15 सबसे अच्छे वुडलैंड के जूते प्राइस के साथ | Top 15 Best Woodland Shoes in 2022

आज के समय अच्छे जूते हर किसी की ज़रूरत होते है खासतौर से आज के युवाओं को नये नये किस्मों के जूते पहनने और उनका क्लेकशन करने का बहुत शौक होता है। वह ऐसे जूतों को ज्यादा तरजीह देते हैं जो आरामदायक होने के साथ- साथ ब्रांडेड और बजट फ्रेंडली भी हो जिससे कूल और ट्रेंडी दिख सकें। 

अगर आप भी हाल फिलहाल में शूज लेने के बारे में सोच रहे हैं तो हमारा ये आज का Article आपके लिए ही है। ये बात तो तो हम सभी जानते हैं कि अलग अलग ओकेजन के लिए अलग अलग प्रकार के शूज बनें हैं जिनका पेयर भी अलग-अलग तरह के ड्रेसेज के साथ ही होता है और ये बात भी बिल्कुल सच है कि अच्छे शूज़ आपकी पर्सनैलिटी को बेहतर दिखाने मे बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। 

आजकल मार्केट में जूते खरीदने के लिए आपके पास तमाम आप्शन मौजूद है जो कई शानदार रंगों और डिजाइन्स के साथ ही आपके बजट में भी आते हैं आप अपने बजट और पसन्दीदा रंग के अनुसार अपने लिए एक अच्छे शूज़ को खरीद सकते हैं। 

इसलिए आज के इस Article मे हम आपको Woodland Company के कुछ बेहतरीन और बहुत ही ट्रेंडी शूज़ के बारे में बताने वाले है‌ जो देखने में स्टाइलिश और यूनिक होने के साथ ही साथ जो आपके पैर और बजट दोनों का ही बखूबी ख्याल रखते हैं। तो आइये जानते हैं कौन कौन से हैं वो जूते जिसे पहनकर आपका लुक बेहद अट्रैक्टिव नज़र आयेगा।तो चलिए शुरू करते हैं। –

1. Woodland Olive Green Leather Sneakers

अक्सर ऐसा देखा गया है की लड़के अपने कपड़ों और जूतों को लेकर बहुत ही ज्यादा चूज़ी होते हैं। यही वजह है कि जब शूज लेने की सोचते हैं तो उन्हे हमेशा ही ब्रांडेड और बेस्ट शूज चाहिए होता है जिनसे उनकी पर्सनैलिटी अट्रैक्टिव नजर आये। 

तो ऐसे मे अगर आप भी अपने लिए एक बेहतर शूज की तलाश में इस Article तक आ पहुँचे हैं तो Woodland Olive Green Leather Sneakers आपके लिए एक बेस्ट आप्शन हो सकता है। तीन तरह के शानदार कलर और सभी साइजों में आने बहुत ही आरामदायक और हाई क्वालिटी के शूज में अच्छी क्वालिटी के  वाले शूज़ के सभी गुण मौजूद है और आप इसे कभी भी कही भी पहन कर जा सकते हैं। 

1 kg 340 Grm के भार एवं गोल टो शेप वाले यह जूते ओरीजनल चमड़े से बने यह पहनने में जितना आरामदायक है उतना ही टिकाऊ और मजबूत भी है। इसके साथ ही कंपनी के द्वारा आपको 90 दिनों की वारण्टी भी दी जा रही है। इसके कीमत की बात करें तो इस जूते का प्राइज़ लगभग 2 से 3 हजार रुपए के आस पास है जो कि Amazon पर मिल जाएंगे। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Woodland Olive Green Leather Sneakers

विशेषताएं –

  1. लाइट वेटेड है जिससे आपको चलने में काफी आराम रहता है।
  2. इस प्रोडक्ट के अंतर्गत आपको 30 दिनों की सुनिश्चित वारण्टी मिल रही है।
  3. ब्रांडेड होने के साथ ही यह एक ड्युरेबल प्रोडक्ट है जो कि आपको स्मार्ट एवं स्टाइलिश लुक प्रदान करता है।
  4. ओलिव ग्रीन, खाकी एवं कैमल रंग में उपलब्ध यह शूज़ देखने में बहुत ही यूनीक है। इसके साथ ही यह एक नॉन स्लिप और शॉक प्रूफ शूज है।

2. Woodland Camel Sneakers

Woodland एक बहुत ही फेमस ब्रांड है जिसके नाम से आप सभी वाक़िफ़ होंगे। आपने ऑफलाइन इसके शोरूम को ज़रूर देखा होगा क्योंकि इसके प्रोडक्टस काफी बेहतरीन माने जाते हैं। अगर आप इस ब्रांड का जूता लेने की सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं Woodland-Camel-Sneakers आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। 

यहां पर आपको एक बड़े ब्रांड के साथ-साथ कई खूबियां भी मिलेगी। दोस्तों ये शूज आपको एक परफेक्ट लुक देने के लिए ही बनाया गया है। कैमल , खाकी और टोबैको कलर मे मिलने वाले इन शूज को बनाने में ओरिजनल लेदर का इस्तेमाल किया गया है। 

इस पर आपको कंपनी द्वारा 90 दिनों की सुनिश्चित वारंटी भी मिलती है। इसके कीमत की बात करें तो Amazon पर ये आपको 2 हजार के आस पास मिल जायेगी। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Woodland Camel Sneakers

विशेषताएं –

  1. ये एक बजट फ्रेंडली होने के साथ साथ किसी भी ड्रेस के लिए एक परफेक्ट मैच हो सकता है।
  2. लाइट वेटेड है जिससे आपको चलने में काफी आराम रहता है।
  3. ये एक बड़े ब्रांड का प्रोडक्ट है जो एक उचित मूल्य पर मिल जाता है।
  4. लेस अप कालर के साथ आने वाले इस शूज मे कंपनी के द्वारा 90 दिनों की सुनिश्चित वारंटी भी प्रदान की जा रही है।

3. Woodland Camel Sneakers 9 India 4092WSA –

Woodland एक भरोसेमंद कंपनी है जिसका प्रोडक्ट बड़ी संख्या में लोगों द्वारा खरीदा जाता है। अगर आप भी अपने लुक को देना चाहते हैं ट्रेंडी टच तो Woodland-Camel-Sneakers-9-India-4092WSA आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट आप्शन है। Woodland Company का यह ट्रेंडी लुक देने वाला स्निकर आजकल फैशन में चला हुआ है और युवाओं को काफी भा रहा है। चार शानदार कलर में आने यह ये कैजुअल शूज किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व को एक नया रूप देने के लिए कारगर है। 

आप इसे शादी और पार्टी कही पर भी आसानी से कैरी कर सकते है और पा सकते हैं शानदार लुक यह शूज शुरु से अंत तक चमड़े से बना हुआ है और लगभग सभी साइजों में उपलब्ध है। जहां तक इसके वजन की बात है तो यह 1 kg 280 Grm है। Amazon आपको ये स्निकर 3 हजार से भी कम प्राइज़ में दे रहा है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

विशेषताएं –

  1. ये वजन में बहुत ही हल्का और पहनने में काफी काफर्टेबल है।
  2. आपको एक बड़े ब्रांड का प्रोडक्ट बहुत ही उचित मूल्य पर मिल जाता है।
  3. 4 यूनीक रंगों का विकल्प मिल रहा है।
  4. ब्रांडेड होने के साथ ही यह एक ड्युरेबल प्रोडक्ट है।

4. Woodland Khaki Nubuk Leather Casual –

Woodland जितनी लोकप्रिय कंपनी है उसके प्रोडक्ट भी उतने ही लोकप्रिय है। अब आप इस Woodland Khaki Nubuk Leather Casual को ही ले लिजिए। 90 दिनों की सुनिश्चित वारण्टी के साथ आने वाले इस शूज का वजन 1 kg 620 g है और आप इसे कभी भी कही भी पहन कर जा सकते हैं। 

क्योंकि ये अच्छा दिखने के साथ साथ क्वालिटी में भी नम्बर वन है और आपके पैरों के लिए बहुत ही आरामदायक है खासतौर पर विंटर सीजन के लिए तो ये बेस्ट है। इसे डिज़ाइन करते वक़्त आपके कम्फर्ट का पूरा ख्याल रखा गया है ताकि आपके पैरों को किसी प्रकार की कोई उलझन या भारीपन ना महसूस हो। अगर आप भी इस विंटर सीजन के लिए इसे खरीदने की सोच रहे है तो आपका ये निर्णय बिल्कुल सही है। 

अब तक इसे एक अच्छी संख्या में लोगों द्वारा खरीदा जा चुका है और ग्राहकों के द्वारा इसके प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया भी प्राप्त हो रही है। आप चाहे तो इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है Amezon के माध्यम से इस प्रोडक्ट को मात्र 3 से 4 हजार के भीतर ही प्राप्त कर सकते है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Woodland Camel Sneakers 9 India 4092WSA

विशेषताएं –

  1. क्वालिटी का मामले मे बेस्ट यह शूज ओरीजनल चमड़े से बनाया गया है।
  2. अन्य ग्राहकों द्वारा इस प्रोडक्ट को 4 स्टार्स रेटिंग्स के साथ ही सकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिले है।
  3. Woodland Company के द्वारा इस प्रोडक्ट के अंतर्गत आपको तीन महीनों की वारण्टी मिल रही है।
  4. यह टिकाऊ और मजबूत होने के साथ साथ एक लाइट वेटेड एवं ऑक्सीफिट शूज़ है।

5. Woodland Leather Sneakers 7 GC –

Woodland Brand एक मशहूर ब्रांड है जो जूते बनाने के लिए जाना जाता है, ये कंपनी 20 जुलाई 1994 को लौंच हुई थी और अब तक अपने बेहतर काम से लाखों ग्राहकों का भरोसा हासिल कर चुकी है। आज हम बात कर रहे है Woodland Leather Sneakers 7 GC के बारे में जो बहुत हल्के वजन के साथ आता है और यही कारण है कि ये आपके पैरों को भारीपन जैसा महसूस नही होने देता।

इसमें आपको ब्लेक, ग्रे, ब्राउन एवं लाइट ब्राउन जैसे रंगों के विकल्प मिल जाते हैं जो बिल्कुल मैट लुक देता है। बस आपको इसे वॉश करते वक़्त बस आपको थोड़ा केयर फुल रहने की आवश्यकता है। जैसे आपको इसे धोने के लिए एक अच्छे क्वालिटी के ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए एवं लेदर शैंपू व ब्रश से ही वॉश करना चाहिए। इस क्लासी शूज का प्राइज़ Amazon पर 2 हजार रुपए के आस पास है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Woodland Leather Sneakers 7 GC

विशेषताएं –

  1. एक हाई क्वालिटी प्रोडक्ट आपको बहुत ही किफायती मूल्य पर मिल रहा है।
  2. पहनने एवं चलने पर बहुत ही कंफर्टेबल है।
  3. इसके अंतर्गत आपको तीन महीनों की सुनिश्चित वारण्टी मिल रही है।
  4. मात्र 980 Grm का यह शूज बहुत ही लाइट वेट है।

6. Woodland Casual Leather Shoes UK –

Woodland Brand के शूज की इस लिस्ट मे एक नाम Woodland Casual Leather Shoes UK का भी शामिल है। शायनी ब्लैक कलर के इस जूते को तैयार करने के लिए ओरिजनल लेदर का प्रयोग किया गया है। 

यह जूते बाहर से जितने शानदार नजर आते हैं अंदर से भी उतने ही अच्छे मजबूत टिकाऊ एवं आरामदायक हैं। आप इसे किसी भी इवेंट मे या शादी में पहन सकते हैं और इसका रखरखाव करना भी बेहद आसान है। 

1 Kg 70 Gram के वजन वाले इस जूते को साफ करते समय आपको बस अच्छे क्वालिटी के ब्रश का इस्तेमाल करना है जिससे इसकी चमक सालों साल तक बरकरार रहे। हाई क्वालिटी के शूज में अच्छी क्वालिटी के वाले शूज़ के सभी गुण मौजूद है जिससे की इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है। 

इन जूतों की खास बात ये है की आप इसे ऑनलाइन देखते हैं वैसा ही ये ऑफलाइन भी आप तक पहुँचता है। Amazon आपको ये शानदार शूज लगभग 3 हजार रुपए से भी कम कीमत पर दे रहा है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Woodland Casual Leather Shoes UK

विशेषताएं –

  1. ब्रांडेड होने के साथ ही यह ओरीजनल लेदर से निर्मित एक ड्युरेबल प्रोडक्ट है जो कि आपको स्मार्ट व कुल लुक प्रदान करता है।
  2. रखरखाव में आसान और सालों साल इस्तेमाल करने पर भी इसकी शाइनिंग मे कोई कमी नही आती है‌।
  3. यह बहुत ही साफ्ट और लाइट वेटेड है जिससे आपको चलने में काफी आराम रहता है।
  4. इस शूज की ग्रिप बहुत ही अच्छी है और यह एक नॉन स्लिप और शॉक प्रूफ शूज है।

7. Woodland Camel Sneakers 8 GC –

अगर आप शूज़ के शौकीन है और अभी आप एक अच्छे शूज की तलाश कर रहे है तो आपको Woodland-Camel-Sneakers-8-GC लेना चाहिए। इस ब्रांड का नाम काफी चर्चित है जो अपने कस्टमर को बेस्ट सर्विस प्रदान करती है और इस कंपनी द्वारा तैयार किये गए जूते सालों साल चलते है। 

ओरीजनल लेदर मटेरियल से युक्त इस जूते का भार मात्र 1.33 किलोग्राम है और इसे पहनने पर आप एकदम कैज़ुअल लुक पा सकते है जो आपके व्यक्तित्व मे और भी निखार लाता है। यह गर्मी सर्दी और बरसात हर मौसम के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।  

कहते हैं जूतों से किसी पर्सन की परसैनिल्टी का अंदाज़ा लगाया जा सकता है इसलिए आपको हमेशा ब्रांडेड जूतों का ही सेलेक्शन करना चाहिए। इस शूज़ को ग्राहकों द्वारा 4 स्टार्स एवं बहुत ही सकारात्मक प्रतिक्रिया मिले हैं। अगर हम इसके कीमत की बात करे तो ये आपको Amazon पर 3 हजार से भी कम दाम में मिल जायेगा। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Woodland Camel Sneakers 8 GC

विशेषताएं –

  1. चार बेहद शानदार और यूनीक रंगों का विकल्प उपलब्ध है।
  2. यह एक फिसलन रोधी जूता है जिससे आपको फिसलन जैसी संस्याओं का सामना नही करना पड़ता है।
  3. पहनने पर आरामदायक और आपको कैज़ुअल और पार्टीवियर लुक देने में कारगर।
  4. यह एक बजट फ्रेंडली और हाई क्वालिटी वाला बेस्ट प्रोडक्ट है।

8. Woodland Mens Camel Leather Sneakers

Woodland Company के द्वारा निर्मित ये कैजुअल शूज लाईट वेट जूतों की कैटेगरी में टॉप पर अपनी जगह बनाए हुए हैं। मात्र 250 Gram के हल्के वजन के साथ आने यह शूज़ ओरिजनल लेदर के इस्तेमाल से तैयार किया गया है जो आपको क्लासी लुक देने के लिए परफेक्ट है। 

ये एक एंकल बूट है जिसमे आपको खाकी , ऑलिव और कैमल  3 कलर आप्शन मिल जायेंगे। इसके साथ ही इस प्रोडक्ट पर कंपनी आपको 90 दिनों की वारण्टी भी देती है। इसे आप शादी, पार्टी जैसे ओकेजन पर पर कैरी कर सकते हैं जिससे आपको एक स्टाइलिश और क्लासी लुक मिलेगा। 

इस बात का विशेष ध्यान रहे की वॉश करने के बाद कभी भी इसे सूरज की रोशनी में न रखे नही तो इससे लेदर के खराब होने की संभावना बरकरार रहती है। अगर हम इसके प्राइज़ की बात करें तो Amazon आपको ये एकल बूट मात्र 2 से 3 हज़ार के उचित मूल्य पर दे रही है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Woodland Mens Camel Leather Sneakers

विशेषताएं –

  1. कैमल , ऑलिव और खाकी तीन शानदार कलर में आता है जो आपको एक स्टाइलिश लुक प्रदान करने में सक्षम है।
  2. अन्य ग्राहकों द्वारा इस प्रोडक्ट को 4 स्टार्स रेटिंग्स के साथ ही सकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिले है।
  3. इस प्रोडक्ट के अंतर्गत आपको 90 दिनों की वारण्टी प्रदान की जाती है।
  4. ओरीजनल चमड़े से निर्मित होने के कारण यह बहुत ही मजबूत एवं टिकाऊ है।

9. Woodland Khaki Sneakers 6 GC –

Woodland एक बहुत पुरानी कंपनी है जो सालों से काम रही है और शूज़ मैन्यूफैक्चरिंग के लिए जानी जाती है। आप इस कंपनी का कोई भी जूता निश्चिंत होकर खरीद सकते हैं। अभी हम जिस शूज के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम Woodland Khaki Sneakers 6 GC है। 

ये शूज़ देखने में बहुत क्लासी और पहनने पर बहुत ही आरामदायक है। ये सिंपल और शोवर लुक देने के साथ आपको एक कांफिडेंट प्रदान करता है जिससे लोगों के सामने आपका एक पॉजिटिव इंप्रेशन पड़ता है। 

हर साइज में उपलब्ध इस शूज को आप जींस टी या फिर शर्ट के साथ भी पेयर कर सकते है और इसके रखरखाव हेतु आपको ज्यादा मेहनत करने की भी आवश्यकता नही पड़ती है। आप चाहे तो इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है Amazon आपको यह शूज बहुत ही कम दाम में उपलब्ध करवा रहा है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Woodland Khaki Sneakers 6 GC

विशेषताएं –

  1. ओरिजनल लेदर से निर्मित है। जिस कारण यह बहुत ही मजबूत एवं टिकाऊ है।
  2. पहनने में अत्यंत लाइट वेटेड और रखरखाव करने मे भी आसान है।
  3. ब्रांडेड होने के साथ ही यह एक ड्युरेबल प्रोडक्ट है जो कि आपको स्मार्ट व कुल लुक प्रदान करता है।
  4. यह एक नॉन स्लिप और शॉक प्रूफ शूज है।

10. Woodland Camel Sneakers 5 India –

Woodland Company का ये एक कैज़ुअल शू है जो आपके आउटफिट के लिए एक परफेक्ट मैच हो सकता है। Woodland Camel Sneakers जो कि Woodland के हाई रेटेड शूज में से एक है जिसे ग्राहकों के काफी अच्छे और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिले है। 

नॉन स्लीपि और शॉक प्रूफ यह शूज देखने में काफी कुल और क्लासी लगता है। इसे पहनने पर आपको एक अलग ही लेवल का कांफिडेंस महसूस करेंगे। क्योंकि कहते हैं अगर व्यक्ति का लुक सही रहता है तो वो कॉन्फिडेंस नजर आता है और आपके लुक को बेहतर बनाने मे आपके जूतों का बहुत ही अहम भूमिका होती है। 

इसलिए हमेशा एक अच्छे और ब्रांडेड जूतों का ही चयन करें वह आपकी व्यक्तित्व को निखारने का काम करें। इस शूज का वेट 1 kg 280 Grm है जो की 4 अन्य रंगों में भी उपलब्ध है। लो हिल के साथ आने वाला यह शूज प्योर लेदर से तैयार किए गए है। Amazon पर इस शानदार शूज की कीमत बस 3 हजार के आस पास है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Woodland Camel Sneakers 5 India

विशेषताएं –

  1. ये वजन में बहुत ही हल्का और पहनने में काफी काफर्टेबल है।
  2. आपको एक बड़े ब्रांड का प्रोडक्ट बहुत ही उचित मूल्य पर मिल जाता है।
  3. 4 यूनीक रंगों का विकल्प मिल रहा है।
  4. ब्रांडेड होने के साथ ही यह एक ड्युरेबल प्रोडक्ट है।

11. Woodland Leather Sneakers 8 GC –

अच्छे जूतों के दाम तो आजकल आसमान छू रहे है ऐसे में एक अच्छे ब्रांड के जूते किफायती मूल्य पर मिल जाए तो इससे बेहतर और क्या होगा। हम अभी जिस जूते के बारे में बताने वाले है वो एक ब्रांडेड शूज होने के साथ ही आसानी से आपके बजट में आ जायेगा। 

अगर आप अपने लिए एक ऐसा शूज़ लेना चाहते है जो आपके लुक में चार चांद लगा दे Woodland Leather Sneakers 8 GC आपके लिए एक अच्छा बहुत ही बढ़िया विकल्प है। पांच बेहतरीन कलर आप्शन के साथ आने वाला यह कैजुअल शूज आपको स्टाइल के साथ साथ एक क्लासी लुक भी देगा। शू लेस के साथ इस जूते का वेट 200 ग्राम है जो बहुत ही मजबूत एवं टिकाऊ है और इसकी ग्रिप भी बहुत अच्छी है। 

यह बहुत ही साफ्ट और लाइट वेटेड है जिससे आपको चलने में काफी आराम रहता है और पैरों में भारीपन सा महसूस नही होता है। बेहतरीन कारिगरों द्वारा तैयार किया गया यह शूज अपने बेहतरीन क्वालिटी के लिए जाना जाता है। अब आते है इसके मूल्य पर आप चाहे तो इसे ऑनलाइन भी आर्डर कर सकते हैं क्योंकि Amazon आपको ये बेहतरीन प्रोडक्ट मात्र 17 सौ तक के उचित मूल्य पर दे रहा है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Woodland Leather Sneakers 8 GC

विशेषताएं –

  1. ये वजन में बहुत ही हल्का और पहनने में काफी काफर्टेबल है।
  2. आपको एक बड़े ब्रांड का प्रोडक्ट बहुत ही उचित मूल्य पर मिल जाता है।
  3. तमाम रंगों का विकल्प मे मौजूद इस प्रोडक्ट के अंतर्गत कंपनी के द्वारा आपको तीन महीनों की सुनिश्चित वारण्टी प्रदान की जा रही हऐ
  4. आपकी पर्सनैलिटी को स्टाइलिश एवं कुल लुक देने के लिए यह बिल्कुल बेस्ट च्वाइस है।

12. Woodland Leather Sneakers Gc –

Woodland Company के से तो आप सभी अच्छी प्रकार से परिचित होंगे और इसके बारे में भी बखूबी जानते होंगे। चलिए जूतों की इस कड़ी में अब हम बात करते है Woodland-Leather-Sneakers-Gc शूज़ के बारे में रस्ट ब्राउन एवं गेहूँए कलर में आने वाला यह शूज पहनने बेहद कम्फ़र्टेबल होने के साथ ही देखने में भी बेहद स्टाइलिश है। 

गोलाकार टो शेप वाले इस शूज का बाहरी हिस्सा लेदर से निर्मित है इसके साथ ही यह शूज ऑक्सीफिट है जिसके द्वारा हवा आसानी से पास हो जाता है और आपके बिल्कुल पाँव फ्री रहते हैं। इस शूज में आपको एक अच्छे एवं आरामदायक जूते के सभी गुण मिलते है। 

इस हाई रेटेड प्रोडक्ट का वजन मात्र 1 किलोग्राम है और जहां तक इसके दाम की बात की जाए तो Amazon की साइट पर यह मात्र 2 से 3 हजार रुपए के बीच में मिल जाता है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Woodland Leather Sneakers Gc

विशेषताएं –

  1. इसे ओरीजनल और हाई क्वालिटी लेदर से तैयार किया गया है।
  2. लाइट वेटेड एवं ऑक्सीफिट है।
  3. अन्य ग्राहकों द्वारा इस प्रोडक्ट को 4 स्टार्स रेटिंग्स के साथ ही सकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिले है।
  4. ब्रांडेड होने के साथ ही यह एक ड्युरेबल प्रोडक्ट है जो कि आपको स्मार्ट व कुल लुक प्रदान करता है।

13. Woodland OGC 2584117_Khaki Leather –

Woodland Company जानी ही जाती है अपनी हाई क्वालिटी जूतों के निर्माण के लिए और अब तक इस कम्पनी ने एक बड़े तादाद में लोगों का भरोसा भी अर्जित किया है। Woodland Company के जूतों की इस लिस्ट में अगला नाम Woodland OGC का शामिल है। इसे तैयार करने के लिए ओरीजनल चमड़े और अच्छे मटेरियल का प्रयोग किया गया है जिससे लम्बे समय तक इस जूते की मजबूती बनी रहे और इसका टीकाउपन भी बरकरार रहे। 

इस जूते के डिजाइन पर भी काफी काम किया गया है जिससे की ये शूज आपकी पर्सनैलिटी के लिए परफेक्ट मैच साबित हो सके। नॉन स्लीपि और शॉक प्रूफ यह स्नीकर्स शूज देखने में काफी कुल और क्लासी लगता है। की पार्टी या फिर अन्य किसी फंग्शन में इसे अपने कैजुअल लुक के साथ पेयर करने पर आपको एक अलग ही लेवल का कांफिडेंस महसूस करेंगे। 

शानदार खाकी एवं कैमल कलर में उपलब्ध इस स्नीकर्स के वजन की बात करे तो यह 1 Kg 160 Gram जो कि 90 दिनों की वारण्टी के साथ आती है। Amazon पर आप इस हाई रेटेड प्रोडक्ट के रिव्यूज भी चेक कर सकते हैं ताकि आप इसके बारे में और विस्तार से जान सके। अगर हम इसके प्राइज की बात करे तो Amazon पर आपको यह डिजाइनर स्नीकर्स 2 हजार रुपए के आस पास मिल जायेगा। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Woodland OGC 2584117_Khaki Leather

विशेषताएं –

  1. शानदार कलर आप्शन में उपलब्ध यह स्नीकर्स देखने में बहुत ही यूनीक तो है ही साथ ही साथ नॉन स्लिप और शॉक प्रूफ भी है।
  2. आपको एक बड़े ब्रांड के जूतों के ये पेयर बहुत ही किफायती दाम पर मिल जाता है।
  3. इसके अंतर्गत आपको तीन महीनों की सुनिश्चित वारण्टी मिल रही है।
  4. आपकी पर्सनैलिटी को एक अट्रैक्टिव एवं परफेक्ट लुक देने के लिए यह बिल्कुल बेस्ट च्वाइस है।

14. Woodland Leather Casuals6 OGC

अगर आप अपने बजट में एक अच्छा और सस्ता जूता लेना चाहते हैं तो Woodland Leather Casual S6 OGC शूज आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। आजकल के युवाओं में स्निकर शूज का एक अलग ही क्रेज़ देखने को मिलता है और आपके लिए यह एक बजट फ्रेंडली साबित हो सकता है क्योंकि इसके मूल्य के हिसाब से इसमें वो सभी क्वालिटी हैं जो एक अच्छे स्नीकर्स जूतों में होनी चाहिए। 

इस जूते की डिज़ाइनिंग काफी बारीकी से उच्च लेवल के कारीगरों द्वारा की गई है। इसमें आपको दो कलर आप्शन मिल रहे हैं और दोनों ही बहुत प्यारे हैं और मैट कलर जैसा लुक दे रहे है। जैसा इमेज में दिखाया गया है बिल्कुल वैसा ही प्रोडक्ट आपके घर तक पहुुंचेगा। आपको इसकी क्वालिटी से कोई शिकायत नही होगी क्योंकि ये शूज बहुत ही टिकाऊ मजबूत और सालों साल चलने वालों में से है। 

अगर हम इसके वजन की बात करे तो वह वह 1 Kg 500 Gram है। हालांकि पहनने पर ये जूते बहुत ही आरामदायक हैं और अंदर से आपके पैरों को वार्म रखते हैं। विंटर के लिए तो ये बेस्ट है क्योंकि सर्दियों में आप शूज के बिना बाहर निकालना भी नही पसन्द करते होंगे। इस बेहतरीन विंटर स्नीकर्स को आप चाहे तो ऑनलाइन Amazon से मात्र 2 हजार के उचित मूल्य खरीद सकते है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Woodland Leather Casuals6 OGC

विशेषताएं –

  1. यह आपके पैरों के सॉफ्टनेस एवं कम्फर्ट का पुरा ख्याल रखता है क्योंकि यह बहुत ही लाइट वेटेड है जिससे आपको चलने में काफी आराम रहता है।
  2. ये प्रोडक्ट आपको एक किफायती मूल्य पर मिल रहा है जो की बजट फ्रेंडली होने के साथ साथ किसी भी ड्रेस के लिए एक परफेक्ट मैच हो सकता है।
  3. यह एक फिसलन रोधी जूता है जिससे आपको फिसलन जैसी संस्याओं का सामना नही करना पड़ता है।
  4. आपकी पर्सनैलिटी को ट्रेंडी एवं फंकी लुक देने के लिए यह बिल्कुल परफेक्ट च्वाइस है।

15. Woodland Leather Sneakers GC-

Woodland Company के इस ब्रांडेड जूतों की लिस्ट में अगला नंबर Woodland Leather Sneakers GC का है। इसे बनाने में पूर्ण रूप से ओरिजनल लेदर का उपयोग किया गया है और इसके शू लेस भी काफी मजबूत हैं। संग पार्टी करनी हो या फिर कोई फैमिली फग्शन ये ट्रेंडी शूज आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। 

हर साइज में उपलब्ध इस शूज को आप जींस टी या फिर शर्ट के साथ भी पेयर कर सकते है। इसे पहनने पर आपके पैर बहुत ही आरामदायक और हल्का फील करते है और इसके रखरखाव पर भी आपको ज्यादा मेहनत करने की भी आवश्यकता नही पड़ती है। 

इसका वजन भी मात्र 1 kg है जिसके कारण आपको शू ज्यादा हेवी नही लगता। अगर आप इस शूज को पहनने में इसके क्वालिटी और डिजाइन से संतुष्ट नहीं होते है तो आपके पास 30 दिनों के अंदर इसे वापस करने का भी विक्लप मौजूद रहता है। इस ट्रेडी शूज Amazon आपको 3 हजार से भी कम दाम में दे रहा है। इसे अभी लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Woodland Leather Sneakers GC(1)

विशेषताएं –

  1. लाइट वेटेड है जिससे आपको चलने में काफी आराम रहता है।
  2. इस प्रोडक्ट के अंतर्गत आपको 30 दिनों की सुनिश्चित वारण्टी मिल रही है।
  3. ब्रांडेड होने के साथ ही यह एक ड्युरेबल प्रोडक्ट है जो कि आपको स्मार्ट एवं स्टाइलिश लुक प्रदान करता है।
  4. देखने में यूनीक लगता है और यह एक नॉन स्लिप और शॉक प्रूफ शूज है।

निष्कर्ष –

बहुत रिसर्च करने के बाद और तमाम कंपनियों को देखने समझने के बाद हमने हमारे आज के इस Article के माध्यम से आपको Woodland Company के कुछ बेहतरीन एवं ब्रांडेड जूतों का बारे में बताया जो कि देखने में न सिर्फ स्टाइलिश और यूनिक है बल्कि आपके पैरों और बजट दोनों का बखूबी ख्याल भी रखते हैं। आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी इन जूतों की खरीदारी कर सकते हैं। 

हमारे आज के इस Article का मुख्य उद्देश्य यही है कि आप अपने लिए अच्छे और ब्रांडेड जूतों का चयन कर सके और उनके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सके‌। हमें उम्मीद है की आपको हमारा आज का ये Article बेहद पसन्द आया होगा। ऐसे ही अन्य Articles को पढ़ने हेतु जुड़े रहे हमारे साथ।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 1. Woodland Company का सबसे अच्छा शूज कौन सा है?

उत्तर – जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है ऊपर दिए गए सभी शूज Woodland Company के है इनका निर्माण ओरीजनल लेदर से निर्माण किया गया है। आप अपनी बजट के अनुसार किसी का भी चुनाव कर सकते है।

प्रश्न 2. सबसे बढ़िया जूतों की कंपनी कौन सी है?

उत्तर – आज के समय मे आपको मार्केट मे हाई क्वालिटी मैटेरियल से निर्मित 2 हजार से 3 हजार के बीच कई अच्छे और ब्रांडेड कंपनियों के जूतें देखने को मिल जाएंगे। हालांकि कुछ ब्रांडेड कंपनी कम बजट मे भी अच्छे जूते उपलब्ध करवाती है आप अपनी बजट और सुविधा के हिसाब से कोई भी खरीद सकते है।

प्रश्न 3. Woodland Company के जूतों को कैसे साफ करना चाहिए?

उत्तर – Woodland Company के जूतों के रखरखाव करने हेतु आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती है। बस आपको उन्हें नमी और तेज धूप बचाने की आवश्यकता होती है। अच्छे क्वालिटी के ब्रश और या फिर कॉटन के कपड़े से हल्के हाथो से उसे साफ करें और कोशिश करें की इस्तेमाल के बाद उसे अच्छी तरह से पैक करके ही रखें। जिससे उनकी चमक और मजबूती सालो साल बरकरार रहे।


प्रश्न4. वुडलैंड कंपनी का जूता कितने का है?

उत्तर: वुडलैंड कंपनी का जूता 1500 रूपये से शुरू होकर 4500 रुपयों तक का मिलता है। लगभग 2000-2500 रुपयों के बीच आप एक वुडलैंड का अच्छा जूता खरीद सकते हैं।

Leave a Comment