कड़ी में अब आगे बढ़ते हुए हम बात करने वाले हैं एक बहुत ही अमेजिंग स्मार्ट वॉच के बारे में जिसका नाम है Amazfit GTS2 मिनी (नया संस्करण) अलेक्सा के voice कमांड पर चलने वाले और शीशे की तरह चमकती हुई यह घड़ी मार्केट में और ऑनलाइन एमेजॉन कि साइट पर बहुत ही उचित दामों पर उपलब्ध है। 

इसका माइंड ब्लोइंग क्लासी डिस्पले इसे और भी खूबसूरत बनाता है इसके साथ ही यह आपके शरीर की हर छोटी बड़ी मूवमेंट मे इसमें एक रोशनी जलती है। यह डार्क लाइट, लाइट ब्लॉक और लाइट ग्रेफाइट जैसे रंगों में बाजार में उपलब्ध है।

इसके फीचर्स बहुत ही स्मार्ट क्योंकि यह सभी मेल्स और मैसेजेस को आपके ईयर फोन से भी कनेक्ट करता है। गाड़ी चलाते समय यह फोन में भी आपके मैसेज का नाम लेने के साथ-साथ अन्य चीजें भी बताता है। इसमें बलूटूथ कनेक्टिंग डिवाइस और क्लिप मॉनिटर के साथ-साथ जीपीएस सिस्टम भी प्रदान दि गई है। आप चाहें तो इसे ऑनलाइन भी ले सकते हैं इसके लिए बस नीचे दिए गए लिंक पर करें।

Amazfit GTS2 मिनी

विशेषताएँ –

  1. इसमें 80 से भी ज़्यादा वॉच फेस है जिसमें आप अपनी तस्वीर अपलोड करके जुड़ सकते है। इसका एनिमेटेड वॉच वाला फीचर इसे खास बनाता है। 
  2. यह आपकी सेहत पर कड़ी निगरानी रखता है। इसमें spo2 है जो आपके तनाव को कम करने में सहायता करता है क्योंकि आप इसमें अपना रक्तचाप भी देख सकते है। 
  3. यह आपकी सांस लेने की क्षमता, हार्टबीट और कई सारे ऐसी फीचर्स के साथ है उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल आप रोज़मर्रा की ज़िंदगी में करते है।
  4. इसमें जल प्रतिरोधल क्षमता के साथ-साथ 568 GB तक की जानकारी को स्टोर करने की क्षमता भी है।

कमियाँ:

  1. इसके सेंसर्स कभी-कभी सही से काम नहीं करते जो कि बाद में updates के साथ सुधार हो जाता है।

7 – Fire- Boltt Ninja 2 मैक्स – 

फायर निंजा कंपनी की रोज गोल्ड कलर की स्मार्ट वाच बहुत ही बेहतरीन और दिल को छू लेने वाली है। यह लगभग 28 भाषाओं में उपलब्ध है जो इसे बेहद खास बनाती है इसके साथ ही इसमें जीपीएस की सुविधा भी उपलब्ध है जिससे आप किसी भी अन्य फ़ोन की लोकेशन को देख सकते है।

इसमें 1.5 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ अन्य बेहतरीन हेल्थ फीचर्स जैसे स्टेप्स काउंटिंग, SpO2, heartbeat मॉनिटरिंग इत्यादि भी उपलब्ध है। यदि इसके डायलर की बात की जाए तो यह स्क्वायर टाइप का है जो आपके द्वारा लिए गए कदमो की संख्या और ऑक्सीजन लेवल बताने के साथ-साथ आपकी सेहत और आपके सांसों का भी खासतौर पर ध्यान रखता है।

जो आपको यह बताती है कि आपने एक मिनट में कितनी साँसे ली है और इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह स्मार्ट वॉच वाटरप्रूफ होने के साथ-साथ अग्नि की प्रतिरोधक भी है। यदि इसके निंजा मोड की बात की जाए तो यह 20 एक्टिव स्पोर्ट्स मोड में उपलब्ध है। आप चाहे तो इस मोस्ट ट्रेडिंग स्मार्ट वॉच को अभी ले सकते हैं इसके लिए बस नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

फायर-Boltt Ninja 2 मैक्स

विशेषताएँ –

  1. जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि यह कई तरह के रंगों और डिवाइस में उपलब्ध है।
  2. इसमें स्मार्ट और एडवांस नोटिफिकेशन अलर्ट जैसे बेहतरीन फीचर्स इसके साथ ही कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध है।
  3. इसमें स्टॉपवॉच वेदर अपडेट के साथ मेंस्ट्रुअल अपडेट भी उपलब्ध है जो लेडीस के लिए बहुत ही आवश्यक होती है।

कमियाँ:

  1. iPhone के साथ कनेक्ट करने में परेशानी हो सकती है। 
  2. कभी-कभी स्क्रीन बिलकुल irresponsive हो जाता है। 

8 – Noise ColorFit पल्स Spo2 –

अगर आप भी स्टाइलिश और ट्रेंडी स्मार्ट वॉच लेने के बारे में सोच से हैं तो आपके लिए नॉइस कम्पनी की 1.4 इंच HD स्क्रीन वाली फुल टच स्मार्ट वॉच 10 दिनों के बैटरी बैकअप के साथ उपलब्ध है। यह घड़ी स्मार्ट एलसीडी टच स्क्रीन के साथ उपलब्ध है जिसे हम अपने स्मार्ट फोन के साथ जोड़ सकते है। 

इसका शीशा हाई क्वालिटी पॉलीकार्बोनेट का बना हुआ है। एक बार चार्ज करने पर यह घड़ी 30 दिनों तक चल  सकती है। इसमें परफेक्ट हेल्थ मॉनिटरिंग जैसे अनेकों फीचर के साथ मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड भी उपलब्ध है जो इसे बेहद ही खास बनाता है। 

इसमें आपको 60+ क्लाउड बेस्ड स्मार्टवॉच फेस उपलब्ध है जिसमें से आप कोई भी एक चुन सकते हैं। इसके  साथ आपको 8 स्पोर्ट्स मोड भी हैं जिसकी मदद से आप अलग-अलग स्पोर्ट्स मॉनिटर कर सकते हैं। बेहतरीन स्टाइलिश स्मार्ट वॉच को अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Noise ColorFit पल्स Spo2 स्मार्ट वॉच

विशेषताएँ –

  1. आकर्षक रंगों के साथ-साथ स्क्रीन अच्छी होने के कारण डिस्प्ले बहुत अच्छे से दिखाई देती है।
  2. सिलिकॉन स्ट्रिप के साथ बहुत ही अच्छी स्टाइल है और क्लाउड स्मार्ट वाच है।
  3. इसके बेहतरीन दमदार फीचर्स चाहे वह मौसम हो, कॉल हो, टाइमर हो , स्टॉप वॉच हो या वर्क रिमाइंडर हो सभी अपडेट करने के साथ-साथ चलाने में भी बहुत आसान है।
  4. यह 8 प्रकार के सपोर्ट मोड में उपलब्ध है जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार बदल सकते है। इसमें दि गई फीचर्स आपकी सेहत को बेहतर तरीके से मॉनिटर करता है। इसके साथ ही इसमें गेमिंग की भी पूरी फैसिलिटी है जिसे अपनी पसंद नापसंद के अनुसार बदल सकते हैं।

कमियाँ:

  1. Heartbeat और पल्स रेट मॉनटरिंग थोड़ा गड़बड़ है। 

9 – Fire-Boltt Ring –

चीन की घड़ियाँ बनाने वाली फायर बोल्ट कम्पनी अपनी घड़ियों के लिए दुनिया भर में मशहूर है। जो शानदार सुविधाओ के साथ-साथ एक साल की वारंटी के साथ बेहद ही उचित दामों पर उपलब्ध है। इसका स्क्रीन साइज 1.7 इंच का शानदार स्क्रीन आपको वीडियो देखने का बेहद ही उम्दा अनुभव प्रदान करता है। 

आप चाहे तो इसे स्मार्टफोन या टेबलेट से ब्लूटूथ के माध्यम से आसानी से जोड़ सकते है। आप अपना स्मार्टफोन इस्तेमाल किए बिना संपर्क सूची खोलकर किसी को भी मैसेज या मेल भी कर सकते हैं। इसका बिल्ट स्पीकर आपके प्रशिक्षक के रूप में कार्य करते हुए आपकी सेहत पर भी निगरानी रखता है। 

यह एक बेहतर सपोर्ट और फिटनेस ट्रैकर है जो आपकी सेहत को सुचारू रूप से ट्रैक करके आपको जानकारी प्रदान करता है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर फिर करें।

Fire-Boltt रिंग Bluetooth कॉलिंग SpO2

विशेषताएँ – 

  1. इसमें 1.7 इंच की एचडी डिस्पले के साथ फूल मैटेलिक बॉडी के साथ एक्सेस सिल्क डिजाइन जैसे स्मार्ट फीचर्स भी उपलब्ध है
  2. इसमें म्यूजिक कंट्रोल,क्विक डायल और एसएस स्पीड डायल पैड के साथ माइक और स्पीकर भी उपलब्ध है।
  3. इसमें 200 से अधिक क्लाउड वेज घड़ियां उपलब्ध है जिसका डिस्प्ले बहुत ही आकर्षक और शमदार है। इसमें मौसम का पूर्वानुमान लगाने के साथ-साथ आप रिमोट कंट्रोलर, अलार्म, वाकिंग डिस्टेंस, हेल्थ फिटनेस पर भी नियंत्रण रख सकते है और इसके साथ ही यह आपका हेल्प स्टेटस, ऑक्सीजन लेवल, हार्ड लेवल बीपी लेवल के बारे में बताता है।
  4. इस बजट पहली स्मार्ट वॉच के साथ कंपनी लगभग साल भर तक की वारंटी भी प्रदान करती है।

कमियाँ:

  1. इसकी built quality इसके प्राइस के हिसाब से थोड़ा कम है। 
  2. इसकी iPhone के साथ compatibility इशू भी रहता है।

10 – Fastrack Reflex Unisex Smartwatch –

इस कड़ी के आखिर में अब हम बात करेंगे स्मार्ट फास्ट्रेक कंपनी के स्मार्ट वॉच के बारे में स्मार्ट वॉच के मामले में यह कम्पनी बहूत पुरानी है। जिसने लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने के साथ-साथ घड़ियों की दुनिया में गहरी छाप छोड़ी है। यह घड़ी एक यूनिसेक्स घड़ी है यानि इसे लड़का हो या लड़की कोई भी पहन सकता है।

घड़ियों का शौक रखने वालों के लिए यह बहूत लोकप्रिय कंपनी है जो अपनी बेहतर गुणवत्ता के लिए जानी जाती है। लोगों की सेहत को नियंत्रित करने वाली यह स्मार्ट वॉच हर किसी का दिल जीत रही है। यह अपनी प्रीमियम टच और बड़ी डिस्प्ले के कारण लोगो के बीच काफी लोकप्रिय बनी हुई है। 

इसमें मौजूद एलेक्सा की आभारी सहायक तकनीक के ज़रिए आप अपनी आवाज़ का इस्तेमाल करके सभी सुविधाओ का बड़ी आसानी से लाभ उठा सकते हैं। इसमें मौजूद दमदार बैटरी बैकअप की सहायता से आप बिना किसी परेशानी के 10 दिनों तक स्टैंड बॉय मोड मे बड़े आराम से चला सकते है। इस माइंड ब्लोइंग स्मार्ट वॉच को अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Fastrack Reflex Unisex Smartwatch

विशेषताएँ –

  1. यह 1.69 एम. एम की बड़ी डिस्प्ले में उपलब्ध है जिसमें हर तरह की सहायता के लिए एलेक्सा मौजूद है जो सिर्फ आपकी एक आवाज पर काम करती है।
  2. इसमें 10 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स फीचर हैं जो स्पोर्ट मोड लगाने के बाद डिस्प्ले पर दिखाई देते है इसके साथ ही इसमें आपको मिलता है एक कंपलीट हेल्थ सूट भी जो आपकी सेहत को बेहतर तरीके से मॉनिटर करता है।
  3. आप इसे एक ऐप की सहायता से ट्रैक करने के साथ ही अपनी रोजमर्रा की गतिविधियों पर बेहतर तरीके से नजर रख सकते हैं। 
  4. यह आपकी की सेहत नियंत्रित करने के साथ-साथ उनकी खरीदारी की सूची को भी अपडेट करता है।

कमियाँ:

  1. कुछ लोगों को ब्लूटूथ ऑटोमेटिकली डिसकनेक्ट होने की दिक्कत सामने आयी है। 

निष्कर्ष –

दोस्तों जैसा कि हमने आपसे पहले ही कहा था कि ये वॉच कोई नार्मल वॉच नहीं होते हैं ये सभी वॉच मल्टी फीचर्स होने के साथ ही मोस्ट ट्रेंडिंग और मल्टी स्पेशलिटी फीचर्स से लैस स्मार्ट वॉच वॉच है। जो आपकी हर एक एक्टिविटी को चाहे वह खेल से जुड़े हो या आपके फोन कॉल से उन सभी के रिकार्ड्स को न सिर्फ स्टोर करते हैं बल्कि ट्रैक भी करते हैं। 

इसके अलावा म्यूजिक और कॉल्स जैसी और भी बहुत ही बेहतरीन सुविधाएं इसमें प्रदान की जाती है। आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको बेस्ट स्मार्ट वॉच इन इंडिया यानी कि भारत के सबसे बेहतरीन स्मार्ट वॉच के बारे में जानकारी प्रदान की है। उम्मीद है आपको हमारा आज का ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा ऐसे ही ज्ञानवर्धक आर्टिकल को पढ़ने हेतु जुड़े रहिए हमारे साथ।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 1. स्मार्ट वॉच में क्या फिचर्स होता है?

उत्तर – स्मार्ट वॉच में कई फीचर्स होते हैं जो उपयोगकर्ता को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करते हैं। कुछ मुख्य फीचर्स निम्नलिखित हैं:

  1. अधिक संगीत और मल्टीमीडिया फाइलों को संग्रहित करने की क्षमता
  2. फोन और अन्य स्मार्ट डिवाइस के साथ कनेक्टिविटी
  3. टेक्स्ट और कॉल नोटिफिकेशन
  4. फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स जैसे कि हृदय दर और फिटनेस लेवल का मॉनिटरिंग
  5. स्वास्थ्य और तंत्रिका निगरानी फीचर्स जैसे कि नींद और स्ट्रेस मॉनिटरिंग
  6. नेविगेशन फीचर्स जैसे GPS और मानचित्र सेवाएं
  7. बैटरी लाइफ और चार्जिंग टेक्स्ट से नोटिफिकेशन
  8. सोशल मीडिया और ईमेल अपडेट्स

यह सूची अधिकतर स्मार्ट वॉच के फीचर्स को कवर करती है, लेकिन उपलब्ध फीचर्स ब्रांड और मॉडल के आधार पर भिन्न हो सकते हैं।

प्रश्न 2. सबसे अच्छा स्मार्ट वॉच कौन सा है?

उत्तर – यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार के स्मार्ट वॉच को खरीदना चाहते हैं और आपका बजट कितना है। लेकिन कुछ प्रमुख ब्रांड हैं जो अपने उत्पादों के लिए प्रसिद्ध हैं।

जैसे कि, Apple, Samsung, Fitbit, Garmin, Fire Bolt और Fossil जैसी कंपनियां एक समग्र स्मार्टवॉच अनुभव प्रदान करने वाली कंपनियों में से कुछ हैं। इन कंपनियों के उत्पादों में निम्नलिखित फीचर्स होते हैं:

  • हृदय दर का मॉनिटरिंग
  • व्यायाम ट्रैकर
  • समय और तारीख
  • स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
  • नोटिफिकेशन सुविधा
  • स्वास्थ्य और फिटनेस ट्रैकर

इसलिए, आपको अपनी आवश्यकताओं, बजट और विकल्पों के आधार पर एक स्मार्ट वॉच खरीदना चाहिए।

प्रश्न 3: स्मार्ट वॉच का क्या कीमत है?

उत्तर: स्मार्ट वॉच की कीमत ब्रांड, मॉडल और उपलब्ध फीचर्स पर निर्भर करती है। यह विभिन्न ब्रांडों और मॉडलों के बीच भिन्न होती है।

आपको अलग-अलग ब्रांडों में विभिन्न मॉडलों के लिए अलग-अलग कीमत स्तर मिलेगा। सामान्यतः, एंट्री-लेवल स्मार्ट वॉच की कीमत 3,000 रुपये से शुरू होती है जबकि उच्च-स्तरीय स्मार्ट वॉच की कीमत 50,000 रुपये तक हो सकती है।

इसलिए, आपको अपने बजट के अनुसार एक उच्च-गुणवत्ता वाली स्मार्ट वॉच चुननी चाहिए जो आपकी आवश्यकताओं और इच्छाओं को पूरा करती हो।

Leave a Comment