सबसे सस्ता लैपटॉप 30000 रुपए के अंदर | Top 12 Cheapest laptops Under 30000 In India

Rate this post

सबसे सस्ता लैपटॉप: आज के डिजिटल ज़माने में सब कुछ डिजिटल हो गया है और खासतौर से कोरोना काल से लगभग प्रत्येक चीज़े ऑनलाइन होने लगी है। जिसकी हमने कभी कल्पना भी नही की थी उन कार्यों को हमने आनलाइन कर के दिखाया है, चाहे वो बच्चों के स्कूल या कोचिंग की पढ़ाई हो य वर्क फ्रॉम होम। 

ये सभी कार्य मुमकिन हो पाए, इसका श्रेय जाता है हमारे स्मार्ट फोन्स और लैपटॉप्स जैसे गैजेट्स को जिन्होंने कोरोना काल में हमारी बहुत मदद की और उन कामों को आसान कर दिया जो हमे बाहर जा कर करना पड़ता था। तो अगर आप का लैपटॉप पुराना हो गया है और आप अपने लिए एक ऐसा लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं जो एडवांस फीचर्स वाला हो और आपको किफायती पर भी मिल जाए। 

तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है क्योंकि आज के इस Article मे हम आपको उन Under 20 Thousands यानी की 20 हजार के रेंज में आने वाले उन सभी सबसे सस्ता लैपटॉप के बारे में बताने वाले हैं जो कई फीचर्स के साथ आता है और आपके बजट मे भी बिल्कुल परफेक्ट फिट बैठता है। आइये उन एडवांस लैप्टॉपस् के बारे में विस्तापूर्वक जानते हैं और ये भी जानते हैं की उनकी मुख्य विशेषताएं कौन कौन सी हैं। तो चलिए शुरू करते है।

Table of Contents

1) Coconics Enabler लैपटॉप C1C11

इस कड़ी मे हम सबसे पहले बात करते है Coconics Company के बारे मे Coconics एक जानी मानी कंपनी है जिसका मिशन अपने ग्राहकों को बेहतरीन उपकरण मुहैया कराना है। अपने बेहतरीन सर्विस से ये कंपनी अब एक बड़े ब्रांड के रूप में उभर कर आई है। Coconics द्वारा लगभग हर साल 250, 000 तक लैपटॉप मैन्यूफैक्सिरिंग का टार्गेट रखा जाता है। 

एक बड़ी तादाद मे लोग इस ब्रांड के प्रोडक्ट को खरीद रहे हैं, तो अगर आप भी अगर अपने लिए एक अच्छा सा लैपटॉप खरीदना चाहते हैं जो आपके बजट में आ जाए तो Coconics Enabler लैपटॉप C1C11 आपके लिए बेस्ट आप्शन है। Ubuntu आपरेटिंग सिस्टम से आपरेट होने वाले इस 11.6 Inches के इस लैपटॉप की ऊँचाई 16.3 मिलीमीटर और चौड़ाई 19 सेंटीमीटर है। 

Coconics Enabler लैपटॉप

इसमे प्रोसेसर की संख्या दो है और प्रोसेसर की स्पीड 2.6 GHz है। इसके वजन की बात करें तो ये काफी हल्का जिसे आप बड़ी ही आसानी से कही भी कैरी कर सकते हैं। Coconics Enabler लैपटॉप C1C11 में आपको 4 GB की मेमोरी कैपिसिटी भी मिलती है। ये लैपटॉप आपको Amazon पर 20 हजार से भी कम में मिल जायेगा। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Coconics Enabler लैपटॉप C1C11 की विशेषताएं –

  1. लाइट वेट और बजट फ्रेंडली लैपटॉप इस लैपटॉप का वेट मात्र 2 kg 200 g है। 
  2. प्रोडक्ट पर 1 साल की निश्चित वारण्टी मिल रही है। 
  3. ग्राहकों द्वारा 4 रेटिंग्स मिली है एवं बेस्ट सेलर की लिस्ट में शामिल है
  4. स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 1920 x 1080 pixels है

2) HP Chromebook 14a-na0003TU 14- इंच –

जब बात स्मार्टफ़ोन, कंप्यूटर, वीडियो गेम, रसोई उपकरण या लैपटॉप जैसे उपकरण खरीदने के लिए Amazon आपके लिए एक परफेक्ट प्लेस है। तो अब बात करें करते हैं Amazon Site के मोस्ट सेलिंग लैपटॉप की HP Chromebook 14a-na0003TU 14- इंच का लैपटॉप मिल रहा है। 

टच स्क्रीन के साथ आने वाले इस प्रोडक्ट की ऊँचाई 18 मिलीमीटर, चौड़ाई 32.6 सेंटीमीटर एवं स्टैंडिंग स्क्रीन डिस्प्ले साइज़ 14 Inches का है एवं इसमे Lithium बैटरी शामिल है। Chrome OS से ऑपरेट होने वाले इस लैपटॉप में आपको 4 GB ROM के साथ 4GB RAM मिल रहा है साथ ही इसमे आपको 64 GB तक का हार्ड ड्राइव भी मिल रहा है। 

HP Chromebook 14a-na0003TU

इसमे मौजूद बैटरी की औसत उम्र कुल 12 घण्टे तक है। लैपटॉप का वेट केवल 1 kg 460 ग्राम है। ये लैपटॉप आपको 27 से 28 हजार के बीच Amazon पर मिल जायेगा। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

HP Chromebook 14a-na0003TU 14 कि विशेषताएं –

  1. इसमे आपको 64 GB तक का हार्ड ड्राइव भी जो कि 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  2. टच स्क्रीन के साथ ही Google Play से बड़ी ही आसानी से अपनी पसंदीदा ऐप्स को भी एक्सेस कर सकते है जैसे की Google Drive, Gmail, YouTube, Amazon आदी जैसे फीचर्स मौजूद है।
  3. बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ Google Assistant की सुविधा।
  4. Chrome OS के द्वारा संचालित Automatically Software Update के माध्यम से वायरस प्रोटेक्शन हेतु सबसे नवीनतम साफ्टवेयर की उपलब्धता।

3) ASUS कंप्यूटर नोटबुक 14 (2020) Intel 

बात जब बजट फ्रेंडली लैपटॉप और कम्प्यूटर की होतो ASUS का जिक्र होना तो बनता है। Windows 10 Home आपरेटिंग सिस्टम से चलने वाले इस पारदर्शी चांदी के रंग मे मिलने वाले इस लैपटॉप की ऊँचाई 20 मिलीमीटर, चौड़ाई 32.5 सेंटीमीटर एवं स्टैंडिंग स्क्रीन डिस्प्ले साइज़ 14 Inches है। 

मैट एंटी-ग्लैयर कोटिंग युक्त लैपटॉप के स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 1920 x 1080 pixels है। इसमे लगे प्रोसेसर की स्पीड 1.1 GHz और वही प्रोसेसर की संख्या 4 है। 10th Gen Intel कोर i5 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस लैपटॉप के अगर मेमोरी की बात करे तो उसकी अधिकतम संख्या 8 GB है और इसका RAM 4 GB है। 

कंपनी का दावा है की इस बैटरी की औसत बैकअप उम्र पूरे 6 Hours है और साथ ही आपको इसमे हाई क्वालिटी लिथियम बैटरी भी मिल रही है। Bluetooth 802.11ac के वर्जन से युक्त इस प्रोडक्ट USB 2.0 पोर्ट की संख्या 2 एवं USB 3.0 पोर्ट की संख्या 2 है और इसका वेट मात्र 1 kg 500 Grm है। 

ASUS कंप्यूटर नोटबुक 14

इसमे मौजूद मेमोरी क्लॉक की स्पीड 2400 MHz है एवं अगर इसके प्राइज की बात की जाए तो ये आपको 29 हज़ार तक के उचित मूल्य पर मिल जायेगा। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

ASUS कंप्यूटर नोटबुक 14(2020) Intel की विशेषताएं –

  1. 10th Gen Intel कोर i5 प्रोसेसर शामिल है।
  2. छोटे साइज वाला यह लैपटॉप बहुत ही पोर्टिबिलिटी होने के साथ-साथ लाईट वेटेड है।
  3. सुपरफास्ट डेटा प्रदर्शन और आपको व्यापक दृश्य देने के लिए कारगर है।
  4. एंटी-ग्लेयर तकनीक की मौजूदगी आपकी आँखों को स्क्रीन की एक्स्ट्रा लाइटिंग से प्रोटेक्ट करती है 

4) Acer Extensa 15 पतला और हल्का Intel प्रोसेसर पेंटियम सिल्वर –

Acer Company के बारे मे तो आप सबने सुना ही होगा। अब बात करते है इस कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाले लैपटॉप यानी की Acer Extensa 15 के बारे मे ये लैपटॉप ब्लेक कलर के शाइनिंग टच में आता है जो इसे और क्लासी बनाता है। इसकी ऊँचाई 20 मिलीमीटर,  चौड़ाई 36.3 सेंटीमीटर एवं स्टैंडिंग स्क्रीन डिस्प्ले साइज़ 15.6 Inches है। 

इसके वजन की बात करे तो 1 kg 900 Grm है जो बैग मे रखने के बाद इस्तेमाल करते वक़्त आपको बिलकुल भी हैवी नही लगता है। इसमे लिथियम मेटल सेल की संख्या 2 है और बैटरी की औसत आयु 7 Hours है। इसके प्रोसेसर का प्रकार Pentium, प्रोसेसर की स्पीड 3.1 GHz एवं प्रोसेसर की संख्या 1 है। 

लैपटॉप की मेमोरी कैपेसिटी की बात करें तू ये आपको 8 GB तक का मिल रहा है एवं RAM 4 GB मिल रहा है। इसका डिस्प्ले Resolution 1366×768 है एवं USB 2.0 पोर्ट की संख्या 2 और USB 3.0 पोर्ट की संख्या 1 है। 

Acer Extensa 15 पतला और हल्का Intel प्रोसेसर पेंटियम सिल्वर N5030

 Acer Extensa 15 पतला और हल्का Intel प्रोसेसर पेंटियम सिल्वर Amazon पर बहुत ही किफायती दाम पर उपलब्ध उपलब्ध है जिसका मूल्य 29 से 30 हजार की बीच है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Acer Extensa 15 पतला और हल्का Intel प्रोसेसर पेंटियम सिल्वर की विशेषताएं –

  1. 4 GB RAM लैपटॉप 1 TB HDD से डाटा को स्टोर करने में आसानी रहती ही
  2. मल्टी फंग्सनल होने के साथ-साथ बेहद किफायती और बजट फ्रैंडली है। 
  3. रंग-रिच HD डिस्प्ले आप की आँखों को को अन वांटेड लाइट सी प्रोटेक्ट करती है एवं व्यापक दृश्य का प्रदर्शन कराती है।
  4. उपकरण को परिष्कृत रूप से डिज़ाइन किया जाता है।

5) Lenovo ThinkPad E15 Intel कोर i3 11th Gen –

Lenovo Company टेक्नोलॉजी के क्षेत्र का एक बहुत ही जाना माना Brand बन चुका है और आज के समय मे यह पुरी दुनिया मे अपने बेहतरीन टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट के लिए जाना जाता है। अब आप Lenovo ThinkPad E15 Intel कोर i3 11th Gen को ही ले लीजिए। 

लैपटॉप के मामले मे यह आपके लिए सबसे बेस्ट आप्शन साबित हो सकता है क्योंकि इसमे वो सभी फीचर्स शामिल है जो एक बेहतरीन लैपटॉप में होने चाहिए। इस लैपटॉप की ऊँचाई 19 मिलीमीटर, चौड़ाई 24 सेंटीमीटर एवं स्टैंडिंग स्क्रीन डिस्प्ले साइज़ 15.6 Inches का है। 

Lenovo ThinkPad E15 Intel कोर i3

अब बात करते है इसके प्रोसेसर की जिसकी स्पीड 3 GHz है एवं मेमोरी क्लॉक की स्पीड 3200 MHz है। इस लैपटॉप की एक खास बात ये भी है की ये बेस्ट सेलर लैपटॉप की लिस्ट मे शामिल है। लैपटॉप का वजन 1 kg 700 g है जो पोर्तिबिल्टी के लिए बेहतर है। 

अब अगर हम इसके प्राइज की बात करे तो Amezon आपको Lenevo के इस मॉडल का लैपटॉप 40 से 41 हजार के बीच दे रहा है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –

Lenovo ThinkPad E15 Intel कोर i3 11th Gen विशेषताएं –

  1. प्रोसेसर की स्पीड अन्य लैप्टॉपस् की तुलना मे अधिक है।
  2. वायरलेस AC 9560, 802.11ac डुअल बैंड 2×2 Wi-Fi + ब्लूटूथ 5.1 जैसे बेहतरीन फीचर्स मौजूद है।
  3. इंटीग्रेटेड ली-पॉलिमर 45Wh बैटरी लैपटॉप को तेजी से चार्ज करने मे माहिर है और इसे लम्बी बैटरी भी प्रदान करती है
  4. 1 साल की ऑनसाइट वारंटी मिल रही है।

6) Dell 14 (2021) पतला और हल्का Intel i3-1005G1 लैपटॉप –

लैपटॉप की इस कड़ी मे अब हम बात करेंगे Dell Company के बारे मे अन्य लैपटॉप कंपनियों को कड़ी टक्कर देने वाले इस कंपनी के लैपटॉप Dell 14 (2021) पतला और हल्का Intel i3-1005G1 लैपटॉप आपके ऑफिस के लिए एक परफेक्ट मैच हो सकता है और ये एक मल्टी फंग्सनल लैपटॉप की कैटेगरी मे शामिल है। 

11 वी जनरल नाम से मशहूर Dell Brand के इस लैपटॉप के स्क्रीन का साइज़ 14 Inches है जो ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 10 Home के साथ आता है। इसमे लगे प्रोसेसर की स्पीड 1.2 GHz एवं प्रोसेसर का प्रकार Core i3 3.2 GHz है। 

इसके एक्सप्रेस चार्ज की मदद से आप लैपटॉप को कम से कम टाइम मे फूल चार्ज कर सकते है एवं ये चार्ज होने के बाद 10 घण्टे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। LED डिस्प्ले की फैसेलिटी के साथ आपको स्क्रीन Resolution 1920 x 1080 Pixels तक मिल जाता है। 

Dell 14 2021 पतला और हल्का

जहां तक इसकी मेमोरी कैपेसिटी की बात है तो इस लैपटॉप मे आपको 4GB RAM के साथ 256 GB तक मेमोरी कैपेसिटी बढ़ाने की क्षमता भी मिलती है। Dell Company का ये बेहतरीन लैपटॉप Amazon आपको 39 हजार तक के उचित मूल्य पर दे रहा है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Dell 14 (2021) पतला और हल्का Intel i3-1005G1 लैपटॉप की विशेषताएं –

  1. विरोधी परावर्तक है एवं इसका वजन मात्र 1 kg 580 Grm है।
  2. मॉड्यूल 2.0 मदरबोर्ड पर वाणिज्यिक-ग्रेड सुरक्षा चिप लगी है जो आपके डाटा को सुरक्षित रखता है।
  3. Dell Company के इस लैपटॉप को 5 में से 4.3 स्टार्स मिले हैं एवं मोस्ट बेस्ट सेलर की लिस्ट में इसका नाम आता है।
  4. एम्पलीफाइड डिस्प्ले एक अच्छे और व्यापक प्रदर्शन करने मे कारगर है एवं इसका FHD पैनल आपको एक अच्छा अनुभव प्रदान करता है। 

7) HP Chromebook x360 14-इंच (35.56 cms) 

HP यानी की Hewlett-Packard के नाम से मशहूर इस HP Brand का HP Chromebook x360 14-इंच (35.56 cms) एक बहुत ही स्लिम बेहद पतला और हल्का टचस्क्रीन लैपटॉप है जो सिरेमिक सफ़ेद कलर मे आता है और इसका वेट 1.49 kg है। 

अब बात करते है इसके साइज़ के बारे में तो प्रोडक्ट की ऊँचाई 18 मिलीमीटर, चौड़ाई 22 सेंटीमीटर एवं स्टैंडिंग स्क्रीन डिस्प्ले साइज़ 14 Inches है। इसका स्क्रीन Resolution 1366 x 768 है एवं 2.3 GHz प्रोसेसर स्पीड के साथ आने वाले इस लैपटॉप मे A-Series प्रोसेसर इनबिल्ट किया गया है। 

ये अन्य लैपटॉप की तुलना में बहुत अलग है क्योंकि आप बस एक टच के द्वारा अपने सभी कामों को मिनटों मे कर सकते हैं। जिस प्रकार आप स्मार्ट फोन को बस टच करके चलाते है बिल्कुल वैसे ही आप इस लैपटॉप को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

HP Chromebook x360 14-इंच

फर्क बस इतना है की यहाँ आपको आपके फोन की अपेक्षा बिग स्क्रीन की सुविधा मिलेगी और बार बार बटन दबा कर काम करने से छुटकारा मिलेगा। HP Brand के इस बेस्ट क्वालिटी लैपटॉप आपको Amazon पर 30 से 31 हज़ार के भीतर उपलब्ध है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

HP Chromebook x360 14-इंच (35.56 cms) की विशेषताएं –

  1. हार्ड ड्राइव इंटरफ़ेस Solid State का है एवं सपोर्ट होने वाली मेमोरी की अधिकतम क्षमता 16 GB है।
  2. इस 802.11a/b/g/n/ac वर्जन का ब्लूटूथ मौजूद है।
  3. Lithium Battery का Energy Content 47 Watt Hours है जिसके साथ आपको बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ Google Assistant की सुविधा भी मिलती है।
  4. मल्टी-टच जेस्चर सपोर्ट के साथ आता है और साथ ही कीबोर्ड की बैकलिट एवं जेट ब्लैक कीबोर्ड भी उपलब्ध है।

8) Acer Aspire 5 11th Gen Core i5 14 -इंच –

प्रोफेशनल्स जरुरत हो या फिर बिजनेस मीटिंग, नवीनतम कनेक्टिविटी एवं फास्ट कम्युनिकेशन जैसे गुणों वाला Acer Aspire 5 11th Gen Core i5 14-इंच का लैपटॉप हर उस व्यक्ति के लिए बेस्ट आप्शन साबित हो सकता है जो लैपटॉप यूज़र है और उनके प्रत्येक दिन का कार्य लैपटॉप के अभाव में अधूरा है। 

तो आइये इस मॉडल के लैपटॉप के बारे मे डिटेल्स में जानते है। इस प्रोडक्ट की माप 22.3 x 32.8 x 1.8 cm एवं वजन 1.55 किलोग्राम है। इस लैपटॉप मे आपको 4GB RAM के साथ 256 GB तक मेमोरी कैपेसिटी बढ़ाने की क्षमता भी मिलती है। जिससे आपके लैपटॉप में कम जगह या फिर यूं कहें की स्पेस इशूज नही होंगे। 

Acer Aspire 5 11th Gen Core i5

इसके स्टैंडिंग स्क्रीन डिस्प्ले साइज़ 14 Inches एवं स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 1920 x 1080 Pixels है।  इसमे लगे प्रोसेसर की स्पीड 4.2 GHz एवं प्रोसेसर का प्रकार Core i5 2.8GHz है। लिथियम बैटरी की उपलब्धता बैटरी को लॉग लाइफ प्रदान करती है जिससे आपको बार बार लैपटॉप को चार्ज करने वाली समस्या से निजात मिलती है। अगर लैपटॉप के मूल्य की बात करे तो ये आपको Amazon पर लगभग 49 हजार रुपए के आस पास मिल जायेगा। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Acer Aspire 5 11th Gen Core i5 14-इंच की विशेषताएं –

  1. इस लैपटॉप के अंतर्गत आपको सुपर फास्ट डेटा ट्रांसफर बहुत सारी पावर और स्टोरेज के विकल्प शामिल है।
  2. बेस्ट मटेरियल से युक्त ये लैपटॉप टिकाऊ होने के साथ साथ आपके कार्यों को कम समय मे पूर्ण करने में बहुत ही ज्यादा कारगर है।
  3. लैपटॉप की स्लिम 17.95mm बॉडी होने से इसका डिज़ाइन व साइज काफी आकर्षक लगता है।
  4. हाई क्वालिटी ग्राफिक्स और Anti Glare तकनीक आपकी आँखों को हानिकारक लाइट से बचाती है।

9) Avita Liber Laptop Matt काला –

अल्ट्रा-पोर्टेबिलिटी वाला ये बेहतरीन लैपटॉप Amazon पर आपको एक किफायती मूल्य पर मिल जायेगा। इस हाई क्वालिटी लैपटॉप का की बोर्ड आइलैंड स्टाइल बैकलिट कीबोर्ड के डिज़ाइन में आता है जो इसे काफी यूनीक बनाता है। 

इसके प्रोसेसर की स्पीड 4 एवं प्रकारIntel Core i5 है, इसमे आपको 4 GB का RAM और 512 GB का स्पेस मिल रहा है एवं इसमे सपोर्ट होने वाली मेमोरी की क्षमता 8 GB है। इस Windows 10 Home बेस्ड लैपटॉप के स्टैंडिंग स्क्रीन डिस्प्ले साइज़ 14 Inches और डिस्प्ले का प्रकार TFT LCD है। 

Avita Liber Laptop Matt काला

स्क्रीन Resolution 1920 x 1080 (Full HD) के साथ आता है जो आपकी आँखों को एक सुखद एहसास कराता है। अब बात करते है इसकी बैटरी लाइफ की बात आप चार्ज करने के बाद पुरे दस घण्टों तक लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बार बार से चार्ज करने की समस्या से पुरी तरह से छुटकारा मिलेगा। प्रोडक्ट का भार मात्र 1 Kg 250 Grm है जो आपको Amazon पर 47 से 48 हजार के अंदर मिल जायेगा। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Avita Liber Laptop Matt काला की विशेषताएं –

  1. अल्ट्रा-फास्ट परफॉरमेंस देता है जिससे आप अपने सभी कार्यों को कम से कम समय में पुरा कर सकेंगे
  2. ये ओरिजनल Avita लैपटॉप 18+6 मन्थ की ऑनसाइट डॉमेस्टिक वारंटी के साथ मिल रहा है एवं इसे इंटरनेट पर 4 स्टार्स मिले है
  3. 1.60 GHz बेस प्रोसेसर स्पीड एवं 4.20 GHz मैक्सिमम स्पीड है।
  4. मेमोरी स्टोरेज क्षमता समान्य की तुलना मे अधिक है जिससे आपको स्पेस प्रोब्लम नही होगी।

10) Dell 15 (2021) AMD Athlon सिल्वर 3050U लैपटॉप –

अगर आप एक अच्छी क्वालिटी का लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं जो एक किफायती मूल्य पर मिल जाए और उसमे तमाम फीचर्स हो तो इस लिहाज से Dell Company के इस Inspiron 3515 सीरिज के Dell 15 (2021) Athlon सिल्वर 3050U लैपटॉप आपके लिए एक बहुत ही बेस्ट आप्शन हो सकता है। 

Windows 10 आपरेटिंग सिस्टम वाले प्लेटिनम सिल्वर कलर के इस HD स्क्रीन AMD Vega Graphics एवं एंटी-ग्लैयर डिस्प्ले वाला यह लैपटॉप आपके आँखों को हानिकारक लाइटिंग से प्रोटेक्ट करते हैं और इसका ग्राफिक्स प्रदर्शन भी बहुत ही अच्छी क्वालिटी का एवं व्यापक रहता है। 

ये लैपटॉप स्लीक फ़िनिशिंग के साथ आता है जिसकी ऊँचाई 48 मिलीमीटर और चौड़ाई 90.9 सेंटीमीटर एवं स्टैंडिंग स्क्रीन डिस्प्ले साइज़ 15.6 Inches का साथ ही इसका डिस्प्ले Resolution 1366 x 768 Pixels तक है। जहां तक लैपटॉप के प्रोसेसर के टाइप की बात करे तो वो Athlon Silver 3050U एवं प्रोसेसर की स्पीड 2.3 Ghz है। इसका वजन लगभग 1 Kg 800 Grm है एवं Lithium Ion Cells 3 है। 

Dell 15 2021 Athlon सिल्वर 3050U

4 GB RAM के साथ आने वाले इस लैपटॉप मे 16 GB मेमोरी सपोर्ट आपको और 2400 MHz मेमोरी क्लॉक की स्पीड मिल रही है। Dell 15 (2021) Athlon Silver 3050U लैपटॉप आपको Amazon 35 हजार से भी कम मे दे रहा है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Dell 15 (2021) AMD Athlon सिल्वर 3050U लैपटॉप की विशेषताएं –

  1. इसका प्रोसेसर Radeon ग्राफिक्स और मेमोरी अच्छे स्टोरेज की कैपेसिटी के साथ आता है।
  2. एंटी-ग्लेयर LED-बैकलिट नैरो बॉर्डर वाला डिस्प्ले आँखों को सुरक्षित रखता है और इसकी पिकचर क्वालिटी बेहद शानदार है। 
  3. एक्स्ट्रा पोर्टेबल और लाइट वेटेड है। 
  4. एडवांस और वायर लेस ब्लूटूथ वर्जन की खूबी मौजूद है।

11) Lenovo आइडियापैड डूएट क्रोमबुक

अगर आप कम दाम पर एक शानदार डिज़ाइन व फीचर्स वाले लैपटॉप की तलाश में है जो आपके ऑफिस से सम्बन्धित सभी कार्यों को बेहतर परफॉरमेंस के साथ अच्छे ढंग से करे तो आपके लिए Lenovo आइडियापैड डूएट क्रोमबुक बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि इस मॉडल का लैपटॉप आपको एक किफायती मूल्य पर मिल जाता है एवं इसमे तमाम गुणवत्ता मौजूद है। 

अब जानते है इस प्रोडक्ट की बाकी डिटेल्स डिटेल्स इस प्रोडक्ट की  टच स्क्रीन के साथ आने वाले इस प्रोडक्ट की ऊँचाई 0.74 सेंटीमीटर , चौड़ाई 15.97 सेंटीमीटर एवं स्टैंडिंग स्क्रीन डिस्प्ले साइज़ 10.1 Inches का है। इसमे 7000 mAh की Lithium Polymer बैटरी शामिल है। 

Chrome OS से ऑपरेट होने वाले इस लैपटॉप में आपको MediaTek Helio P60T ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ ही डिस्प्ले का Resolution 1366 x 768 (HD Ready) तक है एवं आपको इसमे काफी शानदार ऑडियो क्वालिटी मिलती है और इसकी मेमोरी क्लॉक की स्पीड 2400 MHz है। इसके प्रोसेसर के बारे मे बात करे तो इसके प्रोसेसर का प्रकार Intel Celeron एवं प्रोसेसर की स्पीड 1.1 GHz है। 

Lenovo आइडियापैड डूएट क्रोमबुक

4 GAB RAM के साथ आने वाले इस लैपटॉप मे 128 GB तक का हार्ड ड्राइव भी मिल रहा है जो एक बेहतरीन लैपटॉप की मुख्य खासियत है। अगर आप कम पैसों में एक बढ़िया लैपटॉप लेना चाहते हैं तो Amazon आपको HP Chromebook Laptop 25 से 26 हजार के किफायती दाम पर दे रहा है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

HP Chromebook Laptop की विशेषताएं –

  1. इंटरफ़ेस इनपुट में Touch Screen की फैसिलिटी भी शामिल है जिससे आप जल्द से जल्द टाइपिंग से संबंधित कार्यों की पूर्ति कर सकते है।
  2. 1.1GHz Intel Celeron N4020 प्रोसेसर के साथ 64GB SSD की कैपेसिटी है।
  3. सेरेमिक व्हाइट कलर एवं बेहतर मटेरियल से निर्मित इस उपकरण की बैटरी की औसत आयु (घंटे में) 9.18 Hours है।
  4. लैपटॉप को आसानी से एक स्थान सी दूसरे स्थान पर कैरी किया जा सकता हैं क्योंकि इसका वजन मात्र 1 Kg 460 Grm है।

12) HP 15 AMD Ryzen 3 3250U पतला और हल्का 15.6 इंच FHD लैपटॉप –

HP Brand का ये लैपटॉप आपको तमाम फीचर्स के साथ बहुत ही किफायती दाम पर मिल जायेगा जिसे ग्राहकों द्वारा 4 स्टार्स एवं सकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिले है। लैपटाप की इस कड़ी मे HP 15 AMD Ryzen 3 3250U पतला और हल्का 15.6 इंच का FHD लैपटॉप भी शुमार है और अगर हम इस लैपटॉप के बारे में विस्तार से बात करे तो Windows 10 Home ऑपरेटिंग सिस्टम से लेस इस प्रोसेसर का ब्रांड AMD है और प्रोसेसर की स्पीड 2.3 GHz एवं प्रोसेसर का प्रकार Ryzen 3 है। 

स्टैंडिंग स्क्रीन डिस्प्ले का साइज़ 15.6 Inches है एवं डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन 1920 x 1080 Pixels है जो आपको व्यापक दृश्य दिखाने मे बहुत ही कारगर है। इसमे 2 मेमोरी स्लॉट की उपलब्धता है जिनमे से एक मेमोरी की स्टोरेज क्षमता256 GB एवं दूसरी की 16 GB तक की सपोर्टेबल मेमोरी है। 

HP 15 AMD Ryzen 3 3250U

Ultra-Portable होने के साथ साथ वायरलेस Bluetooth, 802.11a/b/g/n/ac वाले वर्जन से युक्त इसकी बैटरी बैकअप की बात करे तो इसका बैटरी संचालन काफी शानदार होने के साथ-साथ बैटरी की औसत लाइफ़ 4 घंटे बताया गया अब आते है प्रोडक्ट के प्राइज की तो Amazon पर आपको ये माइंड ब्लोइंग लैपटॉप मात्र 39 हजार रुपए के आस पास आ जायेगा। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

HP 15 AMD Ryzen 3 3250U पतला और हल्का 15.6 इंच FHD लैपटॉप –

  1. अच्छे बैटरी संचालन की मौजूदगी सहित माइक्रो-एज बेज़ेल डिज़ाइन के साथ आता है।
  2. FHD यानी की Full High Definition डिस्प्ले और उम्दा ग्राफिक्स की क्वालिटी का बेहतरीन संयोजन। 
  3. विंडोज 11 में सरलता से मुफ्त अपग्रेड किया जा सकता है।
  4. इस लैपटॉप के अंतर्गत आपको सुपर फास्ट डेटा ट्रांसफर बहुत सारी पावर बेहतरीन कनेक्टिविटी ऑप्शंस और स्टोरेज के बेहतरीन विकल्प शामिल है।

निष्कर्ष –

आज के बढ़ती टेक्नोलॉजी मे लैपटॉप एक बहुत ही महत्वपूर्ण उपकरणों में से एक है जो आपके बिजनेस , जॉब एवं ऑनलाइन क्लासेज के कामों को सरलतापूर्वक ढंग से करने के लिए बहुत ही ज्यादा कारगर है। अक्सर इस तरह के इलैक्ट्रोनिक गैजेट्स खरीदने के दौरान हमें काफी कंफ्यूजन होती है और इसी कंफ्यूजन के चलते या फिर यूं कहे कि जानकारी के अभाव मे हम कोई भी  गैजेट्स घर ले आते है बगैर उसकी खूबियों के बारे में जाने। 

इसलिए कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट खरीदने से पूर्व उसके बारे में अच्छी तरह से जान समझ लेना चाहिए। इसलिए आज के इस Article में हमने आपको कुछ बेहतरीन Undar 20 लैपटॉप के बारे में जानकारी प्रदान की जो कि क्वालिटी और ब्रांड दोनो ही मामले मे बेस्ट होने के साथ-साथ आपको एक उचित दाम पर मिल जाते हैं। 

हमें उम्मीद है की आपको ये Article बेहद पसन्द आया होगा और आपके लिए ये उपयोगी भी रहा होगा, ऐसे ही अन्य टेक्नोलॉजी बेस्ड गैजेट्स से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के और उनके बारे मे जानने के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ।

प्रश्न 1. सबसे अच्छा लैपटॉप कौन सा है?

उत्तर – ऊपर दिए गए सभी लैपटॉप अच्छे और ब्रांडेड कंपनियों के है आप अपनी सुविधा और बजट के अनुसार कोई भी एक ले सकते है।

प्रश्न 2. हमे लैपटॉप लेते वक्त क्या ध्यान रखना चाहिए?

उत्तर – लैपटॉप लेते समय कंपनी और उस लैपटॉप के स्टोरेज प्रोसेसर डिस्प्ले आदि के अलावा सबसे ज्यादा ध्यान मे रखने वाली बात यह है कि आप लैपटॉप किस कार्य करने हेतु खरीद रहे है और उस कार्य के अनुसार ही लैपटॉप के स्टोरेज प्रोसेसर डिस्प्ले आदि का चुनाव करे।

प्रश्न 3. सबसे ज्यादा बिकने वाला लैपटॉप कौन सा है? 

उत्तर – वैसे तो सभी ब्रांड के लैपटॉप अच्छे होते है मगर निम्नलिखित ब्रांड के लैपटॉप सर्वाधिक बिकने वाले लैपटॉप जैसे कि – Lenovo का IdeaPad Series , Asus का TUF Gaming Series , HP का Ryzen और Chromebook Series और Apple के Series आदि सर्वाधिक बिकने वाले लैपटॉप के लिस्ट मे मुख्य रूप से शामिल है।

Leave a Comment